Assam Voter ID Card Check Online – यदि आप Online Voter ID का Details Check करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. क्युकी इस लेख से आपको यह पता चल जाएगा की Voter id card check online app कौन सी है.
Voter id search by name से भी किया जा सकता है. इसके अलेवा Assam Voter ID Card Check Online से EPIC Number एंटर करने के बाद भी Voter ID Details Check किया जा सकता है. आइये Voter ID Information या Voter Details Online Check कैसे करते है इसे अच्छी तरह समझते है.
Voter ID Card Check Online
Voter ID Details को Online Check करने से आप यह जानकारी पता लगा सकते है की Voter ID में जो Information है यह सही है या नहीं. यदि किसी व्यक्ति का वोटर आईडी वेरीफाई करना हो तब आपको ऑनलाइन से वोटर डिटेल्स चेक करना होता है.
ये रहे कुछ करण जिसके वजह से आपको Online Voter ID Information Check करना पढ़ सकता है. जैसे –
- Voter ID Card में जो Voter Information है उसे Verify करने के लिए Check करना पढ़ता है. यह काम ज्यादातर सरकारी या दफ्तरों के काम-काज के लिए किया जाता है जिससे ओरिजिनल दस्तावेज़ की परख किया जा सके.
- Voter ID Card को Transfer के लिए Application देने के बाद भी Check किया जाता है. क्युकी जब Voter ID Transfer हो जाता है तो उसके बाद Voter ID Card में Voter Information भी Change हो जाता है. जैसे Voter Relatives Name, Voter Address, Assembly Constituency, State, District आदि.
- कई बार Voter ID Card में EPIC Number गलत प्रिंट हो जाता है. जिसे Online Check करने पर किसी अन्य व्यक्ति का Voter Information देखने को मिलता है. इसलिए Voter EPIC Number को Verify करने के लिए Voter Details को check किया जाता है.
- Voter ID Card को Correction करने के बाद भी Check करके देख सकते है. इसमें नाम, रिश्तेदार के नाम, एड्रेस आदि ये सब चेक करके देखा जा सकता है.
- अन्य कई ऐसे करण हो सकता है Voter Information Check करने की. यहाँ पर उन सभी कारणों को एक एक करके नहीं बताने वाले है. ऊपर बताये गए 4 कारण है जिससे आपको एक अंदाजा हो गया होगा की लोग क्यों ऑनलाइन वोटर आईडी चेक करते है.
Voter ID और Aadhar Card Link करने के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े.
Voter ID Search Details Online
Voter ID Details Online देखने के लिए आपको गूगल में सर्च करना है electoralsearch इसके बाद आपको पहले लिंक में क्लिक करना है. इसके अलेवा आप वेब ब्राउज़र में सीधे इस https://electoralsearch.in/ लिंक पर जा सकते है.
Voter Electoral Search
- Electoralsearch की ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक पॉपअप मिलेगा जिसे क्लोज करना है. इसके बाद आपको होम पेज देखने को मिलेगा.
- अब आपको Voter Search by Details या Voter Search by EPIC No. टैब में से किसी एक पर क्लिक करना है. वोटर डिटेल्स चेक करने के दो तरीके है. यहाँ पर हम आपको सबसे आसान तरीके बताने वाले है.
- क्लिक करे Voter Search by EPIC No. टैब पर, अब Voter EPIC Number एंटर करे, इसके बाद आपका राज्य (state) dropdown से सेलेक्ट करे फिर captcha code एंटर करे. अंत में Search बटन पर क्लिक कर दे.
- अब सर्च रिजल्ट में Voter Information देखने को मिल जाएगा. इस पेज को स्क्रॉल करे और more details पर क्लिक करे, Voter की सभी डिटेल्स देखे.
- यदि आप चाहे तो Voter Information को प्रिंट कॉपी ले सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रखे की यह कॉपी दस्तावेज के तौर पर नहीं माना जाएगा.
इसके अलेवा आप Voter ID Search by Name से भी Voter Details को चेक कर सकते है. लेकिन इसमें बहुत सारे डिटेल्स भरना होता है इसके बाद ही चेक कर सकते है. जैसे नाम, जन्म तिथि, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता / पति का नाम, लिंग और captcha कोड.
इस तरह से आप किसी का भी वोटर आईडी कार्ड का डिटेल्स चेक कर सकते है. Electoralsearch पोर्टल में भारत के सभी राज्य के वोटर आईडी कार्ड का डिटेल्स सर्च किया जा सकता है.
नोट: यदि आपका Voter ID Card गुम हो गया या चोरी हो गया है तो Voter EPIC No का जरुरत पड़ेगा वोटर डिटेल्स देखने के लिए या फिर Search by details से चेक कर सकते है.
मुझे उम्मीद है की Voter Details Online Check कैसे करते है यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि यह लेख आपको उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे. यदि यह वेबसाइट आपको पसंद है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.
अन्य पोस्ट पढ़े