Silchar24 News: यह मामला शोणितपुर जिले में देखने को मिला। पुलिस ने जमीन के नीचे से लाखों रुपये बरामद किए। 15 लाख रुपये को घर के आंगन में दफना के रखा था। शोनीतपुर पुलिस ने उस पैसे को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 3 बजे जिले के पंचपमेल निवासी स्वयंभू कबीराज अब्दुल करीम के घर छापेमारी कर रुपये बरामद किया है. शोनीतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया था।
पुलिस की सूचना पर अब्दुल करीम मौके से फरार हो गया। वह एक तांत्रिक है। उन पर पहले भी कार चोरी का आरोप लग चुका है।
अन्य खबरे: