Rakesh Jhunjhunwala Death: जाने कैसे हुई राकेश झुनझुनवाला की मौत

Rakesh Jhunjhunwala News: क्या आप जानते है भारत के Rakesh Jhunjhunwala जिन्हें भारत के Warren Buffett भी कहा जाता है, उनका देहांत 62 की उम्र में हो गया.

Rakesh Jhunjhunwala death रविवार के सुबह को मुंबई शहर में हुई है. वे भारत के एक richest stock market investors थे. आज तक भारत में उनसे अच्छी कोई भी stock market में Invest नहीं कर पाया था. उनकी मौत के बारे में सुनते ही पुरे कारोबारी जगत सदमें में है. आइए उनके मौत से जुड़ी कुछ और बाते जानते है.

Rakesh Jhunjhunwala Death

Rakesh Jhunjhunwala एक बहुत ही बड़े stock market investor थे. लेकिन उनकी मृत्य रविवार 14 अगस्त 2022 को सुबह के वक्त हो गया.

Rakesh Jhunjhunwala Death
Rakesh Jhunjhunwala Death

सुबह जब उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टर ने उनको मृत घोसीत कर दिया. डॉक्टर ने कहा की Rakesh Jhunjhunwala की मौत हॉस्पिटल में पहुँचने से पहले ही हो गई थी. वे पुरे 62 साल के हो चुके थे.

रविवार के शाम को 5:30 बजे मुंबई के बाणगंगा श्मशान घाट में Rakesh Jhunjhunwala की अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं.

Rakesh Jhunjhunwala Death Reason

कहा जा रहा है की Rakesh Jhunjhunwala को पहले से ही बहुत सी बीमारी थी और वे बुरी तरह से उन बिमारीयों से जूझ रहे थे.

खबरों से पता चला की उनके दोनों किडनी (Rakesh Jhunjhunwala Diesease) खराब हो गए थे. उनका लगातार डायलिसिस चल रहा था. इसके अलावा उनका शुगर लेवल भी बहुत ज्यादा था. जिसके वजह से उनका एक पैर ठीक से काम भी नहीं कर रहा था.

इस लिए Rakesh Jhunjhunwala बहुत बार व्हील चेयर पर बैठे दिखाई दे चुके थे. शुगर लेवल बहुत ज्यादा होने के कारण वे अच्छी तरह से चल फिर भी नहीं पा रहे थे.

लेकिन Rakesh Jhunjhunwala द्वारा हालि में गठित एयरलाइन जिसका नाम अकासा एयरलाइंस है, उस एयरलाइन ने Rakesh Jhunjhunwala Death Cause बताया कि झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने Rakesh Jhunjhunwala के प्रति शोक जताते हुए ट्विटर में ट्विट किया और कहा की, “राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ जाता है। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth

अब यदी बात करे Rakesh Jhunjhunwala Net Worth की तो वे एक बहुत ही अमीर stock market investors थे. जिसके कारण उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने बहुत से बड़े बड़े कंपनी में अपना पैसा लगाया हुआ था.

आज के समय में Rakesh Jhunjhunwala की Net Worth 5.8 अरब डॉलर है जो की भारतीय करेंसी में करीब 46,000 करोड़ रुपये है.

FAQs

Q. राकेश झुनझुनवाला कौन है?

Ans: राकेश झुनझुनवाला भारत के Warren Buffett कहे जाने वाला एक बहुत बड़े stock market investors है.

Q. Rakesh Jhunjhunwala की कैसे हुई मौत?

Ans: Rakesh Jhunjhunwala की अकासा एयरलाइंस ने बताया कि झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

Q. राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ कितना है?

Ans: राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ 5.8 अरब डॉलर है जो की भारतीय करेंसी में करीब 46,000 करोड़ रुपये है.

उम्मीद करता हु की हमारी पोस्ट Rakesh Jhunjhunwala के बारे मे जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो, अपने दोस्तों के साथ इसे Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट के मदद से आपकी दोस्तों का भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म