Silchar Annapurna Temple: देवी अन्नपूर्ण का मंदिर कछार के सबसे पुराने और सबसे पबित्र मंदिरों में से एक हें. क्या आप जानते हें इस मंदिर के बारे में अगर नहीं, तो हमने हमारे इस पोस्ट में Silchar Annapurna Temple और Silchar Annapurna Ghat के बारे में पुरी जानकारी दी है.
जिससे आप इन दोनों जगह के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे. तो आइए अब देर न करते हुए जानते है Silchar Annapurna Temple के बारे में पुरी जानकारी.
Silchar Annapurna Temple
देवी अन्नपूर्ण का मंदिर कछार के सबसे पुराने मंदिरों में से एक हें. यह मदिर माँ अन्नपूर्ण के होने के कारण इस मंदिर का नाम अन्नपूर्ण मंदिर रखा गया. अन्नपूर्ण मंदिर आज से करीब 86 साल पहले बनाया गया था.
अन्नपूर्ण मंदिर को जिन्होने बनया था उनका नाम बीसन लाला जी हें. यह मंदिर बराक नदी के किनारे स्तिथ हें. इसके साथ ही इस मंदिर को महा अक्षय तृतीया के दिन में बनाया गया था.
यहाँ पर हर साल बहुत ही धूम धाम से माँ अन्नपूर्ण देवी की पूजा की जाती है. पूजा के वक्त इस मंदीर में बहुत ही ज्यादा भक्तो का भीड़ रहता है. लोग पूजा के समय बहुत ही दूर दूर से माँ अन्नपूर्ण देवी की पूजा को देखने के लिए आते है.
अन्नपूर्ण मंदिर बहत ही अद्भुत हें और साथ ही 86 साल पुराना होने के बावोजुद ये मंदिर अभी भी खड़ा हें. यह अन्नपूर्ण मंदिर बराक नदी के पास बहुत ही अच्छी एक भक्ति स्थल हें. यहाँ पर पुरे बराकवेली से लोग अपने परिवार के साथ आते है माँ अन्नपूर्ण की पूजा करने के लिए.
बहुत ही अच्छे दिखने वाली मंदिर और इनके आस पास की ठंडी जगह इस मंदिर को साधना के लिए बहत सही जगह बनाती है. यहाँ पर आप अपने मन को शांत करने के लिए भी जा सकते है. इसके साथ ही ये मंदिर नदी तीर्थ घाट के रूप में बहत ही अच्छी जगह मानी जाती है.
Silchar Annapurna Temple Address
अब यदी बात करे सिलचर के अन्दर स्थीत इस अन्नपूर्ण मन्दिर की पता यानी Address की तो अन्नपूर्ण मंदिर सिलचर के तारापुर में स्तिथ हें और यहाँ का pin code 788003 हें. जिससे आप इस जगह में आसानी से पहुँच सकते है.
यदी आपको माँ अन्नपूर्ण के इस मंदीर तक पहुँचने में रास्ते को लेकर प्रॉब्लम हो रही है, तब आप Google Map का सहारा ले सकते है. Google Map के जरिये आप आसानी से इस मंदिर तक पहुँच सकते है.
Silchar Annapurna Ghat
सिलचर के अन्नपूर्णा घाट बराक नदी के किनारे अन्नपूर्ण मदीर के पास में स्थित है. यह घाट बराक नदी के किनारे पर बनाया गया है. जहाँ से आप नदी में उतर सकते है. इसके साथ ही असम के दूसरा बढ़ा शहर सिलचर में नदी के किनारे बैठ के वक्त बिताने के लिए यह एक जगह है जो बहुत ही मशहूर है.
लोग इस अन्नपूर्णा घाट के किनारे बैठ के बराक नदी का सुन्दर नजारा देखते है और अपने मन को इस सुन्दर जगह में बैठ के शांत करते है. लोग अपनी थकान को दूर करने और अपने अन्दर एक नई उर्जा भरने के लिए भी इस Silchar Annapurna Ghat में आते है.
आप इस Silchar Annapurna Ghat में हात पैर धो के उसके पास में ही स्थित माँ अन्नपूर्णा के मंदिर में भी जा सकते है. यदी आप चाहे तो अपने दोस्तों के साथ मजे करने और कुछ वक्त बिताने के लिए भी अन्नपूर्णा घाट में जा सकते है.
FAQs
सिलचर अन्नपूर्णा मंदिर कहाँ स्थित है?
सिलचर अन्नपूर्णा मंदिर सिलचर के तारापुर में स्थित है.
सिलचर अन्नपूर्णा मंदिर कितना पुराना है?
सिलचर अन्नपूर्णा मंदिर 86 साल पुराना है.
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Silchar Annapurna Temple और Silchar Annapurna Ghat की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े –