Silchar News: बराकवेली के 2 छात्र HS के मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर, जाने इनके बारे में

Silchar News: आज सोमवार 27 जून 2022 को सुबह असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने अपना रिजल्ट घोषित (declared) किया है. जिसमे बराक वेली के दो छात्र ने टॉप किया है.

2020 में Arts stream के 78.28% छात्र ने परीक्षा पास की थी. वही इस बार 83% छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे है.

Silchar News: 2 students of barakvalley top the HS merit list, know about them
Silchar News: 2 students of barakvalley top the HS merit list

इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में 2020 में 88.18% छात्र ने परीक्षा पास किया था. लेकिन इस बार यह संख्या लगभग 1% घाट कर 87.27% हो गया है और इस बार 87.27% छात्र ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है.

दुसरीवोर, आज बराक वेली के लोगो के लिए बहुत ही गर्व करने वाला दिन है. क्युकी आज बराक घाटी के दो छात्र, जिसमे से एक विवेकानंद Sr. SEC स्कूल के सागर अग्रवाल है, जिसने 482/500 के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.

दूसरा रामानुज गुप्ता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दैविक देव है जिसने 478/500 अंक से आर्ट्स स्ट्रीम में छठा स्थान हासिल किया है.

फॉलो करे हमे सोशल मीडिया में और पाए नवीनतम ख़ास खबरें. ज्वाइन करे हमारी ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को और रहे Silchar24 के साथ अपडेट.

अन्य खबरे पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म