दो महीने में यह तीसरी बार है जब बराक नदी का जलस्तर Danger Level को पार कर गया है

Silchar News: दो महीने में यह तीसरी बार है जब बराक नदी का जलस्थर अपने खतरे के शीमा को पार कर चूका है. आपके जानकारी के लिए बता दे की सिलचर अन्नपूर्णा घाट का खतरे की शीमा 19.83 cm है. 3 जुलाई रविवार रात 9 बजे सिलचर अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर अपने खतरे के शीमा को पार कर चूका था.

पिछले कुछ दिन से बराक नदी का जलस्थर कम हो रहा था. लेकिन शनिवार को ज्यादा वर्षा होने के कारण रवीवार के सुबह से फिर जलस्थर बढ़ने लगा. रवीवार के सुबह पानी 4, 5 और 6 cm करके हर घंटे बढ़ता चला जा रहा था.

do maheene mein teesaree baar baraak nadee ka jalastar khatare ke nishaan ko paar kar gaya
Do maheene mein teesaree baar baraak nadee ka jalastar khatare ke nishaan ko paar kar gaya

इसके साथ ही शाम को जलस्थर 1 से 2 cm बढ़ रहा था. तब भी पानी अपने खतरे के शीमा को पार कर गया. आज सोमवार 4 जुलाई को सुबह 6 बजे सिलचर अन्नपूर्णा घाट का पानी 19.98 cm हो गया था. जो अभी सुबह 11 बजे बढ़के 20.07 cm हो गया है.

जिस तेजी से बरक नदी का पानी बढ़ रहा है, इससे सिलचर शहर में फिर से बाढ़ के स्थीती की संभावना देखी जा रही है.

https://www.instagram.com/p/CflFEMlNrAo/?utm_source=ig_web_copy_link

अन्य खबरे

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म