Scheduled Caste Population in Assam

Scheduled Caste Population in Assam: क्या आप जानते है Scheduled Cast Population in Assam के बारे में, यदि नहीं जानते है तो आप बिलकुल सही जगह पे है, क्युकी आज हम हमारे इस पोस्ट में Assam Population के साथ Scheduled Cast Population in Assam के बारे मे चर्चा करने वाले है, तो आए देर न करते हुए जानते है इस बिषय को विस्तार से.

Assam Population

भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार, असम में 64,06,471 घर हें, जिनमे 3 कोरोड़ 12 लाख 5 हजार (3,12,05,576) लोग रहते हें, इसके साथ ही उसमे 1 कोरोड़ 59 लाख 39 हजार (1,59,39,443) पुरुष और 1 कोरोड़ 52 लाख 66 हजार (1,52,66,133) महिलाए हें.

Scheduled Caste Population in Assam
Scheduled Caste Population in Assam

अब यदी असम राज्य का लिंगानुपात देखे तो असम में 958 पुरुष के तुलना में लगभग 943 महिलाए हें, जो भारत का रास्ट्रीय ओसत हें.

इसके साथ ही असम राज्य की शाक्षरता दर 61.46% हें, जिसमे 66.3% पुरुष शाक्षर हें और 56.4% महिलाए साक्षर हें. असम का कुल क्षेत्रफल 78438 बर्ग कीमी हें और जनसंख्या की घनत्व 398 प्रति वर्ग कीमी हें.

Assam Population Highlights

Number of Households6406471
Population31205576
Male Population15939443 (51.08%)
Female Population15266133 (48.92%)
Children Population4638130
Area78438 km2
Population density/km2398
Sex-ratio958
Literacy61.46%
Male Literacy66.3%
Female Literacy56.4%
Scheduled Tribes (ST) %12.45%
Scheduled Caste (SC) %7.15%

Scheduled Caste Population in Assam

जैसे की हमने जाना 2011 के जनगणना के हिसाब से असम राज्य का जनसंख्या 3 कोरोड़ 12 लाख 5 हजार (31205576) हें. उसी हिसाब से असम में scheduled caste population 7.15% हें. अब यदि इसे हम जनसंख्या आंकड़े के अनुसार समझे तो वह असम कुल जनसंख्या के 7.15% यानि 22 लाख 31 हजार (2231198) होता हें. इसके अलावा भी असम में अन्य कास्ट के लोग भी रहते है.

FAQs

Q. असम में अनुसूचित जाति की जनसंख्या कितना है?

Ans: असम में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 22 लाख 31 हजार है.

Q. असम का कुल जनसंख्या कितना है?

Ans: 2011 की जनगणना के अनुसार असम का कुल जनसंख्या 3 कोरोड़ 12 लाख 5 हजार है.

हमें उम्मीद है की आपको हमारी Scheduled Cast Population in Assam पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।

इसके साथ ही यदी आप असम से जुड़ी नई नई जानकारी रखने में रुची रखते है तो Silchar24.in को फॉलो करना ना भूले. क्युकी हम हमारे इस ब्लॉग में हमेशा असम से जुड़ी नई नई जानकारी अपडेट करते रहते है.

यह भी पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म