Misbahul Islam Laskar कोन है? - उनकी Biography, Net Worth के बारे मे पूरी जानकारी

Misbahul Islam Laskar एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. इसके साथ ही वह बरखोला के बहुत ही बढ़े नेता है. जिसके कारण लोग उन्हें बहुत मानते है. आपके जानकारी के लिए बता दे Misbahul Islam Laskar एक अच्छे नेता होने के साथ साथ लोगो का बहुत मदद भी करते है. जिसके कारण आज बरखोला के लोग उनका बहुत सम्मान भी करते है.  

यदि आपको Misbahul Islam Laskar के Wife, Net Worth आदि के बारे मे नहीं पता है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. क्युकी आज हम हमारे इस पोस्ट के द्वारा Zakir Hussain Laskar के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है. तो आइए जानते है इनके Biography के बारे मे पूरी जानकारी.

Misbahul Islam Laskar कोन है?

Misbahul Islam Laskar भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सदस्य के रूप में 2021 के असम विधान सभा चुनाव में बरखोला से असम विधान सभा के लिए चुने गए थे.

Misbahul Islam Laskar
Misbahul Islam Laskar

जानकारी के लिए बता दे बर्तमान मे Misbahul Islam Laskar भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मे काम करते है. इसके साथ ही वे बरखोला के MLA भी है. आइए अब जानते है इनके निजी जीवन के बारे में.

Misbahul Islam Laskar के जीवनी

Misbahul Islam Laskar का जन्म 8 अगस्त 1953 मे सिलचर जिले मे हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय कमरूल इस्लाम लस्कर हैं.

इसके साथ ही Misbahul Islam Laskar ने अलशाहीबा शमसुद्दीन से शादी की है और उनके तीन बच्चे भी हैं. अब यदी बात करे उनकी पत्नी के तो अलशाहीबा शमसुद्दीन एक retired associate professor है.

मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर एक बहुत ही अच्छे इन्सान है और लोगो के प्रति इनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है. इसके साथ ही वे एक वकील भी है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Misbahul Islam Laskar Bio Data

नाममिस्बाहुल इस्लाम लस्कर (Misbahul Islam Laskar)
पिताकमरूल इस्लाम लस्कर (kamrul islam lascar)
पत्नीअलशाहीबा शमसुद्दीन (Alshahiba Shamsuddin)
जन्म8 August 1953
उम्र66 बर्ष
शिक्षनीक योगताB. Sc और LLB
पेशाPolitical
पद बरखोला के MLA
पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पताG.M.C. Road Silchar, cachar, ASSAM

Misbahul Islam Laskar Education Life

Misbahul Islam Laskar उन्होंने H.S.L.C. (Matric) और HS की पढ़ाई Government Boys H.S. स्कूल सिलचर से पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 1972 में Gurucharan College Silchar से B. Sc की डिग्री प्राप्त की.

B. Sc के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए 1978 में सिलचर के AK Chanda Law College से LLB पूरा किया था.

Misbahul Islam Laskar की Political Career

मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर की स्कूल जीवन से ही सपना रहा है की वह देश की सेवा करे. इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने अपनी पढ़ाई की और अपने लक्ष पर भी काम किया. जिसका परिणाम आज वे बरखोला के MLA है.

इसके साथ ही पेशे से मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर एक वकील हैं, उन्होंने 1996 और 2001 में असम विधानसभा चुनाव लड़ा. जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था.

उसके बाद तरुण गोगोई की पहली कैबिनेट में 2001 से 2006 तक सहकारिता और पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य किया. इसके साथ ही उन्होंने असम अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था.

फिर मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर ने तीसरी बार असम विधानसभा चुनाव लड़ा. 2021 का चुनाव बरखोला निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लड़े थे और जीत हासिल की. उसके बाद आज वे बरखोला के MLA है.

Misbahul Islam Laskar की Wife

Misbahul Islam Laskar की पत्नी की बात करे तो उनका पत्नी का नाम अलशाहीबा शमसुद्दीन है. अब यदि बात करे इनकी शादीसुदा जिंदिगी की तो इनकी शादीसुदा जीवन बहुत ही खुशाल है. अलशाहीबा शमसुद्दीन पेसे से एक associate professor थी. लेकिन अभी वे रिटायर्ड हो चुकी है.

Misbahul Islam Laskar Age 

Misbahul Islam Laskar की जन्म 8 अगस्त 1953 में हुआ है. इस हिसाब से उनका उम्र अज 66 बर्ष है. लेकिन वह आज भी देखने मे बहुत ही उर्जावान लगते है. जिसके कारण उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता.

Misbahul Islam Laskar Net Worth

Misbahul Islam Laskar की कुल संपत्ति 47.6 लाख रुपये है. जिसमें से 21.6 लाख रुपये चल संपत्ति है. इसके साथ ही 26 लाख रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं. उनकी कुल घोषित आय 32 लाख रुपये है जिसमें से 9.4 लाख रुपये स्वयं की इनकम है.

Misbahul Islam Laskar Address

Misbahul Islam Laskar G.M.C Road सिलचर के रहने वाले है और इनका पूरा पता है G.M.C. Road Silchar, Cachar, Assam. आप इनके इस पते में जा के सीधे संपर्क कर सकते है.

FAQs

Q. Misbahul Islam Laskar कोन हैं?

Ans : Misbahul Islam Laskar एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वह बरखोला विधानसभा के MLA है.

Q. Misbahul Islam Laskar की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : Misbahul Islam Laskar के पत्नी का नाम अलशाहीबा शमसुद्दीन है.

Q. Misbahul Islam Laskar कोन से पार्टी से हैं?

Ans : Misbahul Islam Laskar Indian National Congress पार्टी से हैं.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Misbahul Islam Laskar के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म