News Update: अंडमान द्वीप में 24 घंटे में 24 बार देखा गया भूकंप, इससे लोग है दहशत में

News Update: सोमवार से अंडमान मे एक के बाद एक भूकंप देखने को मिला। जिसमे से कुछ बहुत ही तिब्रो भी था। 24 घंटे मे 24 बार भूकंप से काप उठा है पूरा अंडमान निकोबार.

खबर के अनुसार यह पता चला है कि अंडमान निकोबार और उसके नजदीकी इलाकों में सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह 8:17 तक एक के बाद एक भूकंप होता गया है.

andamaan dveep mein 24 ghante mein 24 baar bhookamp

इस बीच सबसे बड़ी जो भूकंप हुआ वह रिक्टर स्केल में 5 आया. दिल्ली के सेंटर फॉर सिसमलजिर के तरफ से बताया गया कि मंगलवार की सुबह को यह भूकंप हुआ है।

लेकिन इतने खतरनाक भूकंप के बावजूद अभी तक इस द्वीप में कोई भी Casualties यानी जानहानी की खबर नहीं मिली है।

अन्य खबरे

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म