शिक्षक दिवस पर 22 मेधावी शिक्षकों को मिल रहा राजकीय सम्मान, सिर्फ कछार से एक शिक्षक

Silchar24 News: राज्य के शिक्षा विभाग ने असम के मेधावी शिक्षक पुरस्कार सूची की घोषणा की है. 5 सितंबर यानि आज कुल 22 मेधावी शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार 5 सितंबर सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में प्रदान किए जाएंगे. मेधावी शिक्षक पुरस्कारों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।

इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा में सिबसागर जिले के अमरज्योति बोड़ोठाकुर व मनमोहन देबनाथ, लखीमपुर के अनिरुद्ध फुकन, धेमाजी के बंदना हाजिका, कछार के निरुपम नाथ, गोलपाड़ा के साजिमुद्दीन अहमद, दरंग के अरुण चंद्र नाथ, विश्वनाथ के जगदीश चंद्र शर्मा, राम गोलाघाट के चिदानन्द पाठक, धेमाजी के सुनील कोच, डिब्रूगढ़ के उदय शंकर, बंगागांव के मीनाकुमारी मंडल और नलबाड़ी के नृपेनरी ना दत्ता को राज्य सरकार के मेधावी शिक्षकों में मनोनीत किया गया है.

shikshak diwas par 22 medhavi shikshako ko mil raha rajakiya sammaan
shikshak diwas par 22 medhavi shikshako ko mil raha rajakiya sammaan

उच्च प्राथमिक में शोणितपुर के दशमुकुट केओट और बनगांव जिले के मोहम्मद यासीन अंसारी ने पुरस्कार जीता है. कामरूप की सरस्वती दत्ता, मृगेम्रिद्र कलिता, डिब्रूगढ़ की दीपाली डेका, विश्वनाथ जिले की रेसविंती, दरंग की कुसुम
हजारिका, लखीमपुर की अंजना कोच और चड़ाईदेव के जितेन दास को उच्च प्राथमिक शिक्षक वर्ष पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

अन्य खबरे

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म