Silchar Gandhibagh Park के बारे में पुरी जानकारी

Silchar Gandhibagh Park: क्या आप जानते हो गांधी पार्क के बारे में. अगर आप नहीं जानते हो तो आपको हमारे इस पोस्ट के द्वारा Silchar Gandhibagh Park के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी. इस लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. तो चलिए गांधी पार्क के बारे में जानते है.

Silchar Gandhibagh Park के बारे में कुछ खास बाते

गांधी पार्क एक बहत ही पुराना और सिलचर का सुन्दर पार्क मे से एक है. अभी इस पार्क को AMRUT के तहत modern amusement park बना दिया गया है. यह गांधी पार्क रोड सिलचर तारापुर रोड पर स्थित है। जो सिलचर शहर के मध्य में स्थित है।

गांधी पार्क का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है. यह सिलचर का प्रसिद्ध पार्क में से एक है. इस पार्क में आप शहीद मीनार भी देख सकते है जो इस पार्क के एक कोने में स्थित है.

Silchar Gandhibagh Park
Silchar Gandhibagh Park

यह शहीद मीनार ग्यारह शहीदों का स्मारक है. जिनकी मृत्यु 19 मई 1962 में असम के अधिकारयो से अपनी बंगला भाषा की सुरक्षा के लिए लड़ाई करते हुए हुई थी.

पार्क की सुन्दरता बढ़ाने के लिए रंग बदलने वाले फव्वारे और मजेदार तत्व लगाए गए हैं, जिससे इस पार्क की सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है.

गांधी पार्क एक प्यारा और बिशाल पार्क है जो बढ़ता शहर के बिच अपनी महत्वपुर्ण हरयाली के लिए जाना जाता है. गांधी पार्क का मुख्य आकर्षण टॉय ट्रेन है।

पार्क में आने वाले बच्चो के लिए ट्रेन के सवारी सबसे रोमांचकारी अनुभव होता है। यह पार्क परिबार के लिए अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है.

इस पार्क का एक और खास बात यह है की यह पार्क को बहुत ही साफ़ सुथरे रूप से रखा जाता है. इस Silchar Gandhi Park के कर्मचारी साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखते है.

गांधी पार्क में छोटे मोटे खाने की दुकान है जहाँ से आप हलके फुल्के खाने के समान खरीद सकते है और इनके अलावा गांधी पार्क में आपको वाशरूम के भी सुभीधा मिल जाती है, जो की बहुत ही अच्छी चीज है.

Silchar Gandhi Park की एक सबसे खास बात यह भी है की आपको इस पार्क में गाढ़ी पार्क करने के भी अच्छी खासी जगह मिल जाती है.

Silchar Gandhibagh Park में घुमने जाने का सही समय कौन सा है?

सप्ताह के लगभग सभी दिनों में गांधी पार्क में बहत ही भीड़ रहता है. गांधी पार्क में अक्षर कई छोटे कार्यक्रम आयोजन होते रहते है.

आम दिनों में यहाँ लोग अपने परिवार के साथ 1-2 घंटा बिताते है. इस पार्क में जाने के लिए सबसे अच्छा वक़्त शाम के 3 से 5 के बजे की बिच में होता है. यह टाइम पार्क में अपने कुछ सुकून के पल बिताने के लिए सबसे अच्छा होता है.

Silchar Gandhibagh Park के Entry Fees कितना है?

गांधी पार्क में एक व्यक्ति के जाने के लिए 10 रुपये की टिकट लगती है. जो बहुत ही कम है. आप सिर्फ 10 रुपये के टिकेट लेके इस पार्क में घूम सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यह पार्क सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. तो 10 से 5 बजा के अन्दर आप गांधी पार्क में जा सकते है.

Silchar Gandhibagh Park Address

अब यदी बात करे Silchar Gandhibagh Park Address की तो, यह पार्क सिलचर शहर के तारापुर रोड पर स्थित है. जहाँ का पिन कोड 788001 है.

FAQs

Silchar Gandhibagh Park का एंट्री फीस कितनी है?

Silchar Gandhibagh Park का एंट्री फीस सिर्फ 10 रुपये है.

Silchar Gandhibagh Park कहाँ पर स्थित है?

Silchar Gandhibagh Park सिलचर शहर के तारापुर रोड में स्थित है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Silchar Gandhibagh Park की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म