How Many Sim Active On My Aadhar Card: जब कोई व्यक्ति, जिसको फोन के बारे में कम जानकारी है. वह व्यक्ति नई सिम लेने के लिए जाता है तो कई सिम बेचने (SIM card seller) वाले (खासकर रोड साइड वाले) जो फ्रॉड होते हैं, उस व्यक्ति के नाम पर धोके से एक से ज्यादा सिम चालू कर देते है और सिम लेने वाले व्यक्ति को यह बात पता नहीं चल पाती है.
यदी आप भी यह बात जानना चाहते है की आपके नाम से कितनी सिम चल रही हैं, यह कैसे पता कर सकते हैं? (How many sim active on my aadhar card) तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. तो आइए जानते है.
यदि आप जानना चाहते है कि आपके नाम पर चल रही ब्लैक सिम कार्ड को ब्लॉक करने के बारे में या कितने सिम कार्ड चालू है आपके नाम पर तो यह पोस्ट अंत तक पढ़े।
आपके नाम से कितनी सिम कार्ड चल रही हैं, यह कैसे पता कर सकते हैं?
जब सिम बेचने वाला सिम खरीने वाले व्यक्ति के नाम से कुछ और सिम चालू कर लेता है तो वह उस सिम को अच्छे दाम पर फ्रॉड लोगो को बेच देते हैं. जो आगे जाके उस सिम का गलत इस्तमाल करते हैं. जिसके वजह से दिक्कत उसी व्यक्ति को होती हैं जिसके नाम पर सिम लिया गया हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दे की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड निकाले जा सकते है. इसीलिए आपके जानने से पहले ही सिम बेचने वाला धोके से आपके नाम पर कुछ और सिम चालू कर अन्य फ्रोड लोगो को बेच देता है.
अब मोबाइल सिम कार्ड से जुड़ी सारी परीशानी से बचने के लिए दूरसंचार विभाग यानि DoT ने एक पोर्टल को शुरू किया है जिसका नाम tafcop.dgtelecom.gov.in है. आप इस पोर्टल में जा के अपने नाम में कितने सिम चल रही हैं, इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे.
लेकिन आपके नाम पर सिम कार्ड के बारे में जानने से पहले आपको जानना होगा Tafcop Dgtelecom Website के बारे में, की यह पोर्टल क्या है और इससे क्या होता है. तो आइए जानते है.
Tafcop Dgtelecom Website के बारे में कुछ महतवपूर्ण बाते
दूरसंचार विभाग यानि DoT ने कुछ ही दिन पहले Tafcop Dgtelecom नाम की वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट का पूरा नाम The Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection (TAF-COP) portal है.
दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – Dot) ने Telecom Service Providers द्वारा ग्राहकों को Telecom संसाधनों का उचित आवंटन सुनिश्चित करने और धोखाधड़ी को कम करने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए कई उपाय किए हैं.
मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, व्यक्तिगत मोबाइल ग्राहक अपने नाम पर अधिकतम 9 मोबाइल कनेक्शन Registration कर सकते हैं.
इस वेबसाइट को ग्राहकों की मदद करने, उनके नाम पर काम कर रहे मोबाइल कनेक्शनों की संख्या की जांच करने और उनके अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शनों को नियमित करने के साथ साथ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बनाया गया है.
हालांकि, ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म (Customer Acquisition Form – CAF) को संभालने की प्राथमिक जिम्मेदारी service providers की होती है.
Tafcop Dgtelecom वेबसाइट के सुविधाए
इस पोर्टल में प्रदान की जाने वाली सुविधावो के बारे में हमने निचे चर्चा की है. तो आइए जानते है हमें Tafcop Dgtelecom वेबसाइट से कौन से सुविधाए मिल सकते है.
- इस वेबसाइट का सबसे पहला सुविधा यह है की जिन SIM Subscribers के नाम पर नौ से अधिक एकाधिक कनेक्शन हैं, उन्हें SMS द्वारा सूचित किया जाएगा की उनके नाम पर 9 से ज्यादा सिम चल रहे है.
- जिन सदस्यों के नाम पर नौ से अधिक एकाधिक कनेक्शन हैं, वे Tafcop Dgtelecom वेबसाइट के द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उन सिम कार्ड को बंद भी करवा सकते है.
- आप इस वेबसाइट में अपने नंबर के साथ लॉगिन कर सकते है और “रिक्वेस्ट स्टेटस” बॉक्स में “टिकट आईडी रेफरी नंबर” दर्ज करके Status Check कर सकते है.
- आपके नाम पर चल रही Black SIM Card को बंद करवा सकते है। यदि कोई फ़्रॉड करके आपके नाम का मोबाइल सिम कार्ड चला रहा है तो इस पोर्टल से ब्लॉक कर सकते है।
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- अर्धरात्रि में क्या क्या नहीं करना चाहिए?
- WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है?
How To Check How Many Sim On Your Name
आइए अब जानते है स्टेप बाई स्टेप आपके नाम पे कितने सिम चल रही हैं इसके बारे में. बस आपको हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करनी होगी.
- सबसे पहले आपको tafcop.dgtelecom.gov.in लिंक को कॉपी करके गूगल में सर्च करना होगा.
- उसके बाद गूगल सर्च रिजल्ट में आपके सामने सिम कार्ड के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट आ जाएगी.
- बस आपको अपना Active Mobile Number भरना है जो की आपके नाम पर हो.
- उसके बाद Request OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा, उस OTP को भर देना है और Submit कर देना है.
- उसके बाद एक नया पेज खुल के आएगा, उसमे आपके नाम पर जितने भी सिम कार्ड चल रहे है सभी दीखने लगेंगे.
इस तरीके से आप अपने नाम पर या एक व्यक्ति के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है उनके बारे में आसानी से पता लगा सकते है.
घर बैठे सिम कार्ड ब्लाक कैसे करे? – How To Deactivate Sim Online
SIM card block कैसे करते है. आप अपने घर बैठ ही अपने नाम के जितने भी सिम कार्ड बेकार में चल रहे है या आपके अनुमती के बिना चल रहे सभी को आसानी से Deactivate या Block कर सकते है. तो आइए जानते है How To Deactivate Sim Online Step by Step in Hindi. Black SIM card को बंद करने की तरीके जाने यहाँ से।
- सिम कार्ड को ब्लाक या Deactivate करवाने के लिए आपको tafcop.dgtelecom.gov.in के वेबसाइट में जाना होगा.
- उसके बाद आपको अपने नाम पर चल रहे एक active मोबाइल नंबर को भरने के लिए कहा जाएगा, बस आपको active मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- नंबर दर्ज करने के बाद Request OTP पर क्लीक करे.
- अब आपके active मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, उसे सही से वेबसाइट में भर दे और submit करे.
- सबमिट के बाद ही आपके नाम में जितने भी सिम कार्ड चल रहे सभी दिखने लगेंगे.
- अब बस आपको जो भी सिम को ब्लाक या Deactivate करवाना है, उस नंबर के निचे This is Not My Number लिखा होगा उसपे क्लिक करे.
- अब आपको एक Ticket ID Ref No दिया जाएगा जिसके मदद से आप आपके Ticket की Status चेक कर पाएंगे.
आपके रिपोर्ट यानि This is Not My पर क्लीक करने के बाद जल्द से जल्द दूरसंचार विभाग यानि DoT उस नंबर को ब्लाक या Deactivate कर देगी. तो इस तरीके से आप अपने नाम पर सिम कार्ड को ब्लाक या Deactivate करवा सकते है.
मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट How Many Sim Active On My Aadhar Card या Black SIM Card को Block करने की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से लाभ मिले।
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –