Silchar24 News: स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष्य में भारत के कई हिस्सों में खतरनाक हादसे दिखने को मिला. जिसमे सात लोगो की मृत्य हो गई. यह सारी घटनाए पश्चिम बंगाल, झारखंड, मुंबई और तेलंगाना में हुई है.
खबरों से पता चला की 15 अगस्त सोमवार अपने घर के छत पर तिरंगा फहराने के वक्त बिजले के जटका लगने से एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई. यह दुखद हादसा पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कल्याणपुर आवास क्षेत्र की है.
मृतक का नाम सौमिक दत्ता है और वह मात्र 20 वर्ष का था. सौमिक दत्ता छुट्टी में अपने घर आया था. परिवार का कहना है की जब यह हादसा हुआ तो बाहर बारिश हो रही थी. उस बारिश में ही सौमिक दत्ता छत के ऊपर तिरंगा फहराने के लिए गया था और बिजली के तारों के संपर्क में आने के वजह से उसकी मौत हो गई.
इससे पहले रविवार को एक और हादसा देखने को मिला. जिसमे झंडा फहराने के दौरान तीन युवकों-युवती की मौत हो गई.
घटना झारखंड की राजधानी रांची की है. रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंदे में शाम को विनीत कुमार झा नाम का युवक हवा में गिरे राष्ट्रीय ध्वज की मरम्मत के लिए छत पर गया. वह छत पर तिरंगा ठीक कर रहा था, तभी अचानक तिरंगे का लोहे का पाइप ऊपर की बिजली लाइन से जा टकराया।
घटना में रात करीब साढ़े दस बजे विनीत के मामा की बेटी पूजा कुमारी और आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिजली विभाग के मौके पर पहुंचने तक विनीत का शव छत में पड़ा नजर आया। उसके बाद पुलिस व बिजली विभाग के लोगों ने आकर शव को बरामद कर अस्पताल भिजवाया।
इसी बीच तेलंगाना में भी ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान बिजली के करंट लगने से अनिल कुमार गौर (40) और तिरुपति (42) नाम के दो लोगों की मौत हो गई.
एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वाभाविक रूप से इस घटना से क्षेत्र में शोक की छाया है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय लापरवाही से बैठा व्यक्ति 11 किलोवोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आ गया.
इससे दोनों की मौत हो गई। मुंबई में पिछले शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अन्य खबरे पढ़े –