Kaushik Rai कौन है? - उनके Bio, Net Worth, Political Career के बारे में पुरी जानकारी

Kaushik Rai लखिपुर के वर्तमन के बहुत ही अच्छे और प्रशीद्ध BJP के राजनेता है. ये अपने अच्छे काम के कारण आज पुरे बराकवेली में एक जनप्रिय नेता के रूप में उभरकर आए है.

क्या आप Kaushik Rai Biography के बारे में जानते है, जैसे उनकी wife, net worth आदि के बारे में. यदी नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर है. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम Kaushik Rai biography के बारे में पुरी चर्चा करने वाले है. तो आइए इनके बारे में जानते है.

Kaushik Rai
Kaushik Rai

Kaushik Rai की जीवनी

Kaushik Rai का जन्म सन 1977 में कछार जिले में Barsangon नाम के जगह में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद राय है.

इसके साथ ही उनके पिता स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद राय 1980 से भाजपा के कार्यकर्ता थे. उन्होंने वर्ष 1985 और 1991 में अलगापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.

Kaushik Rai ने एक बहुत ही सुन्दर लड़की से शादी किया था, जिनका नाम अर्चना राय है. यानि Kaushik Rai Wife अर्चना राय है.

Kaushik Rai और Archana Rai के शादी के बाद आज उनके दो बच्चे है. जिनका नाम उन्होंने अनन्या और कुशाल रखा.

Kaushik Rai Bio Data

नामकौशिक राय (Kaushik Rai)
पितास्वर्गीय कृष्ण प्रसाद राय (Late Krishna Prasad Rai)
पेशाPolitician (MLA)
पताBarsangon, Silchar, Cachar, Assam Pin-788117
जन्म1977
उम्र45 बर्ष
शिक्षा B COM, LLB
कॉलेजअरुण कुमार चंदा लॉ कॉलेज
वर्तमान MLA, लखिपुर
वेबसाइट http://kaushikraimlaassam.com

Kaushik Rai Education Life

Kaushik Rai बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Barsangon के स्थानीय स्कूल से प्राप्त किया. उसके बाद उन्होंने G.C College, Silchar से Commerce स्ट्रीम के साथ B COM किया.

Kaushik Rai ने B COM की पढ़ाई पुरी करने के बाद Assam University के तहत A.K Chanda Law College से LLB की Degree हासिल की.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Kaushik Rai Age

अब यदी बात करे Kaushik Rai Age की तो इनका जन्म सन 1977 में हुआ था. उस हिसाब से आज Kaushik Rai का उम्र 45 वर्ष है. लेकिन इनका उम्र 45 वर्ष होने के वावजूद आज भी ये एक युवा की तरफ फिट है.

Kaushik Rai Political Career

Kaushik Rai की Political Career के बारे में बात करे तो इनके पिता भी 1980 से BJP के कार्यकर्त्ता थे. उसके बाद ये भी 1997 से BJP के सक्रिय सदस्य बने.

Kaushik Rai वर्ष 1997 में भाजपा बरसांगों जीपी समिति के अध्यक्ष थे. इसके तीन साल बाद वर्ष 2000 में वे भाजपा तपंग मंडल के मंडल अध्यक्ष चुने गए.

वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजपा की युवा शाखा) के वर्ष 2002 से 2005 में कछार जिला अध्यक्ष थे. इसके साथ ही वे वर्ष 2005 और 2009 में भाजपा कछार जिला महासचिव भी रहे.

इसके बाद वे वर्ष 2006 और 2009 में भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे और वर्ष 2012 में अध्यक्ष भाजपा कछार जिले के रूप में चुने गए और 2016 तक बने रहे.

बाद में उन्हें वर्ष 2018 और 2020 में फिर से भाजपा कछार जिला अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया. Kaushik Rai साल 2016 में अलगापुर विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन दुर्भाग्य से हार गए. लेकिन वर्ष 2021 में वे लखीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रतिनिधि के रूप में चुने गए.

Kaushik Rai Net Worth

अब यदी बात की जाए Kaushik Rai Net Worth की तो उनके पास 3 बैंक खाते हैं और वे अन्य निवेश भी करते है. इसके साथ ही उनकी चल संपत्ति की कुल राशि 83.56 लाख रुपये है और उनकी अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य 1.37 करोड़ रुपये है.

Kaushik Rai Website

आपके जानकारी के लिए बता दे की MLA Kaushik Rai की एक Website भी है. जिसका लिंक http://kaushikraimlaassam.com है. आप इस Kaushik Rai MLA Assam वेबसाइट में जा के MLA Kaushik Rai के बारे में बहुत सी जानकारी ले सकते है.

इसके साथ ही यदी आपको कोई शिकायत दर्ज करवानी है तो आप वह भी कर सकते है. सबसे बड़ी बात MLA Kaushik Rai ने Pragya Yojana नाम की एक योजना शुरू की है.

जिसमे वे लखीपुर निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को भारत भर में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने और असम सरकार की नौकरियों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की एक पहल की है.

इस योजना के तहत लखीपुर निर्वाचन क्षेत्र के युवा फ्री में कोचिंग ले सकते है और अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा कर सकते है.

Kaushik Rai Contact Number

यदी आप Kaushik Rai से संपर्क करना चाहते है तो आपको उनके Contact Number में कॉल करना होगा. Kaushik Rai Contact Number +91-9678926983 है. आप इस नंबर में कॉल करके उनसे बात कर सकते है.

इसके साथ ही यदी आप उनको email करना चाहते है तो Kaushik Rai Email ID shrikaushikraimla13@gmail.com में इमेल कर सकते है.

Kaushik Rai Address

अब यदी बात करे Kaushik Rai Address की तो उनका पूरा पता Barsangon, Silchar, Cachar, Assam Pin-788117 है. आप इस पते में जा के सीधे उनसे बात कर सकते है.

Kaushik Rai Social Media

Social media की बात करे तो Kaushik Rai लगभग सभी Social media पर Active रहते है. जैसे Facebook, Instagram और Twitter इन सभी साईट मे वह काफी Active रहते है. यदि आप चाहे तो उन्हें Social media में फॉलो कर सकते है.

इसके अलावा आप Silchar24 को सोशल मीडिया में फॉलो कर सकते है. क्युकी इस तरह की नई नई जानकारी वहाँ पर अपडेट करते रहते है. जल्दी जाइए और फेसबुक और इन्स्ताग्राम पर फॉलो करे.

FAQs

Q. कौशिक राय कहाँ के MLA है?

Ans: कौशिक राय लखिपुर के MLA है.

Q. कौशिक राय का जन्म कब हुआ था?

Ans: कौशिक राय जन्म सन 1977 में हुआ था.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Kaushik Rai के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म