Silchar News: आज सोमवार 27 जून 2022 को सुबह असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने अपना रिजल्ट घोषित (declared) किया है. जिसमे बराक वेली के दो छात्र ने टॉप किया है.
2020 में Arts stream के 78.28% छात्र ने परीक्षा पास की थी. वही इस बार 83% छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे है.
इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में 2020 में 88.18% छात्र ने परीक्षा पास किया था. लेकिन इस बार यह संख्या लगभग 1% घाट कर 87.27% हो गया है और इस बार 87.27% छात्र ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है.
दुसरीवोर, आज बराक वेली के लोगो के लिए बहुत ही गर्व करने वाला दिन है. क्युकी आज बराक घाटी के दो छात्र, जिसमे से एक विवेकानंद Sr. SEC स्कूल के सागर अग्रवाल है, जिसने 482/500 के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
दूसरा रामानुज गुप्ता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दैविक देव है जिसने 478/500 अंक से आर्ट्स स्ट्रीम में छठा स्थान हासिल किया है.
फॉलो करे हमे सोशल मीडिया में और पाए नवीनतम ख़ास खबरें. ज्वाइन करे हमारी ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को और रहे Silchar24 के साथ अपडेट.
अन्य खबरे पढ़े –
- Silchar News: एक बूढ़ा व्यक्ति सिलचर में बाढ़ के पानी में डूबा मिला है
- Silchar Flood News: बराक नदी का जल स्तर कम हो रहा है और चानमारी रोड में मिला एक शव
- Assam News: असम राइफल्स ने 1 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की, जाने कैसे
- Assam Rifles ने Srikona Garrison में स्वैच्छिक रक्तदान (BLOOD DONATION) शिविर का आयोजन किया
- सिलचर समाचार: 20 जून सोमवार को सिलचर फाटक बाजार की दुकान में लगी आग, जानिए पूरा मामला
- Barak Valley Update: असम में भयानक फ्लड और सिलचर से शिलोंग जाने के रास्ते में भूमिस्खलं से बंद हो गया रास्ता..