35th District of Assam – असम राज्य में अभी कुल मिलाकर 35 जिला है. जानकारी के लिए बता दे की असम में समय के साथ साथ जिला भी बढ़ रहा है क्युकी कुछ साल के बाद बाद एक जिला को तोड़कर अन्य जिला का गठन किया जा रहा है.
वही यदि 35th district of Assam की बात करे तो यह जिला है Tamulpur District जिसे 23 जनवरी, 2022 को असम की Baksa District से बनाया गया है. असम की मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत बिस्वा शर्मा की राज में यह प्रस्ताव को मंजूरी करके असम मंत्रीमंडल ने Tamulpur District को एक New District के लिए मंजूरी दिया.
![35th-district-tamulpur-details](https://silchar24.in/wp-content/uploads/2022/09/35th-district-tamulpur-details.jpg)
35th district of Assam के लिए बहुत सारे चर्चे हो रहा था, अंत में तमुलपुर को एक नया जिला का दर्जा देकर इसे असम राज्य की 35 वी जिला का रूप दे दिया है. इस तरह से एक जिला को तोड़कर अन्य कई जिले में रूपांतरित किया जा सकता है. क्युकी असम राज्य में ऐसे कई जिला है जिसे एक जिला से अन्य नई जिला बनाया गया है.
वही असम की ये जिला अन्य प्रशासनिक प्रभाग या डिवीज़न की अंतर्गत होती है. जैसे पिछले लेख में हमने बात की है की असम की नई जिला तमुलपुर Lower Assam Division में है. यदि आप इन डिवीज़न के बारे में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.
यदि आप 35th district of Assam, Tamulpur के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो हमारी पिछले लेख पढ़े जिसमे Assam New District Tamulpur या When Tamulpur declared as district के बारे में बात की है.
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.
अन्य पोस्ट पढ़े:
- असम में बना नया Hojai District, जानिए इस जिले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- Assam में गठित West Karbi Anglong District जिले के नाम से एक और नया जिला
- Assam के South Salmara Mankachar District का गठन कैसे हुआ? जानिए पुरी जानकरी
- Total District of Assam 2022: असम में कुल कितने जिले है?
- Biswanath District इतिहास, Facts – कुछ रोचक तथ्य
- Assam के Charaideo District – इतिहास और इतना प्रसिद्ध क्यों
- Majuli District – इसके Old Name और कुछ Interesting facts