सिलचर न्यूज़: कुछ दिन से मूसलधार बारिश हो रही है जिसके वजह से अन्नपूर्ण घाट में बरका नदी की वाटर लेवल तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. सूचना से पता चला की बराक नदी की वाटर लेवल अभी अन्नपूर्ण घाट में हर घंटे में 1 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है.
बरका नदी की डेंजर वाटर लेवल कल 18 जून शनिबार को ही पार कर दिया था. आज 20 जून, 2022 सोमवार सुबह 9 बजे से वाटर लेवल बढ़कर 21:51 mtrs तक पहुँच गया है. अन्नपूर्ण घाट में बराक नदी की वाटर लेवल बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है.
असम वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के अनुसार बराक नदी की अन्नपूर्ण घाट की डेंजर लेवल पार हो गया है. डिपार्टमेंट के हिसाब से पानी वाटर लेवल 21:51 मीटर को पार करके पानी ऊपर जा रही है. वही बराक नदी की अन्नपूर्ण घाट में पानी हर घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़ रही है.
वही दूसरी तरफ सिलचर से कुम्भीरग्राम रोड में बाढ़ की पानी से रास्ता बंद हो गया है. गोसाईपुर से कुम्भीरग्राम के बिच 3 से 5 किलोमीटर तक रास्ता पूरी तरह से बंद है जहा किसी भी तरह की वाहन नहीं जा सकता है.
मूसलधार बारिश से हर तरफ पानी तेज़ी से बढ़ रही है. छोटे सी नाले से लेकर बराक नदी तक हर तरफ पानी फ़ैल रहा है. यदि आप बाहर कही यात्रा करने के लिए जा रहे है तो अपना ध्यान रखे.
सतर्क रहे और अपने परिवार का ध्यान रखे.
खास खबरें