Karim Uddin Barbhuiya सोनाई के All India United Democratic Front के एक बहुत ही जनप्रिय राजनेता है. इसके साथ ही Karim Uddin Barbhuiya राजनिति के अलावा एक व्यवसायी भी है.
जानकारी के हिसाब से Karim Uddin Barbhuiya ने करीब 25 साल तक राजनिति मे काम किया, उसके बाद वे अपने लक्ष्य तक पहुँच पाए है.
अब वह सोनाई के बहुत ही जनप्रिय नेता बन गए है. यह उनके महनेत और लगन से काम करने का परिनाम है. तो आइए देर ना करते हुए जानते है Karim Uddin Barbhuiya की Biography के बारे मे पूरी जानकारी.
Karim Uddin Barbhuiya के जीवनी
Karim Uddin Barbhuiya का जन्म 1970 मे असम के कछार जिले के कनकपुर नामक स्थान पर एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ था.
उनके पिता का नाम Rahim Uddin Barbhuiya है जो एक मिराशदार के वंशज थे. जिन्हें कछार के राजा ने 50 मौद्रिक इकाइयों के शुल्क का भुगतान करने के लिए बरभुइया की उपाधि दी थी.
अब बात करते है उनकी शिक्षा जीवन की तो Karim Uddin Barbhuiya ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाव से ही प्राप्त किया है. उसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए अपने गाव से दूर Uttar Pradesh के Meerut नामक स्थान पर स्थित Chaudhary Charan Singh University से साल 2019 में BA की degree प्राप्त किया.
Karim Uddin Barbhuiya की Bio Data
नाम | Karim Uddin Barbhuiya |
पिता | Rahim Uddin Barbhuiya |
जन्म | 1970 |
उम्र | 52 बर्ष |
शैक्षिक योग्यता | Graduated |
कॉलेज | Chaudhary Charan Singh University in Meerut |
पेशा | Politics |
पद | Sonai, MLA |
चुनाव क्षेत्र | Sonai |
पार्टी | All India United Democratic Front |
पता | Kanakpur, Cachar district, Assam |
Karim Uddin Barbhuiya की Political Career
Karim Uddin Barbhuiya अपनी राजनीतिक जीवन में All India United Democratic Front की केंद्रीय समिति के महासचिव हैं और इसके साथ बर्तमान मे पार्टी बारपेटा शाखा के प्रमुख भी हैं.
2016 के असम विधान सभा चुनावों के दोरान उन्होंने अमीनुल हक लस्कर के खिलाफ असफल चुनाव लड़ा था जिसमे उन्होंने सफलता प्राप्त करने में असफल रहे. इसके बाद फ़िर से 2021 के असम विधान सभा चुनावों मे उन्होंने अमीनुल हक लस्कर को 19,654 वोटो के अंतर से हराया और सोनाई से असम विधान सभा के लिए चुने गए.
Karim Uddin Barbhuiya Net Worth
Karim Uddin Barbhuiya सबसे अमीर नेताओ मे से एक है. उनकी कुल Net Worth की बात करे तो जानकारी के हिसाब से Karim Uddin Barbhuiya के पास कुल declared संपत्ति 9.4 लाख है जिसमे से 8.9 लाख रुपये चल संपत्ति है और 50000 रुपये अचल संपत्ति के रूप मे शामिल है.
Karim Uddin Barbhuiya के कुछ रोचक तथ्य
- उनके पिता Rahim Uddin Barbhuiya एक मिराशदार के वंशज थे. जिन्हें कछार के राजा ने 50 मौद्रिक इकाइयों के शुल्क का भुगतान करने के लिए बरभुइया की उपाधि दी थी.
- उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने Uttar Pradesh के Meerut नामक स्थान पर स्थित Chaudhary Charan Singh University से साल 2019 में BA की degree प्राप्त किया.
- Karim Uddin Barbhuiya ने 2016 के असम विधान सभा चुनावों के दोरान अमीनुल हक लस्कर के खिलाफ असफल चुनाव लड़ा था जिसमे जिसमे वे हर गए थे.
- 2021 के असम विधान सभा चुनावों मे उन्होंने अमीनुल हक लस्कर को 19,654 वोटो के अंतर से हरा कर सोनाई से असम विधान सभा के लिए चुने गए.
FAQs
Q. Karim Uddin Barbhuiya कोन हैं?
Ans : Karim Uddin Barbhuiya असम राज्य के सोनाई विधान सभा के विधायक है.
Q. Karim Uddin Barbhuiya कितने वोटो से विजेता हुए है?
Ans : Karim Uddin Barbhuiya 71,937 वोटो से विजेता हुए है.
Q. Karim Uddin Barbhuiya कोन से पार्टी से हैं?
Ans : Karim Uddin Barbhuiya All India United Democratic Front पार्टी से हैं.
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Karim Uddin Barbhuiya Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –