Bengali Population in Assam: असमिया भाषी हिंदुओं के बाद Bengali hindu असम में दूसरा सबसे बड़ा हिंदू समुदाय है. क्या आप जानते है bengali hindu population in assam कितना है? यदी नहीं तो आज के हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
क्युकी आज के हमारे इस पोस्ट में हमने Bengali Population in Assam के साथ साथ hindu population in assam 2020 की भी बात की है. तो आइए देर न करते हुए जानते है Bengali Population in Assam के बारे में विस्तार से.
Bengali Population in Assam
जैसे की हमने बताया, भारत के असम राज्य के असमीया भाषा बोलने वाले हिंदुओं के बाद असम की सबसे बड़ा समुदाय Bengali hindu ही है. जो की 2011 की भारत जनगणना में देखा गया है की असम में लगभग 90 लाख 24 हजार (9,024,324) लोग Bengali hindu है. इसके साथ ही यह असम की लगभग 28.92% जनसख्या भी है.
जबकि bengali hindu population in assam का आकड़ा 2001 में कुल जनसख्या की 27.55% था, यानि 73 लाख 43 हजार (7,343,338) जनसख्या था.
Hindu Population in Assam 2020
अब आइए जानते है पुरे असम में Hindu Population कितना है? तो आपके जानकारी के लिए बता दे 2011 के जनगणना के हिसाब से असम में हिंदूओ की जनसख्या 1 करोड़ 91 लाख 82 हजार (19,182,067) था. जबकि कुल असम की जनसख्या 3,12,05,576 था.
इसके साथ ही 2021 के आनुमानिक जनसख्या के हिसाब से असम में हिंदू लगभग 2 करोड़ 1 लाख 59 हजार (20,159,301) है. जो की असम की कुल जनसख्या 35,998,752 की 56.03% है.
FAQs
Q. असम में बंगाली जनसंख्या कितना है?
Ans: असम में बंगाली जनसंख्या 90 लाख 24 हजार है.
Q. असम में हिंदू जनसंख्या 2021 में कितना है?
Ans: असम में हिंदू जनसंख्या 2021 में 2 करोड़ 1 लाख 59 हजार है.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी Bengali Population in Assam पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।
इसके साथ ही यदी आप असम से जुड़ी नई नई जानकारी रखने में रुची रखते है तो Silchar24.in को फॉलो करना ना भूले. क्युकी हम हमारे इस ब्लॉग में हमेशा असम से जुड़ी नई नई जानकारी अपडेट करते रहते है.
यह भी पड़े –