भूत प्रेत को कोई मानता है, तो कोई नहीं मानता. मगर जब किसी के पीछे भूत-प्रेत पड़ जाते हैं, तो ना मानने वाला भी मानने लगते है. क्योंकि उसके पास कोई चारा ही नहीं होता, जब स्वयं पर बीतती है तब असत्य भी सत्य हो जाता है.
एसा माना जाता है की जो घर बहुत दिन से खाली पड़ा रहता है, वहां भूत प्रेत डेरा डाल लेते हैं, भूत प्रेतों के भी संगठन होते हैं. घर में रहने वाली अनिष्ट शक्तियां तथा मृत पूर्वज घर में रहने वालों को निरंतर कष्ट देते रहते हैं.
इस लिए हमें यह जानना बहुत जरुरी है की घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं? जब हम यह जान सकेंगे तो हम घर में रहने वाले भुत प्रेत से बचने के पहले ही उपाई कर सकते है. तो आइए जानते है घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1# घर में अजीब सी महक आना
जब किसी घर में भूत-प्रेत होते है, तब घर में एक अजीब सी महक आने लगती है. जिसे विज्ञान की भाषा में नेगेटिव एनर्जी कहते है. जब भी आप घर के उस प्रेत आत्मा के पास से गुजरेंगे तो आपको एक अजीब सी महक आएगी. जरा सा डर लगने लगेगा. यदी एसा हो रहा हो तो समझ जाइए आपके घर में कुछ गड़बड़ है.
2# काली परछाई का आपके सामने आना
यदी आसपास आपके कोई भी इंसान या जानवोर नहीं है और आपको उस वक्त कोई काली परछाई दिखती है. तो समझ जाइए आपके सामने कोई भुत-प्रेत हो सकता है. यदी आपको काली परछाई बार बार दिख रही है, यानि भुत आपके पीछे लग चूका है.
3# जानवर अजीब व्यवहार करेंगे
एसा कहते है की अजीब शक्तियों की पहचान सबसे पहले जानवरों को पता चल जाती है. इस लिए यदी आपके घर में भुत है तो आपके घर में रहने वाले जानवरों (कुत्ता, बिल्ली) की व्यवहार अचानक से बदल जाएगी. वे बिना किसी भी कारण से रात में अजीब सी आवाजे निकालेंगे. इसके साथ ही अजीब अजीब से हरकते करेंगे.
4# रोने की आवाजे सुनाई देंगे
यदी देर रात को आपको किसी की रोने या सिसकियां लेने की आवाज सुनाई देती है और आसपास कोई भी इंसान नहीं रो रहा हो तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके घर में एक दुखी आत्मा रह रही है.
5# एसा लगेगा जैसे लगातार कोई आप को देख रहा हो
एसा बहुत बार होता है जब हमें लगता है की कोई हमें घर के कोने से खड़ा होकर देख रहा हो, या हमारा पीछा कर रहा है.
लेकिन हम जब पीछे मूढ़ कर देखते है तो कोई भी नजर नहीं आता. एसा यदी बार बार आपके घर में हो रहा है तो समझ जाइए आपके घर में भुत-प्रेत रह रहे है.
6# बीमारी का पीछा न छोड़ना
यदी आपके परिवार में लगातार एक सदश्य के बीमारी ठीक होने के बाद फिर कोई एक बीमार हो रहा है और दवाखाना आपके परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है तो, इस स्थिति में आपके घर में भूतो का वास हो सकता है.
7# आत्महत्या जैसे विचार आए तो
घर में परिवार के किसी भी सदस्य के मन में यदी आत्महत्या जैसे ख्याल आते है जिसका कारण आपके घर में हो रहे लगातार झगड़ा हो सकता है.
एसे में सोचने और समझाने की क्षमता वे खो देते है और उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आते रहते है. इस स्थिति में भी आपके घर में भुत प्रेत हो सकते है.
8# दर्पण में दिखने लगे कुछ ऐसा
जब आप आइने के सामने खड़े हो तो आपको लगे की आपके अलावा भी कोई आईने में दिख रहा है, तो यह नेगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है या आपको अपना चेहरा ही कई प्रकार डरावना लग सकता है. ऐसा बुरी ताकतों के कारण हो सकता है.
मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं? की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से फ़ायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –