Krishnendu Paul, BJP की मशहुर नेता, जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे मे

Krishnendu Paul असम Bharatiya Janata Party के बहुत ही जनप्रिय राजनेता है. इसके साथ ही वे एक बहुत ही बढ़े Businessmen भी है. क्या आप इनके बारे में जानते है, यदि नहीं तो आइए देर ना करते हुए जानते है Krishnendu Paul की Biography के बारे मे पूरी जानकारी.

Krishnendu Paul के जीवनी

Krishnendu Paul का जन्म 17 मई 1973 मे करीमगंज जिले के Patharkandi नाम के जगह मे हुआ था. उनके पिता का नाम कृपेश रंजन पॉल और माता का नाम बानी रानी पॉल है.

Krishnendu Paul
Krishnendu Paul

अब यदि बात करे उनके शिक्षा की तो उन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई अपने स्थानीय स्कूल से ही किया है और उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने B. Com की पढ़ाई पूरी कि.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजनीति मे आने के बारे मे सोचा. जिसका एक मात्र कारण था वह अपने गाव के लिए कुछ करना चाहते थे.

Krishnendu Paul वर्ष 2000 में मधुमिता पॉल से शादी की और उनके दो बहुत ही प्यारी बच्चे हैं. जिसमे एक बेटी और एक बेटे है. बेटी का नाम कौशिकी पॉल और बेटे का नाम राजबीर पॉल है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Krishnendu Paul की Bio Data

नामKrishnendu Paul (कृष्णेंदु पॉल)
पिताKripesh Ranjan Paul (कृपेश रंजन पॉल)
माताBani Rani Paul (बानी रानी पॉल)
पत्नीMadhumita Paul (मधुमिता पॉल)
बच्चेकौशिकी पॉल, राजबीर पॉल
जन्म17 मई 1973
उम्र49 बर्ष
शैक्षिक योग्यताB. Com
पेशाPolitics
पदPatharkandi, MLA
विधान सभा क्षेत्रPatharkandi
पार्टीBharatiya Janata Party
पताPatharkandi, Karimganj, Assam

Krishnendu Paul की Political Career

Krishnendu Paul 2016 में AIDUF के देबेंद्र कुमार सिन्हा को हराकर Patharkandi निर्वाचन क्षेत्र से असम विधान सभा के लिए चुने गए थे. वे 2016 मे 46,544 वोट से विजेता बने थे.

इसके बाद कृष्णेंदु पॉल ने 2021 मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर Patharkandi के विधानसभा के MLA के रूप मे फिर से चुने गए.

Krishnendu Paul राजनीति मे आने के बाद अपने विकास कार्यों के लिए Patharkandi में लोकप्रिय हैं. जिसमें सड़कों, अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों आदि की एक श्रृंखला का निर्माण शामिल है. जिसके कारण Patharkandi के लोग उन्हें बहुत आदर और सम्मान करते है. वर्तमान में वह Patharkandi के MLA है.

Krishnendu Paul Net Worth

Krishnendu Paul के पास Net Worth 5.4 करोड़ रुपये है, जिसमे से 3 करोड़ रुपये चल संपत्ति है और 2.4 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप मे शामिल है.

अब यदि बात करे उनकी कुल आय 35 लाख रुपये है जिसमे से 26 लाख रुपये स्वयं आय है. Krishnendu Paul की कुल देनदारी 2.7 करोड़ रुपये है.

Krishnendu Paul के कुछ रोचोक तथ्य

  • 2016 में AIDUF के देबेंद्र कुमार सिन्हा को हराकर पाथरकांडी निर्वाचन क्षेत्र से असम विधान सभा के लिए चुने गए थे.
  • उन्होंने 2016 मे 46,544 वोट से जीत हासिल की थी.
  • Krishnendu Paul 2021 मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर Patharkandi के विधानसभा के MLA के रूप मे फिर से चुने गए.
  • वे एक बहुत ही बढ़े Businessmen भी है.
  • Krishnendu Paul की तो बच्चे है जिसमे से बेटी का नाम कौशिकी पॉल और बेटे का नाम राजबीर पॉल है.
  • इनकी Net Worth 5.4 करोड़ रुपये है.

FAQs

Q. Krishnendu Paul कोन हैं?

Ans : Krishnendu Paul असम राज्य के Patharkandi विधान सभा के MLA है.

Q. Krishnendu Paul कितने वोटो से विजेता हुए है?

Ans : Krishnendu Paul 46,544 वोटो से विजेता हुए है.

Q. Krishnendu Paul कोन से पार्टी से हैं?

Ans : Krishnendu Paul Bharatiya Janata Party पार्टी से हैं.


मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Krishnendu Paul Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म