द्वारबन्द, हैलाकांदी निर्माण सड़क की बेहाल अवस्था, गाढ़ी भी नहीं जा पा रही है

Silchar News: द्वारबन्द, हैलाकांदी निर्माण सड़क पर बागबहार उद्यान के सामने का हिस्सा वाहनों और लोगों के लिए दुर्गम हो गया है।

इस महत्वपूर्ण सड़क पर आए दिन कई वाहन फंस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। यही स्थिति बोड़जालेंगा खंड में भी है।

dwarbond, hailakandi nirmaan sadak kee jarjar haalat

हालांकि राज्य के कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लबैद्य के विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन मंत्री की चुप्पी से लोगों के मन में तीखी प्रतिक्रिया हुई है.

रोजाना कई गंभीर अवस्था वाले मरीजों को इसी रास्ते से मेडिकल कॉलेज लाना पड़ता है। नतीजतन, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी की धोयाराबंद क्षेत्रीय समिति इस बेहाल सड़क की मरम्मत की मांग कर रही है।

समिति सचिव माधव घोष, परितोष भट्टाचार्य, गौरीश देव व अन्य ने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए दल ने संबंधित विभाग के कार्यपालक वास्तुकार से सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की.

अन्य खबरे :

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म