घर से छिपकली कैसे भगायें: मेरे घर में भी बहुत छिपकलियां हैं। जिन्हे देख कर एक अजीब सा लगता है। एक बार तो छिपकली का बच्चा दूध में गिर गया पता ही नहीं चला सुबह जब दूध फ्रिज से निकाला और छन्नी से छाना तो मरा हुआ छिपकली का बच्चा निकला।
अच्छा हुआ मैने सीधे उसे गरम नहीं किया। उस छिपकली के बच्चे के कारण लगभग एक किलो दूध फेकना पड़ा। मरा हुआ छिपकली का बच्चा देखकर मन इतना विचलित हो गया कि दूध लेना ही बंद कर दिया। इसी प्रकार कई बार बिस्तर और पहनने वाले कपड़ों में भी छिपकलीया निकल आती है।
छिपकली के मल और लार में सल्मोलेना नाम का बैक्टेरिया पाया जाता है। जिससे आपको फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है। बाजार में इन्हे मारने के लिए कई विषैले केमिकल्स मिलते हैं । लेकिन इनका उपयोग करने से छिपकली मर जाती है। उसके बाद मरी हुई छिपकली को बाहर फेकना भी एक सरदर्द बन जाता है।
तो आइए अब देर न करते हुए जानते है छिपकली को घर से भगाने के लिए घरेलू उपाय कौनसे है?
छिपकली को घर से भगाने के लिए घरेलू उपाय कौनसे है?
वैसे छिपकली को घर से भगाने के लिए यह निम्न घरेलू उपाय अगर आजमाए तो इनसे छुटकारा मिल सकता है। लेकिन आप रोज रात को इन्हे इस्तेमाल करे, खास कर किचन और washroom में।
- लाल मिर्च और काली मिर्च को खड़ा लाकर सिल पर खूब महीन पीस लें। फिर उसे आवश्यकता के अनुसार पानी में मिलाकर घर के कोने आदि में छिड़क दें। इससे छिपकली भाग जाती हैं।
- एसा माना जाता है की मोर के पंख घर में लगाने से भी छिपकली भाग जाती हैं।
- लहसुन की कुछ कलियों को दरवाजे और खिड़कियां पर रखने से कुछ राहत जरूर मिलती है।
- आप छिपकली को घर से भगाने के लिए अंडों का भी उपयोग कर सकते है, क्युकी अंडों की गंध से भी छिपकली भाग जाती हैं।
इसके अलावा कई लोग यह भी कहते है की साँप पाल लो फिर छिपकली नही आएगी। लेकिन यह उपाय वास्तव में व्यर्थ हैं. आप इसे आजमा के अपना वक्त वर्वाद ना करे. इस पोस्ट में बाताए गई घरेलु उपायो को इस्तेमाल करे. इससे आपको काफी राहत मिल सकती है.
पुरी तरह से छिपकली से छुटकारा पाने के लिए ये करे
यदी आप पुरी तरह से छिपकली से छुटकारा पाना चाहते है तो निचे बताए गए उपायों का प्रोयोग करे. तभी आप अपने घर से छिपकली को भगा सकते है.
पहला उपाय: पेस्ट कंट्रोल करे
घर से छिपकली को भगाने का सबसे पहला उपाय है कि आप अपने घर से मक्खी, और छोटे मोटे सभी प्रकार के कीड़े मकोड़े भगा दें। उसके लिए आपको पेस्ट कंट्रोल की सेवा लेनी पड़ेगी।
पेस्ट कंट्रोल वाले 700 से लेकर 2000 तक मे छिपकलियों की सुपारी लेते हैं, साथ ही वह उनके आने जाने और छुपने के सभी रास्ते बंद कर देते हैं। सबसे आसान और सटीक उपाय यही है।
घर में छिपकली होती ही इसीलिए है ताकि वो वहां पर मिल रहे कीड़े मकोड़े, कॉकरोच आदि को खा सके। सबसे पहले आप उसके भोजन की व्यवस्था को बंद कीजिए।
दूसरा उपाय: चूना (खाने वाला) का उपयोग
घर को सब तरफ से छिपकली प्रूफ बनाइये, रोशनदान, खिड़कियाँ, दरवाजों के किनारे की खाली जगह, हर तरफ जाली लगवाइए या उस स्थान को सीमेंट/चूने आदि से भर दें। छिपकली को चूना (खाने वाला) पसन्द नही होता इसलिए ऐसे स्थानों में चूना भरने से छिपकलियां दूर रहती हैं।
तीसरा उपाय: प्याज़ के रस का उपयोग
छिपकलियां आपको छुप कर देखती रहती हैं, घूरती रहती हैं, और जब आप उनको नही देख रहे होते तब वो चुपचाप एक जगह से दूसरी जगह पर आत्मा की तरह भटकती हैं।
लेकिन छिपकली अपने छुपने की जगह से आपके नज़र के सामने आने के लिए हमेशा एक ही रास्ता चुनती है। इसलिए उनके रास्ते को बाधित रखिये, इसके लिए भी आप चूना या प्याज़ के रस का उपयोग कर सकते है।
सब मिला के आप ये याद रखिये की छिपकली संसार का सबसे ढीठ reptile है, उसको कुछ फर्क नही पड़ता आप मोर पंख से भगाओ या लाठी से। इसलिए उपाय एक ही है, जिसे आप सर्जिकल स्ट्राइक या पेस्ट कंट्रोल कह सकते है.
उम्मीद करता हु आपको हमारी घर से छिपकली कैसे भगायें? की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और आपकी मददगार साबित हुई होगी यदि आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.
अन्य पोस्ट पढ़े –
- नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं?
- मोबाइल का डाटा हमेशा ऑन रखने से कौन-कौन से नुकसान हैं? | Mobile Ka Net Hamesha Chalu Rakhne Ke Disadvantage
- क्या आपका WhatsApp Chatting कोई और पढ़ रहा है, ऐसे करे चेक वरना WhatsApp Hack हो जाएगा
- लड़कियां सोने से पहले क्या सोचती हैं? लड़के जानकर रह जायेंगें हैरान