Epic number क्या है और epic number search या check कैसे कर सकते है. elector photo identity card से सम्बंधित पूरी जानकारी इस लेख में पढ़े.
यदि आपका epic no या voter card नहीं है या epic no search के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है. क्युकी इस लेख में हम बात करने वाले है epic card download, electoralsearch, epic number check आदि के बारे में.
आइये सबसे पहले यह जानते है की epic no क्या होता है और इसका क्या उपयोग है.
Epic Number क्या है?
EPIC मतदाता फोटो पहचान पत्र (elector photo identity card) है. ईपीआईसी नंबर (EPIC Number) वोटर आईडी कार्ड नंबर है. जो Voter id card की एक पहचान पत्र नंबर है.
मतदाता पहचान पत्र (Voter id card) भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है जो मुख्य रूप से उन भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है जो देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनावों में अपना वोट डालते समय 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
आप मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) से epic no का पता लगा सकते हैं. यह वोटर आईडी कार्ड में आपकी फोटो के ठीक ऊपर होता है.
Epic Number Check
यदि आप epic number search करके elector photo identity card check करना चाहते है तो यह कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास आपका Voter ID Card होना जरुरी है. क्युकी epic no वोटर आईडी कार्ड में होता है.
यदि आपके पास Voter id card नहीं है तो Voter id card apply या epic number apply करना होगा. इसके लिए आपका उम्र 18 साल के ऊपर होना जरुरी है. epic number होने से आप देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनावों में अपना वोट डाल पायेंगे.
यदि epic no search करना चाहते है या Voter id card online check करना है तो इसके लिए आपको electoralsearch website में जाना पड़ेगा. इस बारे में हमने पहले ही जानकारी दी हुई है पिछलें पोस्ट में, यहाँ क्लिक करे और पढ़े.
- epic number check करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में electoralsearch website खोले. इसके बाद एक पॉपअप आएगा उसे क्लोज करे.
- अब आप epic number search कर सकते है. Voter id card check करने के लिए Search by details या epic no search इन दोनों विकल्प में से किसी एक का उपयोग करे.
- यदि आपने नया वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया है और अभी बस epic no मिला है तो उसे भी यहाँ से search कर सकते है.
- epic number search कर लेने के बाद वोटर आईडी कार्ड की सभी डिटेल्स मिल जाएगा. यदि आप चाहो तो वोटर डिटेल्स की एक प्रिंट कॉपी ले सकते है.
Voter ID card or epic number check से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.
Epic Card Download
जैसे की आपको पता है EPIC का पूरा नाम elector photo identity card है. यदि आपको EPIC number मिल गया है तो अब आप epic card download कर सकते है. क्युकी Election Commission of India अब e-Voter id card download करने की सुबिधा देती है.
e epic card download करके आप कही भी इसका उपयोग कर सकते है. क्युकी प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड मिलते मिलते बहुत समय लग जाता है इसलिए अब e epic card की सुबिधा उपलब्ध करवाईं गई है.
आइये जानते है की आप epic card online download कैसे कर सकते है.
जानकारी के लिए बता दे की यदि आप पूरी डिटेल में जानना चाहते है की Voter id card download या e-Voter id card ऑनलाइन से कैसे किया जाता है तो आपको हमारी पिछलें पोस्ट को पढ़ना चाहिए जिसमे पूरी जानकारी दिया गया है. ये रहे वोटर या इ-वोटर कार्ड डाउनलोड करने की पोस्ट लिंक, यहाँ से जाने.
मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. यदि आपको यह वेबसाइट या पोस्ट पसंद है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.
अन्य पोस्ट पढ़े:
- New Voter ID Card Online Apply करना हुआ और भी आसान, जानिए पुरी प्रक्रिया
- Voter ID Card और Adhar Card Link करे ऐसे, जानिए आप घर बैठे कैसे कर सकते हैं
- Check Aadhaar Voter ID Link Status, ऐसे करे चेक वोटर-आधार लिंक स्टेटस
- Voter ID Card Download: Voter List और Duplicate Voter ID Download यहाँ से करे
- PAN Card Apply: अब आप घर से पैन कार्ड की अप्लाई करे ऐसे [Simple Process]