Assam Population 2021 कितना है?

Assam Population: भारत के नॉर्थ ईस्ट का एक बहुत ही खुबसूरत राज्य है असम, जहाँ पर लगभग सभी धर्म और जाती के लोग रहते है. असम राज्य में दो बड़े बड़े घाटी है, एक ब्रह्मपुत्र घाटी जिसमे सबसे बड़ा शहर है गुवाहाटी और दूसरा बराक घाटी, जिसमे असम का दूसरा बड़ा शहर है सिलचर.

क्या आप जानते है Total population of assam के बारे में यदी नहीं तो आज के हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े. क्युकी आज हम इस पोस्ट में assam population by religion, assam muslim population आदि के बारे में बात करने वाले है. तो आइए देर न करते हुए जानते है assam population 2021 के बारे में.

Assam Population कितना है?

Census 2011 Assam के अनुसार भारत के असम राज्य में total population of assam 31,205,576 है, जिसमें पुरुष और महिला क्रमशः 15,939,443 और 15,266,133 हैं।

लेकिन 2001 में येही census of assam के अनुसार कुल जनसंख्या 26,655,528 थी जिसमें पुरुष 13,777,037 थे, जबकि महिलाएं 12,878,491 थीं. इस दशक में यानि 2011 में कुल जनसंख्या वृद्धि 17.07 प्रतिशत थी, जबकि पिछले दशक में यानि 2001 में यह 18.85 प्रतिशत थी.

Assam Population
Assam Population

इसे यदी पुरे भारत population की percentage के हिसाब से देखे तो यह 2011 में असम की जनसंख्या भारत का 2.58 प्रतिशत है. जबकि 2001 में यह आंकड़ा 2.59 प्रतिशत था.

हाल ही में असम की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, 87.92% लोग अपने घरों में रहते है, जबकि 6.84% लोग किराए पर थे. असम में कुल मिलाकर 74.13 प्रतिशत जोड़े एकल परिवार में ही रहते थे.

Total Population of Assam

Description20112001
Approximate Population3.12 Crores2.67 Crore
Actual Population31,205,57626,655,528
Male15,939,44313,777,037
Female15,266,13312,878,491
Population Growth17.07%18.85%
Percantage of total Population2.58%2.59%
Sex Ratio958935
Child Sex Ratio962965
Density/km2398340
Density/mi21,030880
Area(Km2)78,43878,438
Area mi230,28530,285
Total Child Population (0-6 Age)4,638,1304,498,075
Male Population (0-6 Age)2,363,4852,289,116
Female Population (0-6 Age)2,274,6452,208,959
Literacy72.19 %63.25 %
Male Literacy77.85 %71.28 %
Female Literacy66.27 %54.61 %
Total Literate19,177,97714,015,354
Male Literate10,568,6398,188,697
Female Literate8,609,3385,826,657

Assam Muslim Population

बहुत बार हमारे मन में यह सवाल आता है की Muslim Population of Assam कितना है? तो आपके जानकारी के लिए बता दे की 2011 के census of assam के अनुसार population of muslim in assam 10,679,345 है. जबकि 2001 में यह आकड़ा 8,240,611 था.

अब यदी इसे muslim percentage in assam के रूप में समझे तो 2011 में population of muslim in assam 34.22% है, इसके साथ ही 2001 की muslim percentage in assam देखे तो यह 30.92% था.

Assam Muslim Population 2021

2021 में तो census of assam नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया गया है की Assam Muslim Population 2021 में 14,619,086 है. जिसे percentage में हम 40.03% कह सकते है.

यह भी पड़े –

Assam Population By Religion Wise | Population of Assam by Religion

अब यदी बात करे Assam Population By Religion Wise की तो असम में लगभग सभी Religion के लोग रहते है. जिसमे से हिन्दू धर्म के Population लगभग 1,91,80,759 है, इसके साथ ही मुसलमान धर्म के Population लगभग 10,679,345 है.

हमने निचे एक टेबल के द्वारा सभी Assam Population By Religion Wise की बात की है. जिससे आप और भी अच्छे से समझ पाएंगे.

Religious Population in Assam:

DescriptionPopulationPercentage
Hindu19,180,75961.47 %
Muslim10,679,34534.22 %
Christian1,165,8673.74 %
Buddhist54,9930.18 %
Not Available50,8730.16 %
Other Religion27,1180.09 %
Jain25,9490.08 %
Sikh20,6720.07 %

Assam Population 2019

2019 में जब census of assam का अनुमान लगाया गया तो असम राज्य का total population 35,498,714 मिला. जिसे यदी हम population of assam 2019 in crore में देखे तो यह आकड़ा 3.55 Crore है.

Assam Population 2020

जैसे की हमें पता है अभी तक census of assam नहीं हुआ है, इस लिए population of assam 2020 का अनुमान है 36,024,656. जिसे हम 3.60 Crore भी कह सकते है. यानि total population of assam 2020 3.60 Crore है.

Assam Population 2021

हर 10 साल में एकबार census होता आ रहा है लेकिन 2021 जो census होने वाला था वह अभी तक नहीं हो पाया है जिस कारण अनुमान के हिसाब से population of assam 2021 में 36,547,715 है. इस आकड़े को population of assam 2021 in crore में देखे तो यह 3.65 Crore बनता है. यानि 2021 में असम का कुल जनसंख्या 3.65 Crore था.

FAQs

Q. असम की वर्तमान जनसंख्या कितना है?

Ans: अनुमान के हिसाब से असम की वर्तमान जनसंख्या 3.65 Crore है.

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार असम की कुल जनसंख्या कितना है?

Ans: 2011 की जनगणना के अनुसार असम की कुल जनसंख्या 31,205,576 है.

हमें उम्मीद है की आपको हमारी Assam Population पोस्ट पसंद आई होगी और आपकी मदद कर पाई होगी. यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि उनकी भी इस जानकारी से कुछ मदद हो सके.

इसके साथ ही यदी आप असम से जुड़ी नई नई जानकारी रखने में रुची रखते है तो Silchar24.in को फॉलो करना ना भूले. क्युकी हम हमारे इस ब्लॉग में हमेशा असम से जुड़ी नई नई जानकारी अपडेट करते रहते है.

यह भी पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म