Assam Career.com – Jobs In Assam, Guwahati and North East

Assam Career एक Assam job alert website है. जो की English भाषा में Jobs की जानकारी असम और अन्य राज्य के लोगो को देती है.

आज यदी असम के अन्दर new job के बारे में किसी को भी जानना होता है तो सबसे पहले वह व्यक्ति AssamCareer.com में जाता है. अभी के समय में यह assam career portal बहुत ही पोपुलर job news website बन चूका है.

शायद ही असम के अन्दर एसा कोई होगा जिसने assam career के बारे में नहीं सुना होगा. तो आइए अब देर न करते हुए जानते है www assam career के बारे में पुरी जानकारी.

Assam Career क्या है ?

Assam Career एक Job News website है जो असम के अन्दर assam govt job recruitment 2022, private jobs आदि की जानकारी अपने वेबसाइट में सबसे पहले उपलब्द करवाती है. यह वेबसाइट 2012 में बनाई गई थी और तब से यह साईट लगातार jobs news देते आ रही है.

Assam Career full review
Assam Career full review

इसके साथ ही AssamCareer.com केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, शैक्षणिक संस्थानों और असम और पूर्वोत्तर राज्यों में बैंकों में विभिन्न नौकरी Vacancy और स्थिति और 10 + 2 से शुरू होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

प्रांजल बोरा Assam career Website के मालिक है. वे इस साइट की योजना, डिजाइन, संपादन और कंटेंट चयन के काम करते है। उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में भारत सरकार के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम में काम करते हैं।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

AssamCareer.com

AssamCareer.com उनके वेबसाइट का डोमेन या address है जिसे आप Google में सर्च करके उनके वेबसाइट में जा सकते है. उनके वेबसाइट में आपको सभी प्रकार के Jobs के बारे में जानकरी मिलती है.

इसके साथ ही आप Assam Career के पोस्ट किये गए Jobs के article के Important Links section से सीधे उस job को अप्लाई कर सकते है.

यदी Assam Offline Job Apply रहता है तो Assam Career आपको उस job के ऑफलाइन एप्लीकेशन भी Provide करवाते है. जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

इसके साथ ही आप Assam Career के वेबसाइट में jobs post भी कर सकते है. जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.

जब आप Assam Career वेबसाइट में जाते है तो सबसे पहले आपको उनके Telegram Channel के join करने का लिंक मिलता है, उसके निचे आप Assam Career के Latest Updates के लिंक देख सकते है. जिसमे से यदी आप चाहे तो Telegram के लिंक पर क्लीक करके उनके Telegram Channel को join कर सकते है.

इसके साथ ही आपको यदी उनकी Latest Updates देखनी है तो आप उनके Latest Updates लिंक पर क्लीक करके देख सकते है और ऊपर आपको सर्च का भी आप्शन मिलता है, जिससे आप Assam Career वेबसाइट के पोस्ट को सर्च बार में टाइप करके भी खोज सकते है.

उसके बाद निचे आपको सभी new job in assam देखने को मिल जाती है. जहाँ से आप job in assam के बारे में जानकारी ले सकते है. सबसे निचे आपको एक Older Post की बटन मिल जाती है जिसपे क्लिक करके आप उनके पुराने job news assam के पोस्ट देख सकते है.

AssamCareer.com के सभी Pages

इन सबके बाद यदी आप वेबसाइट के Top यानि सबसे ऊपर के Manu में आते है तो आपको बहुत सारी पेज की लिंक मिल जाती है. जिसके ऊपर क्लिक करके आप और भी अधिक जानकारी ले सकते है. हमने निचे उन सभी पेज के बारे में बताया है जो Assam Career के Manu में उपलब्द है.

  • Home : यदी आप Assam Career के Home पेज के लिंक में क्लिक करते है तो आप उनके सभी पोस्ट को देख सकते है.
  • About : अब यदी about के पेज में आते है तो आपको Assam Career के बारे में जानकारी देखने को मिलती है. जहाँ से आप Assam Career के बारे में और अधिक जान सकते है.
  • Advertise : उनके Advertise नाम के पेज से आप उनके वेबसाइट में कुछ भी Advertise कैसे लगायानेगे उसके बारे में जानकारी पाएंगे. इसके साथ ही लिंक पर क्लिक करके आप उनके वेबसाइट में अपना Advertise लगा सकते है.
  • FAQ : इस पेज में आप कुछ साधारण सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर को देख पाएंगे.
  • Privacy : इनके इन पजे में Assam Career के Privacy Policy के बारे में जानकारी दी गई है. यदी आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है.
  • Submit Job : Assam Career के Submit Job वाले पेज से आप बहुत ही आसानी से कोई भी Job Post कर सकते है.
  • Admission : इस पजे में आप असम और अन्य राज्य के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के Admission के बारे में पोस्ट देख सकते है.
  • Admit Card : इस पजे के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की उनके इस पजे में आप सभी jobs के Admit card के बारे में जानकारी पाएंगे.
  • Books : Assam Career ने बहुत से Jobs के तैयारी के लिए कुछ सबसे अच्छे किताबो को खरीदने लिंक और जानकारी उनके इस पेज में दी है.
  • Imp Links : इस पेज में आपको उनके वेबसाइट के कुछ सबसे महतवपूर्ण जो लिंक है, वह दिया गया है. जैसे की आपको कुछ परीक्षा के Question Paper को डाउनलोड करना है तो Assam Career ने उनको डाउनलोड करने के लिए लिंक अपने इस पेज में दिया है.
  • Private Job: अब यदी आपको private jobs in assam के बारे में जानकारी चाहिए तो उनके इस पेज में आप विजिट कर सकते है. यहाँ पर Assam Career सभी Private Jobs के बारे में जानकारी देते है.
  • Result : इसके साथ ही यदी आपको कोई भी Jobs की परीक्षा के रिजल्ट को जानना है तो आप उनके Result पेज में जा सकते है.
  • Scholarship : यदी आप पढ़ाई करते है तो आपके लिए यह पेज सबसे अच्छा है. क्युकी Assam Career सभी प्रकार के Scholarship की जानकारी उनके इस पेज में देते है.
  • Contact: अंत में यदी आपको Assam Career से संपर्क करना है तो आपको उनके इस Contact पेज में जाना होगा. जहाँ पर Assam Career से कैसे आप संपर्क कर सकते है, उसके बारे में जानकारी दी गई है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Assam Career App

Assam Career की एक App भी है. जिसे यदी आप चाहे तो अपने मोबाइल के Play store से डाउनलोड कर सकते है.

यदी आप उनका एप्प डाउनलोड करते है तो आपको कोई जरुरत नहीं पढ़ती किसी भी jobs को जाके गूगल में सर्च करने की. Assam Career App आपको सभी jobs की न्यूज़ सीधे आपके Assam Career App में देती है.

जिसके कारण आप हमेसा job news assam से अपडेट रहते है. इनके इस एप्प में से भी assam govt job, upcoming job in assam जैसे news बिलकुल उनके वेबसाइट की तरह आपको उपलब्द कारवाई जाती है.

क्या Assam Career Website ही Assam Career Portal है?

आपने बहुत बार Assam Career Portal जेसी चीजे सूनी होगी और आपके भी मन में यह प्रश्न आया होगा की Assam Career Portal कौनसा है? क्या Assam Career website ही Assam Career Portal है?

तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Assam Career Portal एक अलग साईट है. Assam Career के वेबसाइट के ही तरह यह भी एक Jobs News Website है.

Assam Career SSC

Assam Career की वेबसाइट में आपको SSC के भी Notification की न्यूज़ सबसे पहले देखने को मिलती है. Assam Career SSC के Notification के साथ साथ SSC Admit Card के बारे में भी जानकारी देता है.

इसके साथ ही Assam Career SSC CHSL Examination Syllabus भी उपलब्द करवाते है जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Pranjal Borah कौन है ? – Who is Pranjal Borah ?

Pranjal Borah Assam Career के founder है. जिसे आप मालिक भी कह सकते है. उन्होंने ही 2012 में Assam Career Job News Site की खोज की थी. जो आज भी असम और नोर्थ ईस्ट की अन्य राज्य के jobs news देती है.

वे Assam career Website का डिजाइन के साथ साथ संपादन, योजना और कंटेंट चयन का काम करते है. इसके साथ ही Pranjal Borah जी ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है.

वर्तमान में Pranjal Borah जी भारत सरकार के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम में काम करते हैं और Assam career Website का भी काम देखते है.

Assam Career Pranjal Borah Contact Details

अब यदी आप Assam Career के Pranjal Borah से Contact करना चाहते है तो आप Twitter, YouTube, Instagram और Google Plus के अकाउंट के द्वारा संपर्क कर सकते है. इसके अलावा आप उनको email से भी संपर्क कर सकते है उनका Email है editor@assamcareer.com.

Emaileditor@assamcareer.com
Google PlusClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here

Assam Career Address

Assam Career का ऑफिस Bora Gaon, Jhanji, Assam में है. जहाँ का पिन कोड 785683 है. यदी आप चाहे तो इनके ऑफिस में भी विजिट कर सकते है. इनके ऑफिस में ये शैक्षिक सलाह भी देते है, जिसे Educational consultation भी कहा जाता है.

उनका Assam Career Office सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है.

Assam Career Contact Details

यदी आपको Assam Career के वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी और समस्या के लिए कांटेक्ट करनी है तो आप उनके ईमेल से कांटेक्ट कर सकते है. उनका इमेल editor@assamcareer.com है. इसके अलवा आप Phone, WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram और Telegram के द्वारा भी संपर्क कर सकते है.

जिसके बारे में हमने निचे के टेबल में जानकारी दी है.

Emaileditor@assamcareer.com
WhatsApp03772- 220000
Phone*03772- 220000 (11 AM to 3 PM, except public holidays)
FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Telegram@arkaborah

FAQs

Assam Career का मालिक कौन है ?

Assam Career का मालिक Pranjal Borah है.

Assam Career वेबसाइट कब बनाया गया था?

Assam Career वेबसाइट 2012 में बनाई गई थी.

मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट Assam Career की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से फ़ायदा हो सके. 

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म