Mihir Kanti Shome BJP की मशहुर नेता जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे मे

Mihir Kanti Shome असम के Bharatiya Janata Party के बहुत ही जनप्रिय राजनेता है. जानकारी के लिए बता दे Mihir Kanti Shome राजनितिक के अलावा Business भी करते है. इसके साथ ही ये Udharbond विधानसभा के विधायक है.

तो आइए देर ना करते हुए जानते है Udharbond के मशहुर BJP नेता Mihir Kanti Shome के बारे मे विस्तार से.

Mihir Kanti Shome के जीवनी

Mihir Kanti Shome का जन्म 2 अगस्त 1966 मे Udharband विधानसभा के Salaganga नामक स्थान पर हुआ है. आज के समय यानि 2022 मे Mihir Kanti Shome की उम्र 56 बर्ष है.

उनके स्वर्गीय पिता का नाम Mohitosh Shome है, उनके पिता Udharband क्षेत्र के एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता रह चुके थे और स्वर्गीय माता का नाम Bakul Rani Shome है.

Mihir Kanti Shome
Mihir Kanti Shome

इसके साथ ही उनके पत्नी का नाम Debjani Shome है. अब यदि बात करे Mihir Kanti Shome की शैक्षिक योग्यता की तो उन्होंने Udharband के Durganagar Nayaram Higher Secondary स्कूल से 10वी कक्षा की पढ़ाई की है.

Mihir Kanti Shome की Bio Data

नाममिहिर कांति शोम (Mihir Kanti Shome)
पितामोहितोष शोम (Mohitosh Shome)
माताबकुल रानी शोम (Bakul Rani Shome)
पत्नीदेबजानी शोम (Debjani Shome)
जन्म2 अगस्त 1966
उम्र56 वर्ष
शैक्षिक योग्यता10th
स्कूल Durganagar Nayaram Higher Secondary
पेशाPolitics
पदUdharband, MLA
चुनाव क्षेत्रUdharband Constituency
पार्टीभारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)
पताSalgana, Udharbond, Cachar, Assam

Mihir Kanti Shome की Political Career

Mihir Kanti Shome की छात्र जीवन से ही सपना रहा है की वे एक बहुत बढ़े नेता बन के देश का सेवा करे. जिसके लिए MLA Mihir Kanti Shome ने पढ़ाई करने के बाद राजनीति मे काम करना शरु कर दिया. करीब 25 साल तक राजनीति मे काम करने के बाद आज वे Udharband के बहुत ही जनप्रिय विधायक बन गए है.

जानकारी के लिए बता दे उन्होंने 2011 में Udharband निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में असम विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमे उन्हें कुल वोट 11,329 मिले थे और कांग्रेस पार्टी के अजीत सिंह को 56,755 वोट मिले, जिसके कारण Mihir Kanti Shome हार गए.

इसके बाद फिर से 2016 में Mihir Kanti Shome ने BJP के उम्मीदवार के रूप में Udharband निर्वाचन क्षेत्र से असम विधान सभा चुनाव लड़ा और उन्हें 54,204 वोट मिले. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के अजीत सिंह को 45,598 वोट मिले थे जिसके कारण अजीत सिंह हार गए और Mihir Kanti Shome को असम विधान सभा के लिए चुना गया.

अब यदि बात करे 2021 की हुए असम विधानसभा चुनाव की तो 2021 मे Mihir Kanti Shome ने 61,745 वोटो से जित हासिल की और Udharband निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बन गए.

Mihir Kanti Shome Net Worth

Mihir Kanti Shome की कुल Net Worth 42.6 लाख रुपये है जिसमे से 26.6 लाख रुपये चल संपत्ति है और 16 लाख रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं.

इसके साथ ही उनकी कुल आय 8.6 लाख रुपये है और जिसमें से 8.6 लाख रुपये स्वयं आय है. अब यदि बात करे मिहिर कांति शोम की कुल देनदारी की तो उनकी कुल देनदारी 1.4 लाख रुपये है.

Mihir Kanti Shome के कुछ रचोक तथ्य

  • Mihir Kanti Shome ने 2016 में Udharband निर्वाचन क्षेत्र से असम विधान सभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस पार्टी के अजीत सिंह को हरा कर विजेता हुए.
  • 2021 में हुए असम विधानसभा चुनाव मे Mihir Kanti Shome ने कांग्रेस पार्टी के अजीत सिंह को हरा कर फिर से अपना पद हासिल किया.
  • 2021 में हुए असम विधानसभा चुनाव मे Mihir Kanti Shome को 61,745 वोट मिले और वे Udharband निर्वाचन क्षेत्र से विजेता हुए.

FAQs

Q. मिहिर कांति शोम कोन हैं?

Ans : मिहिर कांति शोम असम विधानसभा क्षेत्र के विधायक है.

Q. मिहिर कांति शोम कितने वोटो से विजेता हुए है?

Ans : मिहिर कांति शोम 61,745 वोटो से विजेता हुए है.

Q. मिहिर कांति शोम कोन से पार्टी से हैं?

Ans : मिहिर कांति शोम भारतीय जनता पार्टी से है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Mihir Kanti Shome Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म