Silchar News: खबर के अनुसार सदर घाट के पुराना ब्रिज से मरने के लिए कूदी गई एक युवती. घटना शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है.
पता चला है की सिलचर मालूग्राम की रहने वाली 26 वर्षीय दास युवती ने सदरघाट पुराने पुल से छलांग लगा दी. जब युवती ने पुल से निचे छलांग लगाईं तो स्थानीय लोगो ने देख लिया.
![A girl jumped down from Silchar Sadarghat bridge, know the whole incident](https://silchar24.in/wp-content/uploads/2022/07/A-girl-jumped-down-from-Silchar-Sadarghat-bridge-know-the-whole-incident.jpg)
कूदने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और सिलचर सिविल अस्पताल ले गए और वहां से डॉक्टरों ने उसे सिलचर मेडिकल में 108 के मदद से शिफ्ट कर दिया. फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अन्य खबरे पढ़े –
Tags
सिलचर न्यूज़