Iskcon Temple Silchar कैसा है और यह कहाँ स्थित है?

Silchar Iskcon Temple: इस्कॉन मंदिर सिलचर के प्रशीद्ध मंदिरो में से एक हें. यह मंदिर इंटरनेशनल साइंस ऑफ़ कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) का एक मंदिर है. अगर उपको इस्कॉन मंदिर के बारे में नहीं पता तो चलिए आपको इस पोस्ट के द्वारा Iskcon Temple Silchar की पूरी जानकारी देते है.

Iskcon Temple Silchar

Iskcon मंदिर एक कृष्ण भगवन का मंदिर है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यह Iskcon का पूरा नाम International Society for Krishna Consciousness है. जो की सिलचर शहर के अंबिका पट्टी रोड में स्तिथ हें. ये मंदिर कई केंद्रों में से एक हें जिसे 1966 में इस्कॉन के स्थापना के बाद स्थापित किया गया था.

सिलचर के यह इस्कॉन मंदिर में कृष्ण और राधा की मूर्तियों के साथ गौड़ीय वैष्णव (चैतन्य महाप्रभु) की मूर्तियाँ हैं. यह मंदिर बहुत ही सुन्दर है. लोग इस मंदीर को देखने के लिए और यहाँ श्री कृष्ण भगवान की पूजा करने के लिए आते है.

Iskcon Temple Silchar
Iskcon Temple Silchar

यह मंदिर करीब 50 फिट के उचाई पर स्थित है जहाँ से आसपास के बहुत ही सुन्दर नजारा दिखाई देता है और यह अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।

इस मंदिर में हर साल जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. जब जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा होती है तब आप इस मंदिर में लोगो की बहुत ही ज्यादा भीड़ देख सकते है. जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा के वक्त इस मंदीर में आने वाले लोगो को पवित्र प्रसाद परोसा जाता है.

इसके साथ ही Silchar Iskcon Temple में भक्तों के लिए प्रतिदिन परोसा जाने वाला स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन इस मंदिर में आने वाले पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण है। लोग इस मंदिर में मिलने वाले रोज के स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन का लुफ्त उठाने के लिए आते रहते है.

इस्कॉन एकेश्वरवादी परंपराओं से संबंधित है जो भगवद गीता पर आधारित दर्शन की वकालत करता है। इस्कॉन में भक्त भगवान के साथ एकजुट होने के लिए भक्ति योग परंपरा का पालन करते हैं।

Iskcon Temple Silchar के परीषर के अन्दर आपको बहुत सारे छोटे छोटे दुकान देखने को मिलते है, जहाँ से आप इस मंदीर से जुड़ी बहुत से स्मृतियाँ अपने परिवार या चाहनेवालो के लिए खरीद के ले जा सकते है. यह मंदीर संगीत और नृत्य से भरे समारोहों के साथ आगंतुकों को आकर्षित करते हैं।

हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े –

Iskcon Temple Silchar Opening Time

इस्कॉन मंदिर पूरे साल भर खुला रहता हें. लेकिन यदी आप इस मन्दिर में जाने का मन बना रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की यह Iskcon Temple में सुबह 4:15 से दोपहर 1:30 बजे और साम 5 बजे से साम 8 बजे तक आप दर्शन के लिए जा सकते है. उसके बाद यह मंदीर बंद हो जाता है और अगले दिन फिर सुबह 4:15 खुलता है.

Iskcon Temple Silchar Address

अब यदी बात करे Iskcon Temple Silchar Address की तो इस्कॉन मंदिर Iskcon Mandir Road, Ambikapatti, Tarapur, Silchar, Assam में स्थित है और यहाँ का पिन कोड 788004 है.

FAQs

इस्कॉन मंदिर सिलचर कहाँ पर स्थित है?

इस्कॉन मंदिर सिलचर Iskcon Mandir Road, Ambikapatti, Tarapur, Silchar, Assam में स्थित है.

इस्कॉन मंदिर सिलचर कब खुला रहता है?

इस्कॉन मंदिर सिलचर पुरे साल भर खुला रहता है, लेकिन दिन में यह मंदिर सिर्फ सुबह 4:15 से दोपहर 1:30 बजे और साम 5 बजे से साम 8 बजे तक खुला रहता है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Iskcon Temple Silchar की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म