Silchar News: खबर के अनुसार धोलाई के रहने वाली एक महिला जिसका नाम माया नुनिया और उनकी उम्र 30 साल बताया जा रहा है, उन्होंने अपने 3 साल के बच्चे को पहले बिष पिलाकर और उसके बाद खुद भी बिष पीकर आत्महत्या कर ली.
यह घटना धोलाई पुलिश थाने के तहत गुरुदयालपुर नाम के गाँव में शुक्रवार रात की है. शुक्रवार के रात 9 बजे माया नुनिया ने आखरी साँस ली थी उसके पहले उनका लड़का जिसका नाम मुन्ना नुनिया है वह दम तोड़ चूका था.
शुक्रवार की शाम 6 बजे माँ माया नुनिया और बेटा मुन्ना नुनिया को बिष पिए हुए अवस्था में एक ऑटो ड्राईवर ने स्थानीय हॉस्पिटल में ले गया. वहां के डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को खबर कर दिया.
पोलिस हॉस्पिटल में पहुँचके माया नुनिया की बाते रिकॉर्ड की. उस बीच माया नुनिया के पहचान होने के बाद ही गुरुदयालपुर के उनके परिवार से संपर्क किया गया. उसके बाद परिवार के लोगो के साथ माया नुनिया और उनके बेटा मुन्ना नुनिया को सिलचर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया.
सिलचर मेडिकल कॉलेज में पहुचते ही मेडिकल के डॉक्टर ने बेटा मुन्ना नुनिया को मृत घोषित कर दिया. और माँ माया नुनिया की इलाज शुरू कर दिया गया. लेकिन माँ को बचाया न जा सका, अंत में करीब रात 9:30 बजे उनकी भी मृत्यु हो गयी.
लेकिन एक माँ ने क्यों अपने बच्चे के साथ बिष पीकर आत्महत्या की यह अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है.
माया नुनिया की मरने के बाद उनके गांव के पोड़ोसी से पूछताछ के बाद पता चला की 5 साल पहले माया नुनिया की राजस्थान में एक लड़के के साथ शादी हुई थी. लेकिन 2 साल की शादीशुदा जीवन के बाद वे दोनों बिछड़ गए.
उसके बाद ही माया नुनिया राजस्थान से अपने घर गुरुदयालपुर गावं वापस आ गई और अपने बड़े भाई के साथ रहने लगी थी. लेकिन पिछले 3 से 4 महीने पहले उनके ही गावं के राजन नुनिया के बेटे सूरज नुनिया के साथ संग्सारीक जीवन बिताने के लिए घर से अपने बच्चे के साथ भाग गई.
उस दिन के बाद से वे लोग कहाँ रहते थे ये बात उनके भाई के परिवार को पता नहीं था. अंत में जब माया नुनिया और उनके बच्चे को स्थानीय हॉस्पिटल में रखा गया था और उस वक्त Police के संपर्क करने से परिवार को माया के बारे में पता चला.
अन्य खबरे