Bajali District को असम मे हाल ही मे पहचान दिया गया है. इसके साथ ही बता दे Bajali District असम के सबसे खुबसूरत जिलों मे से एक है. यहां के हर एक नागरिक आपस मे बहुत मिल जुल कर रहते है.
जानकारी के लिए बता दे Bajali District असम का 34वां जिला है. इस जिले के निर्माण करने मे हमारे असम सरकार Himanta Biswa Sarma की बहुत बड़ी योगदान रहा है. तो आइए देर ना करते हुए जानते है Bajali District Details के बारे मे पूरी जानकारी।
Bajali District की पूरी जानकारी
Bajali District को असम सरकार द्वारा 34वां जिले के रूप मे घोषित किया गया है. जानकारी के लिए बता दे बजाली जिले को बोरपेटा जिले से अलग करके बनाया गया है.
इस के साथ ही बता दे बोरपेटा जिले के बजाली अनुमंडल के लोग काफी लम्बें समय से एक अलग जिला बनाने का मांग कर रहे थे.
इसके बाद लम्बे समय से चली आ रही इस मांग पर असम सरकार के सहमती के साथ इस मांग को 12 जनवरी 2021 मे पूरा कर औपचारिक रूप से जिला घोषित किया गया.
इस निर्णय को असम कैबिनेट की बैठक में लिया गया था जो कि 2020 में गुवाहाटी के खानापारा में प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में आयोजित किया गया था.
इसके अलावा असम सरकार द्वारा बजाली जिले से शहर आने जाने के लिए परिवहन निगम ASTC Bus सेवा शुरू की गई है. जो महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत मददगार साबित हुआ है. जिसे शनिवार 9 जनवरी से शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार असम सरकार द्वारा बजाली जिले मे हर एक सुबिधा उपलब्ध कराइ जा रही है. इससे वहां के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए कही और जाना ना पड़े.
इसके अलावा इस बीच बजाली जिले में 10 Officials को Appointment की गई है और नए प्रशासन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बजली में 85 और पद बनाया गया हैं.
इसके साथ ही असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक Tweet में लिखा. आज का दिन बजली उपखंड के लोगों के लिए एक महान दिन है.
क्योंकि इसे एक जिला घोषित करने की औपचारिक अधिसूचना जारी की गई है, मैं इस अवसर पर लोगों को बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि यह तेजी से मार्ग प्रशस्त करेगा.
Bajali District Population कितनी है
बजली जिला हालही मे स्थापित होने के कारण इस जिले की जनसंख्या बहुत ही कम है. जानकारी के लिए बता दे बजली जिले मे करीब 4 जाती के लोग रहते है. जिसमे Assamese जाती 74.48%, Bengali जाती 20.90%, Boro जाती 4.28% और अन्य जाती 0.34% है.
इसके साथ ही बजली जिले मे कुल मिलकर 68 गांवों है. जो आपस मे बहुत ही मिल जुल कर अपनी जिंदगी बिताते है.
2011 की जनगणना के अनुसार बजली जिले की कुल जनसंख्या 116,714 थी. अब यदि बात किया जाए 2022 की तो 2022 की अनुमानिक जनगणना के अनुसार बजली जिले मे 253,876 लोग रहते है.
बजली जिले मे 189,075 लोग असमिया भाषा बोलते है और 53,052 लोग बंगाली भाषा बोलते है. इसके साथ 10,877 लोग बोरो भाषा बोलते है. अंत मे 0.36% लोग अन्य Minority भाषाएँ बोलते है.
Bajali District से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य
- बजली जिले को बरपेटा जिले से अलग करके बनाया गया है.
- बारपेटा जिले के बजली अनुमंडल के लोग काफी लम्बें समय से ये मांग कर रहे थे.
- ताकि बजली अनुमंडल को एक पूर्ण रूप से जिले का दर्जा दिया जाए.
- इसके बाद लम्बे समय से चली आ रही इस मांग पर असम सरकार के सहमती के साथ इस मांग को पूरा किया गया.
- 12 जनवरी 2021 मे औपचारिक रूप से इसे जिला घोषित किया गया.
- बजली जिला असम के 34वां जिला है.
FAQs
Q. बजली जिले की कुल जनसंख्या कितनी है?
Ans: बजली जिले की कुल जनसंख्या 2,53 लाख (253,876) है.
Q. बजली जिले मे कितने जातियो के लोग रहते है और वह कौन कौन से है?
Ans: बजली जिले मे कुल 4 जाती के लोग रहते है. जिसमे Assamese, Bengali, Boro और कुछ अन्य जाती शामिल है.
Q. बजली जिले मे कुल कितने गांव है?
Ans: बजली जिले मे कुल 68 गांवों है.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी Bajali District Details पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।
अन्य पोस्ट पढ़े –