Sarbajanin Shiv Mandir Silchar के बारे में जाने पुरी जानकारी

Sarbajanin Shiv Mandir Silchar: यह मंदिर सिलचर शहर का बहुत ही खुबसूरत मंदिरों मे से एक है और यह सिलचर के घुंगुर, असम, भारत में स्थित है.

सरबजनिन शिव मंदिर को मन की शांति के लिए एक महान स्थान माना जाता है. इसके साथ ही यह कहा जाता है की इस मंदिर मे पूरे श्रद्धा से जों भी लोग कुछ माँगते है तो उनकी मनोकामना पूरी जरुर होती है.  

यदि आपको Sarbajanin Shiv Mandir के बारे मे नहीं पता है तो आप सही जगाह पर है. क्युकी आज हम हमारे इस पोस्ट मे Sarbajanin Shiv Mandir के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है.

Sarbajanin Shiv Mandir Silchar
Sarbajanin Shiv Mandir Silchar

इस लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. तो आईए देर ना करते हुए जानते है Sarbajanin Shiv Mandir Silchar के बारे मे पूरी जानकारी.

Sarbajanin Shiv Mandir Silchar

Sarbajanin Shiv Mandir Silchar बहुत ही लोकप्रियो मंदिर है. इस मंदिर मे शिव और देवी काली की मूर्तियां स्थापित हैं. यह गली के किसी भी कोने से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. जिस कारण यह मंदिर बहुत ही खुबसूरत है.

यह मंदिर प्राचीन काल से प्रशिद्ध मानाजाता है. इसके साथ ही इस मंदिर मे हर साल बहुत सारे त्यौहार मनाया जाता है. उन सभी त्यौहारो के वक्त भारी मात्राओं मे श्रधालू और भक्त मंदिर मे पूजा अर्चना करते है.

इस मंदिर को काफी शाफ सुथरा तरीको से रखा जाता है. इस मंदिर मे विवाह भी होते है. साल मे जब भी विवाह के लग्न होती है. तब यहाँ पर आसपास के बहुत से नए जोड़े विवाह के लिए आते है. 

यह मंदिर silchar के सबसे पबित्र मंदिरों मे से एक है. यदि आप चाहे तो आपने परिबार या प्रियोजनो के साथ Sarbajanin Shiv Mandir में जाकर दर्सन कर सकते है. 

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Sarbajanin Shiv Mandir Silchar Opening Time

वैसे तो Sarbajanin Shiv Mandir पुरे साल भर खुला रहता है. लेकिन पूरे दिन मे यह मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. 

आप यदि चाहे तो सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बिच इस मंदिर मै बागवान शिव का दर्शन कर सकते है. इसके साथ ही इसी बिच आप विवाह की पंजीकरण भी कर सकते है. विवाह के वक़त यह मंदिर रात को जबतक लग्न रहता है तब तक खुला रहता है.

Sarbajanin Shiv Mandir Silchar Address

Sarbajanin Shiv Mandir सिलचर सहर के masimpur नमाक स्थान पर स्थित है. इसके साथ ही यहाँ का पूरा पता Das Road, Ghungoor Silchar, Assam है और यहाँ का पिन कोड 788118 है.

FAQs

सर्बजनिन शिव मंदिर सिलचर मे कहाँ पर स्थित है?

सर्बजनिन शिव मंदिर सिलचर शहर के अन्दर Das Road, घुंगुर नमाक स्थान पर स्थित है.

सर्बजनिन शिव मंदिर दिन मे कब खुला रहता है ?

सर्बजनिन शिव मंदिर दिन मे सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.

मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट Sarbajanin Shiv Mandir Silchar की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से फ़ायदा हो सके. 

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म