10 Lines Short Stories with Moral in Hindi

10 Lines Short Stories with Moral in Hindi: बच्चे 10 लाइन की Short Stories बहुत ही ज्यादा पसंद करते है. आज हमने बच्चो के लिए 5 ऐसे Short Stories with Moral in Hindi लेकर आए है.

जिन्हें बच्चे सुनकर बहुत कुछ शिख पाएंगे. इसके साथ ही बड़े भी इन काहानीयो को सुनकर अपनी आने वाले दिनों में गलतीयो को सुधार पाएंगे. क्युकी 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi में ऐसे बहुत सी शिखने वाली चीजे होती है, जिससे बच्चो के साथ साथ बड़े भी बहुत ही कुछ शिख सकते है.

10 lines short stories with moral in hindi
10 lines short stories with moral in hindi

बच्चे इन Short Stories in Hindi से अपने बुद्धि का बहुत ही अच्छे से विकाश कर पाएंगे और सही गलत की पहचान कर सकते है. यह एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है बच्चो को कुछ भी नया शिखाने का. तो आइए अब देर न करते हुए 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi में पढ़ते है.

1# आदमी और बाज की कहानी10 Lines Short Stories with Moral in Hindi

एक आदमी ने घायल बाज को दर्द से तड़पते देखा।

उसने उसकी मरहम पट्टी की और उसके ठीक होने तक सेवा की।

ठीक होने पर बाज आकाश में उड़ गया।

एक दिन वही आदमी टोपी पहने पत्थर की दीवार के पास से जा रहा था।

आकाश में उड़ते बाज़ ने उसे देखा।

वह उड़ता हुआ आया और उसकी टोपी दूर फेंक दी।

आदमी दौड़कर टोपी उठाने के लिए गया।

उसी समय पत्थर की दीवार गिर गई।

इस तरह बाज़ ने अपनी मदद करने वाले आदमी की जान बचाई।

हमने इस कहानी से क्या सीख – कर भला तो हो भला।

अन्य पोस्ट पढ़े – The Moral Stories in Hindi For Kids | बच्चों के लिए मोरल स्टोरीज, इससे मिलेगा सिख

2# दो मेढक की कहानी 10 Lines Short Stories of Two Frogs

एक बार दो मेढ़क दूध से भरे एक मटके में गिर गए।

मटके से बाहर आने के लिए वे दूध में गोल गोल तैरने लगे.

मगर उनके पैरो को कोई ठोस आधार नही मिल रहा था।

इसलिए छलांग लगाकर बाहर आना उनके लिए मुश्किल हो गया।

कुछ देर बाद एक मेंढक ने दूसरे से कहा, “मै बहुत थक गया हूँ। अब मै ज्यादा तैर नही सकता!” वह हिम्मत हार गया।

उसने मटके से बाहर निकलने की कोशिश छोड़ दी। इसलिए वह मटके के दूध में डुब कर मर गया।

दूसरे मेंढक ने सोचा, “मै अपनी कोशिश नही छोडूगा।

मैं तब तक तैरता रहूँगा जब तक कोई रास्ता नही निकल आता।”

वह तैरता ही रहा इस प्रकार उसके लगातार तैरने से दूध मठ उठा और उसके ऊपर माखन जमा हो गया।

कुछ देर बाद मेंढक ने माखन के गोल पर चढ़कर जोर की छलांग लगाई वह मटके के बाहर आ गिरा।

हमने इस कहानी से क्या सीख – हार न मान के कोशिस करते रहना चाहिए, सफलता जरुर मिलेगी।

3# बंदर और कुकी जार की कहानी – 10 Lines Short Stories of Monkey And Cookies Jar

एक घर की रसोई की खिड़की खुली देखकर शैतान बंदर उसमें घुस गया।

वहाँ उसने कुकीज़ से भरा एक जार देखा।

उसने तुरंत हाथ जार में डाला और मुठ्ठी में कुकीज़ भर ली।

लेकिन जब वह अपना हाथ बाहर निकालने लगा, तो मुट्ठी बंद होने के कारण वह नहीं निकला।

बंदर में ढेर सारी कुकीज़ का लालच था। इसलिए उसने अपनी मुट्ठी नहीं खोली।

तभी घर की मालकिन रसोई घर में आ गई।

बंदर को देखकर उसने उसकी खूब पिटाई की।

बंदर को मुट्ठी खोलनी पड़ी, तब उसका हाथ बाहर निकल सका।

खाली हाथ ही उसे वहाँ से भागना पड़ा।

हमने इस कहानी से क्या सीख – ज्यादा लालच अच्छा नहीं।

अन्य पोस्ट पढ़े – The Moral Stories in Hindi For Kids | बच्चों के लिए मोरल स्टोरीज, इससे मिलेगा सिख

4# दो मित्र और भालू की कहानी

एक दिन, दो बच्चों, बिशाल और पीयूष ने जंगल जाने का निश्वय किया।

दोनों मित्र ने किसी भी संकट के समय एक-दूसरे की सहायता करने का वादा किया।

जंगल में, अचानक एक भालू उन पर झपट पड़ा।

बिशाल तो जल्दी से पास के ही एक पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन पीयूष को बचने का कोई रास्ता नही मिला क्योंकि उसे पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था।

उसने मर जाने का बहाना किया और वहीं जमीन पर लेट गया।

भालू गुराते हुए पीयूष के पास आया और उसके कान के पास कुछ फुसफुसाया। पीयूष साँस रोके पड़ा रहा।

कुछ देर गुराते हुआ वहाँ से चला गया।

बिशाल पेड़ से उतरकर नीचे आया और पीयूष से पूछने लगा, “भालू तुमसे क्या कह रहा था ?”

“भालू ने मुझसे कहा कि ऐसे स्वार्थी मित्रों से दूर रहना चाहिए, जो संकट के समय तुम्हें अकेला छोड़कर भाग जाते हो.” पीयूष ने जवाब दिया.

हमने इस कहानी से क्या सीख – स्वार्थी मित्रों से दूर रहे

5# ग्वालिन और उसका सपना

एक ग्वालिन थी, वह दूध बेचने जा रही थी।

उसके सर पर दूध से भरा घड़ा था। चलते-चलते मन ही मन विचार कर रही थी।

इस दूथ को बेचने से जो पैसा मिलेगा। उन पैसो से मैं अंडे खरीदूंगी। 

उन अंडो से मुझे अनेक अच्छी-अच्छी मुर्गियाँ मिलेगी। उन मुर्गियों को बेचकर मैं अपने लिए रेशमी साड़ी खरीदूंगी।

उस रेशमी साड़ी मे मैं बहुत सुंदर दिखाई दूँगी।

फिर अच्छे-अच्छे लड़के मेरे पास आएग। मुझसे शादी करना चाहेंगे। 

पर मैं इनकार में अपना सर झटकर कहूँगी नहीं। यह सोचते हुए उसने अपने सर को जोर से झटका दिया।

इसके करण उसके सरपर रखा दूध का घड़ा जमीन पर गिर गया।

उसका सारा दूध जमीन पर फैल कर बर्बाद हो गया।

इस तरह अंडो, मुर्गियों, रेशमी साड़ी तथा अच्छे-अच्छे लड़को का ग्वालिन का सपना मिट्टी में मिल गया।

हमने इस कहानी से क्या सीख – हवा में महल बनाना अच्छी बात नहीं है.

हमें उम्मीद है की आपको हमारी 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।

अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म