Zakir Hussain Laskar कोन है? - उनकी Bio, Net Worth और Political Career के बारे मे पूरी जानकारी

Zakir Hussain Laskar असम के एक बहुत ही जाने माने नेता है और उन्होंने हाईलाकांदी के लोगो के लिए बहुत सारी अच्छे काम किए है. जिसके कारण वह हाईलाकांदी के लोगो के बीच जनप्रिय नेता बन गए है.

यदि आपको Zakir Hussain Laskar के Wife, Net Worth आदि के बारे मे नहीं पता तो आप सही जगह मे है. क्युकी आज हम हमारे इस पोस्ट के द्वारा Zakir Hussain Laskar के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है. तो आइए जानते है इनके Biography के बारे मे पूरी जानकारी.

Zakir Hussain Laskar कोन है?

Zakir Hussain Laskar एक अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के राजनेता हैं. इसके साथ ही वह 2021 के असम विधान सभा चुनाव में हाईलाकांदी से असम विधान सभा के लिए चुने गए थे. 

Zakir Hussain Laskar
Zakir Hussain Laskar

वर्तमान में Zakir Hussain Laskar AIDUF के उम्मीदवार हैं और हाईलाकांदी विधानसभा क्षेत्र के MLA है.

Zakir Hussain Laskar के जीवनी

Zakir Hussain Laskar का जन्म 1972 में हाईलाकांदी जिले के Bashdahar Part II नाम के स्थान पर हुआ था. उनके पिता का नाम जियास उद्दीन लस्कर है.

Zakir Hussain Laskar एक बिज़नस मैन थे और उनकी पत्नी जिनका नाम रंजू नेहर लस्कर है वे हाउस वाइफ है.

Zakir Hussain Laskar आज के समय में हाईलाकांदी के लोगो के लिए बहुत ही जानप्रिय है. इसका कारण यह है की वह जनता का बहुत ही आदर और सम्मान करते है. इसके साथ ही जनता के लिए बहुत से ऐसे अच्छे काम भी किए है जिसके कारण हाईलाकांदी में उन्हे बहुत ही पसंद किया जाता है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Zakir Hussain Laskar Bio Data

नामजाकिर हुसैन लस्कर (Zakir Hussain Laskar)
पिताजियास उद्दीन लस्कर (Gias Uddin Laskar)
पत्नीरंजू नेहर लस्कर (Ranju Nehar Laskar)
पेशाpolitical
जन्म1972
उम्र50 बर्ष
पताBashdahar Part II Dist. HAILAKANDI,ASSAM

Zakir Hussain Laskar Education Life

जाकिर हुसैन लस्कर ने अपने गाव से ही पर्थामिक शिक्षा प्राप्त किया और हाईलाकांदी V.M.H.S. स्कूल से HSLC परीक्षा पास की है. इसके साथ ही जाकिर हुसैन लस्कर ने साल 1989 में पढ़ाई छोड़ दी थी।

Zakir Hussain Laskar की Political Career

जानकारी के लिए बता दे इससे पहले उन्होंने 2016 के असम विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ा और उन्हें लोगो ने अंगिनत वोट से हाईलाकांदी मे जित दिलाई. उसके बाद असम विधानसभा चुनाव 2021 में हाईलाकांदी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मे जित हासिल की.

Zakir Hussain Laskar की बचपन से ही राजनिति से बहुत लगाव था. वह छात्र जीवन से हें सोचते थे की वह एक बढ़े नेता बनेंगे. बच्चपन से ले कर आज तक वह बहुत ही मेहनत करते आ रहे है. जिसके कारण आज वह हाईलाकांदी के MLA है.

Zakir Hussain Laskar की Wife

Zakir Hussain Laskar के पत्नी की बात करे तो उनकी पत्नी का नाम रंजू नेहर लस्कर है. जो देखने मे बहुत ही खुबसूरत है. Zakir Hussain Laskar अभी अपनी शादी सुधा जिंदिगी बहुत ही अच्छे से विता रहे है.

Abdul Muhib Mazumdar Age 

Zakir Hussain Laskar का जन्म आज से करीब 50 बर्ष पहले हुआ था. यानि उनका जन्म 1972 मे हुआ था. इस लिए अब यदि बात करे उनके उम्र की तो वह आज 50 बर्ष के है.

Zakir Hussain Laskar Net Worth

अब यदी बात करे Zakir Hussain Laskar Net Worth की तो उनकी कुल नेट वर्थ 30.3 लाख रुपये है जिसमें 9.6 लाख रुपये चल संपत्ति और 20.7 लाख रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं.

उनकी कुल घोषित आय 5 लाख रुपये है जिसमें से 5 लाख रुपये स्वयं की आय है. इसके साथ ही जाकिर हुसैन लश्कर की कुल देनदारी 18 लाख रुपये है.

Zakir Hussain Laskar Address

अब यदि बात करे Zakir Hussain Laskar की Address के बारे मे तो वह हाईलाकांदी के बहुत ही खुबसूरत गाव बशदहरी Part II के रहे ने वाले है और उनका पूरा पता Bashdahar Part II Dist. Hailakandi, Assam है. आप इनके इस पते में जा के इनसे संपर्क कर सकते है.

Zakir Hussain Laskar Social Media

Zakir Hussain Laskar की Social Media के बारे मे बात करे तो वह लगभग सभी Social Media साईट मे Active रहेते है. अगर आप चाहे तो उन्हें Facebook, Instagram मे जाकर Follow कर सकते है.

FAQs

Q. Zakir Hussain Laskar कोन हैं?

Ans : Zakir Hussain Laskar एक अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के राजनेता हैं और वे वर्तमान में हाईलाकांदी विधान सभा के MLA है.

Q. Zakir Hussain Laskar की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : Zakir Hussain Laskar के पत्नी का नाम रंजू नेहर लस्कर है.

Q. Zakir Hussain Laskar कोन से पार्टी से हैं?

Ans : Zakir Hussain Laskar All India United Democratic Front पार्टी से हैं.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Zakir Hussain Laskar के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म