खराब सड़क को लेकर जिंदाबाद के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Silchar News: जब भी आपने धरने या प्रदर्शन के बारे में सुना या देखा है, उन सभी में मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं, लेकिन अपने गांव तक सड़क की बदहाली को देखकर ग्रामीणों ने जिंदाबाद के नारे के साथ प्रदर्शन किया.

यह प्रदर्शन करीमगंज के चोरगोला नायरग्राम गांव के लोगों ने अपने गांव के खराब रास्ते को लेकर किया है. उनके गांव में 200 से ज्यादा परिवार रहते हैं। लेकिन उनके गांव का रास्ता देखकर आप दंग रह जाएंगे। ग्रामीणों ने रास्ते में धान के पौधे रोपकर हाथों में प्लेकार्ड लेकर जिंदाबाद के नारे लगा कर इस प्रदर्शन की शुरुआत की है.

खराब सड़क को लेकर जिंदाबाद के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
खराब सड़क को लेकर जिंदाबाद के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी करीमगंज की संसद कृपानाथ मल्ला के जिंदाबाद और बदरपुर के विधायक अब्दुल अजीज जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में गांव के करीब 200 लोग मौजूद थे, जिसमें छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे.

इस चोरगोला नायरग्राम गांव की सड़क से करीब 400 से 500 लोग गुजरते हैं. उनका कहना है कि गांव चोरगोला नायरग्राम से गुड़मूड़ा अस्पताल तक जाने वाली इस सड़क की हालत पिछले कई सालों से बेहद खराब है.

उनके गांव का यह बुरा हाल सरकार बदलने के बाद भी नहीं बदल सका. साथ ही उनका यह भी कहना है कि इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय विधायक और संसद से गुहार लगाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई.

अंत में उन्हें शुक्रवार को 200 से अधिक लोगों के साथ यह प्रदर्शन करना पड़ा और उनका कहना है कि चुनाव के समय ही राज नेता यहां वोट मांगने आते हैं, वोट मिलने के बाद जब जीत जाते हैं तो गांव चोरगोला नायरग्राम को भूल जाते हैं.

प्रदर्शनकारियों ने विरोध करते हुए यह भी कहा कि इस भाजपा सरकार के समय में भाजपा की संसद के क्षेत्र में इससे अधिक और क्या प्रगति हो सकती है। अंत में वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से अपील करते हैं कि वह इस गांव की सड़क को ठीक कर दें।

अन्य खबरे पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म