Bijoy Malakar BJP की मशहुर नेता जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे मे

Bijoy Malakar असम के भारतीय जनता पार्टी के जनप्रिय राजनेता है. इसके साथ ही बता दे Bijoy Malakar असम राज्य के करीमगंज जिले के राताबारी विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

अब यदि बात करे MLA Bijoy Malakar की Profession की तो वे राजनीति के अलावा एक बहुत बढ़े Business men भी है. तो आइए देर ना करते हुए जानते है Ratabari के मशहुर BJP नेता Bijoy Malakar के बारे मे विस्तार से.

Bijoy Malakar की जीवनी Bijoy Malakar Biography

Bijoy Malakar का जन्म 1 जनवरी 1980 को Karimganj जिले के Tarabhusan नमाक स्थान पर हुआ है. आज के समय यानि 2022 मे विधायक Bijoy Malakar की उम्र 42 वर्ष है.

अब यदि बात करे उनके परिवार की तो Bijoy Malakar की पिता का नाम Sankar Malakar है और माता का नाम Pranoti Malakar है. जानकारी के लिए बता दे Bijoy Malakar ने अब तक शादी नहीं की है.

Bijoy Malakar
Bijoy Malakar

इसके साथ ही बात करते है उनके शिक्षा जीवन की तो उन्होंने Karimganj जिले के सरकारी स्कूल से 10वी कक्षा की पढ़ाई की है.

अन्य विधायक के बारे में पढ़े

Bijoy Malakar की Bio Data

नामबिजॉय मालाकार (Bijoy Malakar)
पिताशंकर मालाकार (Sankar Malakar)
माताप्रणोति मालाकारी (Pranoti Malakar)
जन्म1 जनवरी 1980
उम्र42 वर्ष
शैक्षिक योग्यता10th
पेशाPolitics
पदRatabari, MLA
चुनाव क्षेत्रRatabari Constituency
पार्टीभारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)
पताTarabhusan lane, Karimganj, Assam

Bijoy Malakar की Political Career

Bijoy Malakar की Political Career 2019 मे शुरू हुआ था. जानकारी के लिए बता दे वे 2019 में राताबारी से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे.

यह तब हुआ था जब उन्होंने 2019 मे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में असम विधान सभा के उपचुनाव विजेता हुए थे और उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि उस समय के राताबारी विधायक कृपानाथ मल्लाह असम के करीमगंज निर्वाचन क्षेत्र से 17 वीं लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में चुने गए थे.

जिस वजह से 2019 में Bijoy Malakar को MLA के लिए चुना गया और तब से ही उनका Political Career शुरू हो गया. लेकिन इससे पहले भी वे एक कार्यकर्त्ता के रूप में काम कर रहे थे.

अब यदि बात करे 2021 मे हुए असम विधानसभा चुनाव की तो उन्होंने Sambhu Sing Mallah को हरा कर Ratabari असम विधानसभा चुनाव मे फिर से जित हासिल की है और Ratabari विधानसभा के MLA बन गए.

Bijoy Malakar Net Worth

Bijoy Malakar की कुल Net Worth 70.9 लाख रुपये है जिसमें से 18.9 लाख रुपये चल संपत्ति है और 52 लाख रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं.

अब यदि बात करे उनकी कुल आय की तो उनकी कुल आय 1.4 लाख रुपये है. जिसमें से 1.3 लाख रुपये स्वयं की आय है. बिजॉय मालाकार की कुल देनदारी 2.1 लाख रुपये है.

Bijoy Malakar के कुछ रोचक तथ्य

  • Bijoy Malakar 2019 मे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में असम विधान सभा के राताबारी उपचुनाव मे विजेता हुए.
  • उसके बाद Bijoy Malakar 2021 में फिर राताबारी से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे.
  • उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
  • बिजॉय मालाकार अभी 42 वर्ष के हो चुके है.

FAQs

Q. बिजॉय मालाकार कोन है?

Ans : बिजॉय मालाकार असम के राताबारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक है.

Q. बिजॉय मालाकार की Political Career कब शुरू हुआ?

Ans : बिजॉय मालाकार की Political Career 2019 मे शुरू हुआ था.

Q. बिजॉय मालाकार कोन से पार्टी से है?

Ans : बिजॉय मालाकार भारतीय जनता पार्टी से है.

मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

अन्य विधायक के बारे में पढ़े

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म