Silchar Flood News: शनिवार 25 जून 2022, आज सुबह के 3 बजे से सिलचर अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर लगातार कम हो रहा है. सुबह 3 बजने के पहले अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर 21.45 cm में स्थीर था. लेकिन 3 बजे से यह जलस्थर हर घंटे कम होता जा रहा है.
सुबह के 3 बजे से 8 बजे तक अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर लगभग 10 cm यानि 21.36 cm कम हुआ है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की पानी अभी से ओर भी कम होता जायेगा.
लेकिन सिलचर के कई इलाको में अभी भी पानी वेसा ही है. श्यामचरण आश्रम रोड, पब्लिक स्कूल रोड, चंडीचरण रोड आदि सिलचर शहर के इलाको के पानी का बहाव अभी भी वेसा ही है. इन इलाकों में पानी का बहाव तेज होने के कारण बचाव या भोजन के लिए जरूरी सामग्री पहुंचाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
ऐसे में सिलचर के बाढ़ से प्रभावीत लोगो के पास पीने की पानी तक का अभाव देखा जा रहा है, लोगो के घर में गैस, रासन आदि ख़तम हो गए है और कई घरो में तो लोग भूक से परेशान भी है.
चानमारी रोड में मिला एक शव:
इसी स्थती में सिलचर शहर के चानमारी रोड में rescue worker को पानी के ऊपर बहते हुए एक शव मिला. वह सव अधेड़ (Middle-aged) एक पुरुष का है. हमारे जानकारी के हिसाब से अभी तक सव की पहचान नहीं हो पायी है और यह भी नहीं पता चल पाया है की कैसे उस व्यक्ति का मृतु हुई है.
फॉलो करे हमे सोशल मीडिया में और पाए नवीनतम ख़ास खबरें. ज्वाइन करे हमारी ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को और रहे Silchar24 के साथ अपडेट.
अन्य खबरे पढ़े :
- Assam News: असम राइफल्स ने 1 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की, जाने कैसे
- Assam Rifles ने Srikona Garrison में स्वैच्छिक रक्तदान (BLOOD DONATION) शिविर का आयोजन किया
- सिलचर समाचार: 20 जून सोमवार को सिलचर फाटक बाजार की दुकान में लगी आग, जानिए पूरा मामला
- Barak Valley Update: असम में भयानक फ्लड और सिलचर से शिलोंग जाने के रास्ते में भूमिस्खलं से बंद हो गया रास्ता..
- प्रेस कॉन्फ्रेंस: डीसी कछार कीर्ति जल्ली, नागरिक घबराएं नहीं – सिलचर समाचार
- Silchar Greenfield Airport, Dolu में बन रहा है सिलचर का नया Airport