Silchar Update: कछार जिला के डीसी कीर्ती जल्ली ने बाढ़ को लेकर पब्लिक से किया अपील - सुने विडियो में

DC Cachar News: कछार जिला के डीसी कीर्ती जल्ली ने लोगो से अपील किया है की इस बाढ़ स्थिथि में घबराए ना. एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ और अन्य टीम के साथ वे बाढ़ में फसे लोगो की मदद के लिए तैयार है.

वही उन्होंने इस बात को भी साफ़ साफ़ बताया है की अपने नजदीकी उचे इलाको में या रिलीफ कैंप में जाकर रुके क्युकी बाढ़ की पानी तेज़ी से बढ़ रही है. एक दुसरे की मदद करे और लोगो की रिलीफ के लिए आप निचे दिए गए जानकारी से संपर्क कर सकते है.

  • Toll Free- 1077
  • Phone No:03842-239249/234005
  • Mobile No:94016-24141
  • Email-id: ddma-cachar@assam.gov.in

डीसी की अपनी जुबानी से इस विडियो में सुने की उन्होंने पब्लिक से किस तरह और क्या आवेदन कर रहे है.

पिछले कुछ दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है. जिसके वजह से असम राज्य के कई सारे इलाको में बाढ़ आई है. वही सिलचर के अन्नपूर्ण घाट में बराक नदी की खतरनाक वाटर लेवल कब का पार हो गया है जिससे कई सारे इलाको में बाढ़ की पानी से सड़के, घर, बाजार डूब गया है.

सिलचर24 न्यूज़ अपडेट के लिए हमारी इन्स्टाग्राम पेज को फॉलो करे. ज्वाइन करे ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल को.

ख़ास खबरें:

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म