Silchar Flood News: Water Level अन्नपूर्ण घाट में 21:51 मिटर, Silchar से Kumbhirgram Road बंद

सिलचर न्यूज़: कुछ दिन से मूसलधार बारिश हो रही है जिसके वजह से अन्नपूर्ण घाट में बरका नदी की वाटर लेवल तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. सूचना से पता चला की बराक नदी की वाटर लेवल अभी अन्नपूर्ण घाट में हर घंटे में 1 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है.

Flood at Silchar, Barak

बरका नदी की डेंजर वाटर लेवल कल 18 जून शनिबार को ही पार कर दिया था. आज 20 जून, 2022 सोमवार सुबह 9 बजे से वाटर लेवल बढ़कर 21:51 mtrs तक पहुँच गया है. अन्नपूर्ण घाट में बराक नदी की वाटर लेवल बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है.

असम वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के अनुसार बराक नदी की अन्नपूर्ण घाट की डेंजर लेवल पार हो गया है. डिपार्टमेंट के हिसाब से पानी वाटर लेवल 21:51 मीटर को पार करके पानी ऊपर जा रही है. वही बराक नदी की अन्नपूर्ण घाट में पानी हर घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़ रही है.

वही दूसरी तरफ सिलचर से कुम्भीरग्राम रोड में बाढ़ की पानी से रास्ता बंद हो गया है. गोसाईपुर से कुम्भीरग्राम के बिच 3 से 5 किलोमीटर तक रास्ता पूरी तरह से बंद है जहा किसी भी तरह की वाहन नहीं जा सकता है.

Flood at Gossaipur to kumbhirgram

मूसलधार बारिश से हर तरफ पानी तेज़ी से बढ़ रही है. छोटे सी नाले से लेकर बराक नदी तक हर तरफ पानी फ़ैल रहा है. यदि आप बाहर कही यात्रा करने के लिए जा रहे है तो अपना ध्यान रखे.

सतर्क रहे और अपने परिवार का ध्यान रखे.

खास खबरें

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म