Muolhoi Haflong Assam: क्या आपने Muolhoi Haflong के बारे में सुना है. यदि नहीं तो में आपको बता दू यह असम राज्य का Dima Hasao district के Haflong शहर का एक बहुत ही सुन्दर इलाका है.
यदि आप Haflong घुमने का मन बना रहे है तो आपको इस जगह में एकबार जरुर जाना चाहिए. जिसके लिए आपको इस जगह के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है.
इस लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. ताकि आपको इस जगह के बारे में पुरी जानकारी हो सके. तो आइए अब देर न करते हुए जानते है Muolhoi Haflong Assam के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से.
Muolhoi Haflong Assam
जैसे की हमने बताया Muolhoi असम के Haflong Town के एक बहुत ही खुबसूरत इलाका है. यह इलाका देखने में बहुत ही सुन्दर है. इसके साथ ही इस इलाके में 6500 से ज्यादा लोग रहते है. Muolhoi की आबादी जातीय हमार लोगों के विभिन्न समुदायों को दृढ़ता से दर्शाती है।
क्युकी इस इलाके में सबसे ज्यादा हमार जाती के लोगो रहते है. अब आइए बात करते है Muolhoi के इतिहास की तो, में आपको बता दू Muolhoi नाम पूर्ववर्तियों द्वारा दिया गया था जिसका अनुवाद “एक सुखद पहाड़ी ताला” (a pleasant hill lock) है। इसका नाम लीची फल पर भी पड़ा है, जिसे हमार भाषा में Muolhoi कहा जाता है.
हमारी अन्य पोस्ट पढ़े:
- Haflong Assam, Popular Tourist Places, Hotels
- Gargaon Town in Assam – जानिए असम के बहुत ही खुबसूरत शहर Gargaon के बारे मैं
Muolhoi Haflong Assam में कौनसे धर्म के लोग रहते है?
अब यदि बात की जाए की Muolhoi में कौनसे धर्म के लोग रहते है की तो इस इलाके में सबसे ज्यादा प्रोटेस्टेंट ईसाई (Protestant Christians) रहते है. जो इस इलाके के कुल आवादी का 99% है. इसके साथ ही इस इलाके में हिन्दू और मुस्लिम धर्म के भी लोग रहते है.
Muolhoi Haflong Assam Education
Muolhoi में लगभग 90 प्रतिशत साक्षरता दर है. जो पुरे हाफलोंग के साक्षरता दर को बहुत दर्शाती है. इसके साथ ही Muolhoi में पार्टनरशिप मिशन सोसाइटी, मुओलहोई हाई स्कूल, नारज़रेथ मॉडल हाई स्कूल, एलार्ज़ेट स्कूल और विभिन्न निम्न प्राथमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालयों जैसे विभिन्न शैक्षणिक संस्थान आसपास के पार्टनरशिप मिशन सोसाइटी में पाए जा सकते हैं।
Muolhoi Haflong Assam Pin Code
बहुत बार हमारे मन में यह बात आती है की Muolhoi Haflong Assam Pin Code क्या होगा. तो में आपको बता दू की Muolhoi Haflong Assam Pin Code 788819 है. जिसके मदद से आप इस जगह को Google Map में भी देख सकते है.
इसके अलावा आप इस जगह में यदि कुछ पार्सल भेजना चाहते है तो इस पिन कोड के मदद से भेज सकते है. जिसमे आपको बहुत ही आसानी होगी.
FAQs
Q. Muolhoi हाफलोंग की पिन कोड क्या है?
Ans: Muolhoi हाफलोंग की पिन कोड 788819 है.
Q. Muolhoi हाफलोंग में सबसे ज्यादा कौनसे धर्म के लोग रहते है?
Ans: Muolhoi हाफलोंग में प्रोटेस्टेंट ईसाई धर्म के लोग कुल आवादी के 99% है. जो की इस इलाके के सबसे ज्यादा है.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी Muolhoi Haflong Assam पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।
हमारी अन्य पोस्ट पढ़े:
- Haflong Assam, Popular Tourist Places, Hotels
- Gargaon Town in Assam – जानिए असम के बहुत ही खुबसूरत शहर Gargaon के बारे मैं
- Mini Taj Mahal in Guwahati – आगरा का ताजमहल कैसे गुवाहाटी आया?
- Best Hill Station In India – All States Hill Station
- Best Hill Station is Assam
- Places to Visit in Silchar – Park, Temple, Lake