Parimal Suklabaidya एक बहुत ही प्रशीद्ध असम के कछार जिला के नेता है. आज ये Dholai constituency के एक बहुत ही जिम्मेदार MLA है. जो अपने काम को बहुत ही इमानदारी के साथ कर रहे है.
क्या आप जानते है Parimal Suklabaidya के बारे में पुरी जानकारी जैसे की उनकी Net Worth, Political Career आदि के बारे में. यदी नहीं तो आप सही जगह में है, तो आइए देर न करते हुए जानते है Parimal Suklabaidya के पुरी जीवनी को विस्तार से.
Parimal Suklabaidya कौन है?
जैसे की हमने अभी बताया की Parimal Suklabaidya एक बहुत ही बड़े और लोकप्रियो MLA है. जो की Bharatiya Janata Party के टिकट से Dholai constituency से 2021 में चुनाव लड़कर बहुत ही भारी वोट से जीत हासिल की थी.
आपके जानकारी के लिए बता दे की Parimal Suklabaidya लगातार चार बार धोलाई के MLA चुने गए है. MLA बनते ही Parimal Suklabaidya अपने अच्छे काम के कारण लगभग पुरे बराकवेली में प्रशीद्ध हो गए और ये एक बहुत ही जनप्रिय नेता बन गए.
Parimal Suklabaidya की जीवनी
Parimal Suklabaidya का जन्म 20 जनवरी 1958 को कछार जिले के Irongmara नाम के स्थान में हुआ था. इनके पिता का नाम स्वर्गीय प्रोफुल्ला शुक्लाबैद्य है और माँ का नाम स्वर्गीय प्रोतिवा शुक्लाबैद्य है.
Parimal Suklabaidya की शादी की बात करे तो इनकी शादी उमा शुक्लाबैद्य नाम के लड़की के साथ हुई थी. इसके साथ ही आज इनकी एक बेटी और एक बेटा भी है. MLA Parimal Suklabaidya को अपने खाली समय में धार्मिक किताबे पढ़ना बहुत ही अच्छा लगता है.
उन्होंने आपनी जीविका खेती और बिज़नस से शुरू किया था. पहले वे खेती करते थे लेकिन बाद में एक बिज़नस मैन बन गए. इसके साथ ही वे समाज सेवा भी कर रहे थे. कुछ समय बीतने के बाद उन्होंने politics में अपना कदम रखा और आज तक उनको politics में देखा जा सकता है.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- उधारबंद चक्र के विधायक (MLA) कौन है – एड्रेस और मोबाइल नंबर नोट करे
- Dr Himanta Biswa Sarma Bio, असम वर्तमान CM, BJP लीडर – Ex 3 Times MLA
- Keerthi Jalli कौन है ? क्या करती है, जाने इस पोस्ट में.
- सिलचर के डेपुटी कमिश्नर (DC) कौन है 2022?
MLA Parimal Suklabaidya Bio Data
नाम | परिमल शुक्लबैद्य (Parimal Suklabaidya) |
पिता | स्वर्गीय प्रोफुल्ला शुक्लाबैद्य |
माता | स्वर्गीय प्रोतिवा शुक्लाबैद्य |
जन्म | 20 जनवरी 1958 |
जन्म स्थान | Irongmara |
पत्नी | उमा शुक्लाबैद्य |
क्वालिफिकेशन | ग्रेजुएशन |
पैसा | भारतीय राजनीतिज्ञ |
निर्वाचित | Dholai constituency MLA |
पद | Transport, Fisheries, Excise minister |
पता | Irongmara, Cachar, Assam, Pin-788011 |
पार्टी | भारतीय जनता पार्टी |
Parimal Suklabaidya Qualification
Parimal Suklabaidya की शिक्षा जीवन में उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पीसी बरजलेंगा हाई स्कूल से की थी इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 1975 में मैट्रिक पास किया. उसके बाद 1977 में गुरु चरण कॉलेज, सिलचर से आर्ट्स में पीयू (हायर सेकेंडरी) पास किया.
हायर सेकेंडरी पास करने के बाद उच्च शिक्षा यानि ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी Parimal Suklabaidya ने गुरु चरण कॉलेज, सिलचर से 1980 में पूरा किया था.
Parimal Suklabaidya Political Career
जैसे की हमने बताया है इस पोस्ट में Parimal Suklabaidya Politics में आने से पहले एक बिज़नस मैन थे. उसके बाद वे भारतीय राजनीतिक दल के राजनेता बने. आज वे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधित्व करने वाले एक असम विधान सभा के सदस्य हैं.
इसके साथ ही वर्तमान में Parimal Suklabaidya असम Transport, Fisheries, Excise मंत्री हैं. उन्होंने इससे पहले ही चार बार धोलाई का चुनाव लड़ा और उसमे जीत हासिल की और पांचुवी बार भी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता.
Parimal Suklabaidya Net Worth
अब यदी बात करे Parimal Suklabaidya Net Worth की तो, आज उनकी Net Worth 1.7 कड़ोर रुपये है. जिसमे से उनकी चल संपत्ति में 1.2 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति के रूप में 42 लाख रुपये है.
आपके जानकारी के लिए बता दे उनकी कुल घोषित आय 34.1 लाख रुपये है, जिसमें से 25.2 लाख रुपये स्वयं की आय है.
Parimal Suklabaidya Office Address
अब यदी आप Parimal Suklabaidya Office Address में जाना चाहते है तो इनका Office Address Chamber No. B-009, Block- B, Ground Floor, Janata Bhawan, Dispur, Guwahati, Assam है. आप इनके इस एड्रेस में जा के सीधे Parimal Suklabaidya से संपर्क कर सकते है.
Parimal Suklabaidya Contact Number
Parimal Suklabaidya contact number के द्वारा यदी आप इनसे संपर्क करना चाहते है तो इनका फोन नंबर 0361-2237005 है. इस नंबर में कॉल करके आप Parimal Suklabaidya से संपर्क कर सकते है.
FAQs
Q. परिमल शुक्लबैद्य कब धोलाई के MLA बने?
Ans: परिमल शुक्लबैद्य 2021 में धोलाई के MLA बने. इससे पहले वे चार बार धोलाई के MLA रह चुके थे.
Q. परिमल शुक्लबैद्य की नेट वर्थ कितनी है?
Ans: परिमल शुक्लबैद्य की नेट वर्थ 1.7 कड़ोर रुपये है.
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Parimal Suklabaidya Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- उधारबंद चक्र के विधायक (MLA) कौन है – एड्रेस और मोबाइल नंबर नोट करे
- Aminul Haque Laskar कोन हैं? – जानिए इनके Wife, Net Worth जीवन के बारे में
- Dr Himanta Biswa Sarma Bio, असम वर्तमान CM, BJP लीडर – Ex 3 Times MLA
- Keerthi Jalli कौन है ? क्या करती है, जाने इस पोस्ट में.
- सिलचर के डेपुटी कमिश्नर (DC) कौन है 2022?
- Debojit Saha Bio, नार्थ ईस्ट के एक मसहुर सिंगर – उनके Wife, Daughter, Net Worth के बारे में पुरी जानकरी पढ़े