Sushmita Dev Trinamool Congress की मशहुर नेता जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे में

Sushmita Dev असम के जनप्रिय Trinamool Congress पार्टी से संबंधित भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के एक सदस्य भी है और वह अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के पूर्ब अध्यक्ष है. Sushmita Dev एक बहुत ही अच्छी और मददगार नेता भी है.

Sushmita Dev ने अपनी पढ़ाई यह सोच के किया की अपने पिता Santosh Mohan Dev की तरह एक बहुत ही बढ़े और लोकप्रिय नेता बनेगी. इसके बाद उन्होने अपनी पढ़ाई पूरी की और वह राज्यसभा मे काम करते रहे जिसके कारण Sushmita Dev सिलचर के MLA भी रह चुकी है.

Sushmita Dev
Sushmita Dev

तो आइए देर ना करते हुए जानते है Sushmita Dev की पूरी Biography के बारे मे.

Sushmita Dev के जीवनी

Sushmita Dev का जन्म 25 सितंबर 1972 में सिलचर मे हुआ था. उनके पिता नेता Santosh Mohan Dev है और उनके माता का नाम बिथिका देव है. आज Sushmita Dev उम्र 49 बर्ष हो गई है.

Sushmita Dev ने प्राथमिक शिक्षा सिलचर मे ही पूरी कि और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली के विश्वविद्यालय से BA और LLB की पढ़ाई पूरा किया.

BA और LLB के बाद उन्होंने Courts School of Law, London and King’s College London, U.K में दाखिला लिया.

Sushmita Dev की Bio Data

नामSushmita Dev (सुष्मिता देवी)
पिताSantosh Mohan Dev (संतोष मोहन देवी)
माताबिथिका देव
जन्म25 सितंबर 1972
उम्र49 बर्ष
शैक्षिक योग्यताLL.B
कॉलेज Delhi University
पेशाPolitics
पदIndian National Congress
पताSatindra Mohan Dev Road, Tarapur, Silchar, distt. – Cachar-788003, Assam

Sushmita Dev की Political Career

Sushmita Dev भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में 2014 के भारतीय आम चुनाव में सिलचर, असम से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं. इसके बाद 2009 मे Sushmita Dev को सिलचर नगर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह 2014 तक इस पद पर रहे और फिर 2011 मे वे असम विधानसभा के सदस्य बने.

इसके बाद Sushmita Dev ने 2014 मे 16वीं लोकसभा चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कबिंद्र पुरकायस्थ को 35,241 वोट से हराया था. भारतीय आम चुनाव में सिलचर, असम से लोकसभा के लिए चुनी गई थी.

अब यदि बात करे 2018 की तो उन्हें राष्ट्रीय कैडेट कोर के लिए केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था और 2019 मे वे लोकसभा चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार राजदीप रॉय से भारी अंतर से हार गईं जिसके कारण उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा और लेकिन 2021 में Sushmita Dev अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं.

Sushmita Dev को लोकमत समूह के साथ महाराष्ट्र और गोवा लोकमत और मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में अन्य Publications के सबसे बड़े परिचालित समाचार पत्र समूह के Publications द्वारा 2016 की सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद से सम्मानित किया गया है.

Sushmita Dev Net Worth

Sushmita Dev सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं और इसके साथ सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में सूचीबद्ध हैं. जानकारी के हिसाब से पता चला है की सुष्मिता देव की संपत्ति लगभग 15 लाख से 30 लाख है.

Sushmita Dev के कुछ रोचक तथ्य

  • उन्होंने दिल्ली के विश्वविद्यालय से BA और LLB की पढ़ाई पूरा किया.
  • उनके पिता संसद सदस्य और भारत के कैबिनेट मंत्री थे.
  • Sushmita Dev ने 2014 मे 16वीं लोकसभा चुनाव जीता था.
  • 2014 मे उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कबिंद्र पुरकायस्थ को सिर्फ 35,241 वोट से हराया था.
  • 2019 मे वे लोकसभा चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार राजदीप रॉय से भारी अंतर से हार गईं जिसके कारण उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा.
  • लेकिन 2021 में Sushmita Dev अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं.

FAQs

Q. Sushmita Dev कोन हैं?

Ans : Sushmita Dev असम के जनप्रिय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से संबंधित भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.

Q. Sushmita Dev बर्तमान मे क्या करती है?

Ans : Sushmita Dev बर्तमान मे Trinamool Congress की एक सदश्य है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Sushmita Dev Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म