Silchar Flood News: बराक नदी का जल स्तर कम हो रहा है और चानमारी रोड में मिला एक शव

Silchar Flood News: शनिवार 25 जून 2022, आज सुबह के 3 बजे से सिलचर अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर लगातार कम हो रहा है. सुबह 3 बजने के पहले अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर 21.45 cm में स्थीर था. लेकिन 3 बजे से यह जलस्थर हर घंटे कम होता जा रहा है.

सुबह के 3 बजे से 8 बजे तक अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर लगभग 10 cm यानि 21.36 cm कम हुआ है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की पानी अभी से ओर भी कम होता जायेगा.

Silchar Flood News Annapurna Ghat
Silchar Flood News Annapurna Ghat

लेकिन सिलचर के कई इलाको में अभी भी पानी वेसा ही है. श्यामचरण आश्रम रोड, पब्लिक स्कूल रोड, चंडीचरण रोड आदि सिलचर शहर के इलाको के पानी का बहाव अभी भी वेसा ही है. इन इलाकों में पानी का बहाव तेज होने के कारण बचाव या भोजन के लिए जरूरी सामग्री पहुंचाना बेहद मुश्किल हो रहा है.

ऐसे में सिलचर के बाढ़ से प्रभावीत लोगो के पास पीने की पानी तक का अभाव देखा जा रहा है, लोगो के घर में गैस, रासन आदि ख़तम हो गए है और कई घरो में तो लोग भूक से परेशान भी है.

चानमारी रोड में मिला एक शव:

इसी स्थती में सिलचर शहर के चानमारी रोड में rescue worker को पानी के ऊपर बहते हुए एक शव मिला. वह सव अधेड़ (Middle-aged) एक पुरुष का है. हमारे जानकारी के हिसाब से अभी तक सव की पहचान नहीं हो पायी है और यह भी नहीं पता चल पाया है की कैसे उस व्यक्ति का मृतु हुई है.

फॉलो करे हमे सोशल मीडिया में और पाए नवीनतम ख़ास खबरें. ज्वाइन करे हमारी ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को और रहे Silchar24 के साथ अपडेट.

अन्य खबरे पढ़े :

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म