Aadhar Card Address Change Online: आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो UIDAI (Unique Identification Authority Of India) के द्वारा जारी की जाती है. इसके साथ ही जब भी आपको अपने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करनी होती है तो वह भी UIDAI के द्वारा ही की जाती है.
यदी आप भी अपने aadhaar address update करना चाहते है तो आसानी से अपने घर बैठे ही Aadhar Card Address Change Online करवा सकते है. तो आइए देर न करते हुए जानते है aadhaar address update के बारे में पुरी जानकारी को.
Aadhar Card से जुड़ी कुछ जरुरी तथ्य
सबसे पहले जानते है की Aadhar Card क्या है? नहीं तो आप इसमें घर बैठे बदलाव नहीं कर सकते है. तो में आपको बता दू आधार कार्ड भारत के UIDAI संस्था द्वारा जारी किया जाने वाला एक 12 अंकों का विसिष्ट पहचान (UID) संख्या का कार्ड होता है.
जिसे भारत के जितने भी नागरीक है बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबके लिए जारी किया जाता है. इस आधार कार्ड के द्वारा सरकार नागरिकों का सटीक डाटा ले सकता है. जिससे किसी भी प्रकार की डुप्लीकेट या नकली पहचान को खत्म किया जा सकता है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यह 12 अंक की संख्या भारत के व्यक्ति के लिए अलग अलग होता है.
इसके साथ ही आधार कार्ड के द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभ और सुशासन में पारदर्शिता लाने आदि में बहुत ही उपयोगी होती है. इस आधार कार्ड में आपके पहचान के लिए 12 अंक की संख्या दी जाती ही. यह संख्या भारत में रहने वाले सभी नागरीको की पहचान और उनके पते का प्रमाण होता है.
आधार कार्ड में आप नाम,जन्मतिथि, आधार संख्या, फोटो और बायोमेट्रिक डेटा जैसे आपके उँगलियों के निशान और आइरिस जैसी सभी जरुरी जानकारी होती है.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- हमारे नाम से कितनी सिम कार्ड चल रही हैं, यह कैसे पता कर सकते हैं?
- नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं?
Aadhaar Address Update अब ऐसे कर सकते है
Aadhar Card Address Change की प्रक्रिया में जरा सा बदलाव किया गया है. लेकिन यह बदलाव अपने घर से जो व्यक्ति दूर रहते है उनके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकती है.
विषय | Aadhaar Card Address Change |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
ज़रूरी डॉक्यूमेंट | आईडी प्रूफ(राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल) |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आधार अपडेट का माध्यम | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
शुल्क | 50 रू |
आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
साल | 2022 |
UIDAI टोल फ्री नंबर | 1947 |
UIDAI ईमेल आईडी | help@Uidai.gov.in |
UIDAI मुख्यालय का पता | मुख्यालय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार बंगला साहेब रोड काली मंदिर के पीछे, गोल मार्किट गोल मार्किट नई दिल्ली – 110001 |
क्षेत्रीय कार्यालय | यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली भू-तल, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन, प्रगति मैदान, नई दिल्ली-110001 |
Aadhar Card Address Change Documents कौन कौन से है?
UIDAI संस्था ने aadhar card address change online घर बैठे करने के लिए कुल 32 प्रकार की Documents की सूचि उपलब्द कारवाई है. आप इस Documents को इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से आधार कार्ड में अपने पते को अपडेट कर सकते है.
Aadhar card address update के लिए आपके पास निचे दीए गए दस्तावेज होनी बहुत जरुरी है, जिसके बारे में हमने निचे सूची में बताया है. तो आइए देखते है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो एटीएम कार्ड
- फोटो क्रेडिट कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- पेंशन फोटो कार्ड
- दिव्यांग आईडी प्रूफ
Aadhar Card Address Update के अलावा और क्या अपडेट किया जा सकता है?
यदी आप आधार कार्ड में अपने Address Update के साथ साथ अन्य चीजे भी अपडेट करवाना चाहते है तो वह भी किया जा सकता है. तो आइए जानते है की aadhar card address change के अलावा और क्या कर सकते है.
- नाम : यदी आपके नाम में कुछ बदलाव करना हो तो आप वह भी यहाँ से कर सकते है.
- फोटो : यदी आपकी फोटो आधार कार्ड में अच्छी नहीं आई है तो आप फिर से अपने फोटो को भी अपडेट करवा सकते है.
- पता : आपने यदी अपना पता बदला है तो भी आप यहाँ से अपने पते को आधार में बदलवा सकते है.
- जन्मतिथि : कई बार आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि आ जाती है तो आप उसको भी यहाँ से बदलाव सकते है.
- मोबाइल नंबर : आपका मोबाइल यदी खो गया है तो भी आप, आपके नए मोबाइल नंबर को यहाँ पर उपडेट करवा सकते है.
- पिता का नाम : यदी आपके पिता के नाम में कुछ गड़बड़ी हो गई है तो वह भी आप यहाँ से ठीक कर पाएंगे.
Aadhar Card से हमें क्या लाभ होता है?
आज भी ऐसे बहुत से लोग है जिनको आधार कार्ड के पुरे लाभ के बारे में नहीं पता, तो आज हम आपको आधार कार्ड के पुरे लाभ के बारे में बताएँगे, क्युकी आज के दिन में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो चला है, कुछ भी करने से पहले आपसे आपका आधार कार्ड ही माँगा जात है.
इस लिए आइए अब जानते है Aadhar Card से हमें क्या लाभ होता है?
- आधार कार्ड हमारे फिंगर प्रिंट लेकर बनाई जाते है जिसके कारण सबकी एक अलग आइडेंटिटी होती है. जो किसी की अन्य किसी से मैच नहीं करती है.
- किसी भी सरकारी या गेर सरकारी जॉब में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपकी आधार कार्ड की जरुरत होती है.
- आधार कार्ड एक ऐसे दस्तावेज बन चूका है जिसके मदद से हम सरकारी और गैर सरकारी, फ़ोन कनेक्शन, बैंकिंग की सुविधा आदि ले सकते हैं.
- अगर हमे कोई भी प्रमाण पत्र बनाना हो जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड आदि तो उसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड की जरुरत होती है.
ऐसे ही बहुत से काम है जो आधार कार्ड के द्वारा ही संभव हो पाता है. इस लिए आधार कार्ड की आज के जीवन में सबसे ज्यादा जरुरत होती है.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- लड़कियां सोने से पहले क्या सोचती हैं? लड़के जानकर रह जायेंगें हैरान
- घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
Aadhaar Address Update Online कैसे करे?
Aadhar card address update करने के लिए आपको हमारे बताए गए सारे चरणों को ध्यान से फॉलो करना होगा. नहीं तो आप aadhar card address change नहीं कर पाएँगे. सबसे पहले इस पोस्ट में बताए गए आधार कार्ड में पता बदलने के लिए दस्तावेजो को अपने पास रख ले और हमारे बताए Steps को फॉलो करे.
सबसे पहले Login करे
- Aadhaar address update करने के लिए सबसे पहले आपको आधार के आधिकारिक वेबसाइट यानी myaadhaar.uidai.gov.in में जाना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज में दाहिने तरफ Login का बटन मिलता है. उसपर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा. जिसमे आपको अपने आधार कार्ड की 12 अंक की संख्या को भरना होगा और निचे केप्चा को सही से भरना होगा.
- केप्चा भरने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को ध्यान से Enter OTP वाले बॉक्स में भर दे.
- इसके बाद login बटन पर क्लिक करे. अब आपका Aadhaar के आधिकारिक वेबसाइट में login हो जाएगा.
नोट : आपके जानकारी के लिए बता दे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक यानी पंजीकृत होना आवश्यक है. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में ही OTP send किया जाएगा.
अब Aadhar Card address Change करे
- जब आप आधार के आधिकारक वेबसाइट में लॉग इन हो जाएँगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा. जहाँ पर आपको बहुत सारी services देखने को मिलेगी.
- इन बहुत सारी services में से अब आपको Update Aadhaar Online के services पर क्लीक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज आएगा जिसमे आपको Update Aadhaar Online से जुड़ी कुछ जरुरी दिशा-निर्देश होंगे. उसको एकबार जरुर पढ़े.
- दिशा-निर्देश को पढ़ने के बाद निचे Proceed To Update Aadhaar के ऊपर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज देखने को मिलेगा. जिसमे आपको सभी आधार में अपडेट की जाने वाली चीजो की सूची होगी. जैसे
1# Language (भाषा)
2# Name (नाम)
3# Date Of Birth (जन्मतिथि )
4# Gender (लिंग)
5# Address (पता)
- इसमें से आपको आधार के Address वाले आप्शन को चुनना होगा. उसके बाद Proceed To Update Aadhaar पर क्लीक करे.
अब यहाँ नया पता भरे
- अब आपके सामने एक नया पेज होगा, जिसमे आपको current address यानि आपके पुराना पता दिखाई देगा.
- उसके निचे आपके नए पते को भरने के लिए Details To Be Update का आप्शन दीखेगा.
- अब आप यहाँ पर care of के नीचे अपने पिता या पति का नाम डालें।
- उसके बाद अपना हाउस /बिल्डिंग /अप्पार्टमेन्ट नाम डालें, अपने स्ट्रीट, लैंडमार्क, पिनकोड, गांव, राज्य, जिला सभी को भरें।
- अब अपने पते के अपडेट के लिए आपको एक आईडी -पास बुक ,पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि किसी एक को जो आपके पास हो उसे यहाँ पर अपलोड करना होगा।
- जैसे ही आप आईडी अपलोड कर लेते हैं आपको next बटन पर क्लिक करना है।
- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद इस पेज पर आपने जो भी एड्रेस डाला होगा उसका विवरण आपको दिखाई देगा। यदि आपको इसमें कुछ edit करना हो तो आप यहाँ पर edit वाले ऑप्शन से इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
- जैसे आप edit कर लेते हैं उसके बाद टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक कर देना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है।
Aadhar Card Address Change के लिए Payment करे
- अब आपको इस स्टेप में पेमेंट के लिए कहा जाएगा. जहाँ पर आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी होती है.
- पेमेंट करने के लिए आपको टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक कर Make Payment के ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब अपना पेमेंट मेथड चुनें. आप upi, डेबिट, क्रेडिट आदि ऑप्शन से पेमेंट कर सकते है.
- जैसे ही आप payment कर लेते है. उसके बाद आपके सामने पेमेंट success का पेज आ जाएगा.
- अब आप अपनी स्लिप Download Acknowledgement के बटन पर क्लिक कर Download कर लें।
- उसके बाद आपकी आधार कार्ड को अपडेट करने की रिक्वैस्ट दर्ज हो चुकी है। यहाँ पर आपका URN नंबर भी जेनेरेट हो कर आ जायेगा जिससे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक कर सकेंगे।
नोट : एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद 24 से 48 घंटों में या अधिकतम 15 दिनों में आपके आधार में अपडेशन कम्पलीट हो जायेगा।
Aadhaar Address Update Status
Aadhaar Address Update Status को देखने के लिए आपके पास दो तरीके होते है. जिसमे आपको सबसे पहला तरीका login करने के बाद Aadhaar Address Update Status चेक करने का मिलता है. दूसरा बिना login करे चेक करने का.
तो आज हम आपको बिना login किए Aadhaar Address Update Status Check करने का तरीका बताने वाले है. तो आइए जानते है.
- सबसे पहले आपको आधार के आधिकारीक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in में जाना होगा.
- उसके बाद निचे services में से Check Enrolment & Update Status के service के ऊपर क्लिक करना होगा.
- अब आपको EID (Enrolment ID), SRN या URN नंबर को भरना होगा और निचे केप्चा को सही से भर देना होगा.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा.
- सबमिट बटन पर क्लीक करते ही आपके सामने आपकी Aadhaar Update Status आ जाएगी.
तो इस तरीके से आप घर बैठे ही बड़े ही आसानी से aadhar card address change और Aadhaar Update Status भी देख पाएंगे.
FAQs
Q. आधार कार्ड में एड्रेस कितने दिनों में बदल जाता है ?
Ans: आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए 5 से 6 दिन का समय लग सकता है.
Q. आधार में पता बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं ?
Ans: आधार कार्बड में पता बदलने के लिए हमे नए पते का बिजली का बिल या पानी का बिल व फिर वहां का वोटर आईडी कार्ड की जरुरत होगी.
उम्मीद करते है की आपको हमारी यह Aadhar Card Address Change Online जानकारी पसंद आई होगी. यदी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस जानकारी से लाभ उठा पाए.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –