Check Aadhaar Voter ID Link Status, ऐसे करे चेक वोटर-आधार लिंक स्टेटस

Check aadhaar voter id link status – इस पोस्ट में आपको यह पता चलेगा की आप घर बैठे वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक हुआ है की नहीं इसे कैसे देख सकते है. यदि आपने अपना वोटर आईडी और आधार कार्ड को पहले ही लिंक कर लिया है तो आपको एक Tracking Code या Reference Number मिल गया है. जिसके मदद से Voter-Aadhar Link Status Check किया जा सकता है.

आइये जानते है की आप कैसे Check कर सकते है Voter ID Card और Aadhar Card Link Status को Online अपने Mobile से. इससे पहले आपको बता दू की जिसने अभी तक Voter ID-Aadhar Link नहीं किया है उन्हें हमारी पिछला पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए जिसमे पूरी जानकारी दिया गया है.

Voter id aadhar card link status check online

Check aadhaar voter id link status:

  1. सबसे पहले Voter-aadhar Link की Tracking Code अपने पास रखे. वोटर-आधार लिंक ऑनलाइन करते वक़्त आपको एक रिसीप्ट मिला होगा या एक यूनिक कोड दिया गया है जिससे Status को चेक कर सकते है.
  2. इसके बाद nvsp.in वेबसाइट पर जाए और वहा से Track Application Status पेज पर क्लिक करे. इस पेज में आपको Application Number या Tracking Code को फॉर्म में भरना है.
  3. Track Application Status पेज में पहले राज्य चुने फिर एप्लीकेशन नंबर या Reference ID एंटर करे. इसके बाद Track Status button पर क्लिक करे.
  4. इसके बाद इस पेज में आप देख सकते है आपका वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड लिंक हुआ है की नहीं. यदि आप चाहे तो इस पेज को प्रिंट कॉपी भी ले सकते है.
Check voter aadhar link status online

नोट: यदि आप मोबाइल से चेक कर रहे है तो आपको इस पेज को डेस्कटॉप वर्शन में ओपन करना होगा इसके बाद ही मोबाइल से चेक कर पायेंगे. इसके लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र का प्रोयोग करे.

उम्मीद है की इस जानकारी से आप अपने वोटर और आधार का लिंक स्टेटस को चेक कर पायेंगे. यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.

अन्य पोस्ट पढ़े

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म