Mobile ka net hamesha chalu rakhne ke disadvantage: आज के दौर में हर कोई अपने मोबाइल का डाटा हमेशा ऑन करके छोड़ देते है, चाहे मोबाइल में कुछ काम हो या ना हो, क्युकी उनको डाटा लगभग अनलिमिटेड ही मिलता है. इसके साथ ही कुछ लोगो को डाटा ऑन रखने की ऐसे आदत होती है की डाटा ऑन करके ही सो जाते है.
इसका सबसे बड़ा कारण यह है की नेट अनलिमिटेड मिलने से वे सोचते तक नहीं की, यदी हमेशा डाटा ऑन रखते हे तो इससे नुकसान भी हो सकता है.
इन सब चीजो से आप सोच रहे होंगे की यदी हम डाटा हमेशा ऑन रखते है तो इससे हमें क्या नुकसान हो सकता है? तो आपके जानकारी के लिए बता दे की डाटा ऑन रखने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन यदी आप डाटा ऑन करके कुछ काम नहीं कर रहे है तब यदी आपके मोबाइल का डाटा ऑन है तो वह ख़राब है.
तो आइए अब आपके कीमती समय को नस्ट न करते हुए जानते है मोबाइल का डाटा हमेशा ऑन रखने से कौन-कौन से नुकसान हैं?(Mobile ka data hamesha on rakhne se koun koun se nuksan hain?) उसके बारे में.
मोबाइल का डाटा हमेशा ऑन रखने से कौन-कौन से नुकसान हैं? (Net hamesha chalu rakhne ke nuksan in hindi)
यदी आप हमेसा अपने मोबाइल की डाटा को ऑन करके ऑफ़ करना भूल जाते है तो, आज हम आपके लिए ऐसे कुछ चीजे लेकर आए है जिसे यदी आप जान लेते है तो काफी हद तक आप इन चीजो से बच सकते है.
1# अनुपयोगी डेटा का खर्च
सबसे पहले यदी आप अपने मोबाइल में डाटा ऑन करके ऑफ करना भूल जाते है और मोबाइल में कुछ भी काम नहीं कर रहे होते है. इस स्थिति में आपका मोबाइल बिना आपको पता चले ही डाटा खाता रहता है.
एसा इसी लिए होता है क्युकी आपने तो डाटा ऑन करके छोड़ दिया है, ऐसे में मोबाइल में जितने भी इंटरनेट से चलने वाले apps है वे सारी background में डाटा consume कर रही होती है. जिससे आपकी डाटा बेकार में ही चला जाता है.
2# जल्दी बैटरी उतर जाना
जब आप अपने मोबाइल में काम नहीं कर रहे होते है उस समय भी यदी आप डाटा को ऑन करके छोड़ देते है तो, आपका मोबाइल background में काम कर रहा होता है. जिस कारण से आपकी मोबाइल की बैटरी भी बहुत जल्दी जल्दी उतरने लगता है.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है?
- अर्धरात्रि में क्या क्या नहीं करना चाहिए?
3# मोबाइल ओवरहीटिंग
कई बार आपने महेसुस किया होगा की आपका मोबाइल कुछ ज्यादा ही गर्म हो गया हो. एसा इस लिए ही होता है क्योंकी मोबाइल का डाटा ऑन रह जाता है. जिसके वजह से background में ज्यादा apps चलते है और आपका मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाता है.
आपके जानकारी के लिए बता दे यदी मोबाइल ज्यादातर ओवरहीटिं होता रहा तो मोबाइल की service कम हो जाती है. इसके साथ ही मोबाइल बहुत ही जल्द ख़राब हो सकता है.
4# हेंग होने का ख़तरा बढ़ जाना
जैसे की हमने बताया मोबाइल में डाटा ऑन रहने से background में apps चलते रहते है. इस लिए मोबाइल हर वक्त वर्क करते रहता है.
एक आदमी को भी यदी पुरे दिन लगातार काम करवाते रहेंगे तो वह भी दुसरे दिन चलने लायक नहीं बचता. लेकिन यदी वह आदमी थोड़ा थोड़ा ब्रैक ले के काम करे तो बहुत दिन तक आराम से काम कर सकता है.
ठीक वेसे ही यदी हम अपने मोबाइल में डाटा ऑन करके उसे पुरे दिन फिजूल में बिना ब्रेक दिए background में काम करवाते रहे तो मोबाइल कुछ देर चलने के बाद हेंग होना शुरू हो जाएगा. जिससे आपका मोबाइल ख़राब होने के कगार पर चला आएगा.
5# मोबाइल की चार्जिंग धीरे-धीरे होना
मोबाइल के डाटा ऑन होने के कारण मोबाइल तो हर समय वर्क करते रहता है. ऐसे में मोबाइल की जो बैटरी होती है उसकी सेल भी ओवरहीटिंग के कारण कमजोर हो जाती है.
जिसके कारण आप मोबाइल को चार्जिंग में लगाती है तो वह बहुत ही धीमा चार्ज लेता है. इसके साथ ही आपकी मोबाइल की बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है.
6# बार-बार नोटिफिकेशन आते रहना
यदी आपने अपने मोबाइल का डाटा ऑन करके ही रख दिया है और कही पर जरुरी काम कर रहे तो बार बार मोबाइल में कई सारे नोटिफिकेशन आने की वजह से आपको परेशानी भी हो सकती है.
आप अपने जरुरी काम को छोड़ के बार बार मोबाइल को देखेंगे और आपका ध्यान मोबाइल में होने के कारण ज़रूरी काम ठीक से नहीं हो पाएगा.
आसा करते ही की इस पोस्ट में बाताए गई नुकसान को जानने के बाद आप अपने मोबाइल के डाटा को फिजूल में ऑन करके नहीं रखेंगे. जिससे आपका मोबाइल ज्यादा दिन तक service दे पाएगा.
यदी आपको हमारी पोस्ट मोबाइल का डाटा हमेशा ऑन रखने से कौन-कौन से नुकसान हैं? (Net hamesha chalu rakhne ke nuksan in hindi) अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करे. ताकि उनको भी हमारे इस पोस्ट के मदद से फायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- लड़कियां सोने से पहले क्या सोचती हैं? लड़के जानकर रह जायेंगें हैरान
- मोबाइल नंबर से “लोकेशन” को पता करें यहाँ से सिर्फ 1 मिनट में
- Aadhar Card Address Change Online घर बैठे इस तरीके से करे
- नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं?
- हमारे नाम से कितनी सिम कार्ड चल रही हैं, यह कैसे पता कर सकते हैं?