Siddique Ahmed, INC की मशहुर नेता जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे मे

Siddique Ahmed असम के दुसरे ऐसे विख्यात Indian National Congress पार्टी के विधायक है. जो अपने दिए हुए वचनों को श्रद्धा पूर्वक पालन करते है. जिसके कारण उनके क्षेत्र के लोग उनका बहुत ही आदर और सम्मान करते है.

जानकारी के हिसाब से Siddique Ahmed राजनीतिक के अलावा एक बहुत ही बढ़े Business men भी है. तो आइए देर ना करते हुए जानते है Karimganj South के मशहुर नेता Siddique Ahmed के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से.

Siddique Ahmed के जीवनी

Siddique Ahmed की उम्र 56 वर्ष है. उनका जन्म Karimganj जिले के Dhalopar नामक स्थान पर हुआ है. Siddique Ahmed की स्वर्गीय पिता का नाम Abdul Raquib है, जो एक बहुत ही महान व्यक्ति थे और माता का नाम Sirijan Khatun है.

उन्होंने 1991 मे Anima Begum से शादी की है और वे अपने शादीशुदा जीवन मे बहुत ही खुस है. इसके साथ ही उनके चार बहुत ही प्यारे बच्चे है. जिसमे से तिन बेटे है और एक बेटी है.

Siddique Ahmed
Siddique Ahmed

अब यदि बात करे उनके शैक्षिक योग्यता की तो उनके परिवार की आर्थीक स्थिति बहुत ही दुर्वल होने के कारण उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गाव से प्राप्त की है. उसके बाद उन्होंने Karimganj जिले के Baraigram नामक स्थान पर स्थित Jafargarh Extended H.S School से 10वी की पढ़ाई की है.

अन्य विधायक के बारे में पढ़े

Siddique Ahmed Bio Data

नामसिद्दीकी अहमद (Siddique Ahmed)
पिताअब्दुल रकीबी (Abdul Raquib)
मातासिरिजन खातून (Sirijan Khatun)
पत्नीअनिमा बेगम (Anima Begum)
बच्चेतिन बाटे और एक बेटी
जन्म1 अक्टूबर 1962
जन्म स्थानKarimganj, Dhalopar
उम्र56 वर्ष
शैक्षिक योग्यता10th Pass
स्कूलJafargarh Extended H.S School
कुल सम्पति96.86 लाख
पेशाPolitics
पदKarimganj South, MLA
चुनाव क्षेत्रKarimganj South Constituency
पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)
पताDhalopar, Karimganj, Assam

Siddique Ahmed की Political Career

Siddique Ahmed ने अपने Political Career मे करीब चार बार असम विधानसभा चुनाव लड़ा है. 2001 मे उन्होंने जीवन का पहला असम विधानसभा चुनाव लड़ा और उनके क्षेत्र के लोगो ने Siddique Ahmed को बहुत सारे वोटो से विजेता बनाया. क्युकी Siddique Ahmed को पता था की जनता उनकी बहुत ही आदर और सम्मान करते है. उन्होंने 2001 मे हुए असम विधानसभा चुनाव मे 31,639 वोटो से जित हासिल कि थी.

2001 मे हुए असम विधानसभा चुनाव मे Siddique Ahmed ने कांग्रेस के बहुत ही मशहुर नेताओ मे से एक थे.

इसके साथ ही 2006 मे असम विधानसभा चुनाव मे एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप मे Siddique Ahmed ने भारतीय जानता पार्टी के नामचीन नेता Sipra Goon को 29,007 वोटो से हरा कर असम विधानसभा के लिए चुने गए थे.

अब यदि बात किया जाए 2011 की असम विधानसभा चुनाव की तो उन्होंने Trinamool Congress के बिधायक Ekbal Hussain को 45,395 वोटो से हरा कर फिर से 2011 में Karimganj South के बिधायक बने थे.

आखिर 15 साल बाद उनको हार का सामना करना पढ़ा. 2016 के असम विधानसभा चुनाव मे AIUDF के उम्मीदवार Aziz Ahmed Khan से वे हार गए. उस समय Siddique Ahmed को कुल 53,644 वोट मिले थे और Aziz Ahmed Khan को 58060 वोट मिले थे. जिसके कारण उनको हार का सामना करना पड़ा था.

उस हार के बाद फिर से उन्होंने 2021 मे असम विधानसभा चुनाव लड़ा और फिर अपना पद हासिल किया. 2021 के चुनाव जितने के बाद वे Karimganj South के MLA बन गए.

Siddique Ahmed Net Worth

अब यदि बात कि जाए Siddique Ahmed की Net Worth के बारे मे तो उनका कुल Net Worth 52.1 लाख रुपये है जिसमे से चल संपत्ति के रूप मे 25.8 लाख रुपये शामिल है.

इसके साथ ही 26.3 लाख रुपये अचल संपत्ति है और उनकी कुल आय 15 लाख रुपये है. जिसमे से 9.5 लाख रुपये स्वयं की आय है.

Siddique Ahmed के कुछ रोचक तथ्य

  • 2001 मे उन्होंने उनके जीवन का पहला असम विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्होंने Karimganj South निर्वाचन क्षेत्र मे अपने जित का तिरंगा लहराया.
  • उसके बाद फिर से 2006 मे असम विधानसभा चुनाव लड़ा और जित हासिल किया.
  • 2011 की असम विधानसभा चुनाव मे उन्होंने Trinamool Congress के बिधायक Ekbal Hussain को 45,395 वोटो से पराजित किया.
  • लेकिन 2016 के असम विधानसभा चुनाव मे AIUDF के उम्मीदवार Aziz Ahmed Khan से हार गए.
  • 2021 मे उन्होंने असम विधानसभा चुनाव लड़ा और अपना पद फिर से हासिल किया.
  • वे अपने जीवन काल में चार बार Karimganj South के MLA रह चुके है.

FAQs

Q. सिद्दीकी अहमद कौन है?

Ans: सिद्दीकी अहमद असम राज्य के Karimganj South विधानसभा क्षेत्र के विधायक है.

Q. सिद्दीकी अहमद कितने वोटो से विजेता हुए है?

Ans: सिद्दीकी अहमद 58,904 वोटो से विजेता हुए है.

Q. सिद्दीकी अहमद कौन से पार्टी से है?

Ans: सिद्दीकी अहमद Indian National Congress पार्टी से है.

मुझे उम्मीद है कि आपको Siddique Ahmed Biography जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

अन्य विधायक के बारे में पढ़े

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म