Silchar News: दो महीने में यह तीसरी बार है जब बराक नदी का जलस्थर अपने खतरे के शीमा को पार कर चूका है. आपके जानकारी के लिए बता दे की सिलचर अन्नपूर्णा घाट का खतरे की शीमा 19.83 cm है. 3 जुलाई रविवार रात 9 बजे सिलचर अन्नपूर्णा घाट का जलस्थर अपने खतरे के शीमा को पार कर चूका था.
पिछले कुछ दिन से बराक नदी का जलस्थर कम हो रहा था. लेकिन शनिवार को ज्यादा वर्षा होने के कारण रवीवार के सुबह से फिर जलस्थर बढ़ने लगा. रवीवार के सुबह पानी 4, 5 और 6 cm करके हर घंटे बढ़ता चला जा रहा था.
इसके साथ ही शाम को जलस्थर 1 से 2 cm बढ़ रहा था. तब भी पानी अपने खतरे के शीमा को पार कर गया. आज सोमवार 4 जुलाई को सुबह 6 बजे सिलचर अन्नपूर्णा घाट का पानी 19.98 cm हो गया था. जो अभी सुबह 11 बजे बढ़के 20.07 cm हो गया है.
जिस तेजी से बरक नदी का पानी बढ़ रहा है, इससे सिलचर शहर में फिर से बाढ़ के स्थीती की संभावना देखी जा रही है.
अन्य खबरे
- असम के सिलचर में श्रीकोना बटालियन का बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन जारी
- खराब सड़क को लेकर जिंदाबाद के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- Manipur Landslide: चार प्रादेशिक सेना के जवानों को बचाया गया और कई घायल है
- बिजली लाइन गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल, जानिए कैसे..
- Assam News: Regional Meteorological Centre ने अगले 3 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की
- असम शिक्षा मंत्री: 1st Division प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को नहीं दी जाएगी Scooty, जानिए क्यों
- Silchar News: बराकवेली के 2 छात्र HS के मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर, जाने इनके बारे में