Suzam Uddin Laskar AIUDF की मशहुर नेता, जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे मे

Suzam Uddin Laskar असम के अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के एक जनप्रिय राजनेता हैं और इसके साथ ही Suzam Uddin Laskar बर्तमान Katlichera के MLA भी है.

क्या आप इनके बारे में जानते है, यदी नहीं तो आइए देर ना करते हुए जानते है Suzam Uddin Laskar की Biography के बारे मे विस्तार से.

Suzam Uddin Laskar के जीवनी

Suzam Uddin Laskar की जन्म 1 जुलाई 1967 मे Mahammedpur Part II नाम के स्थान में हुआ है. उस हिसाब से आज उनका उम्र 55 वर्ष है. उनके स्वर्गीय पिता का नाम तज़मुल उद्दीन लस्कर है.

अब यदि बात करे Suzam Uddin Laskar के शिक्षा की तो उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग़व से ही प्राप्त किया है. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए Lala Rural College से Pre-University की Degree हासिल की है.

Suzam Uddin Laskar
Suzam Uddin Laskar

इसके साथ ही उन्होंने फरहाना बेगम लस्कर से शादी की है. Suzam Uddin Laskar गाँव के रहने वाले है. उनके गाव का नाम है Mahammedpur Part II, यह एक गांव बहुत ही खुबशुरत गांव है.

यहाँ के लोग Suzam Uddin Laskar से बहुत ही प्यार करते है. इसका एक मात्र कारण यह है की ये यहाँ के लोगो का बहुत मदद करते है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suzam Uddin Laskar की Bio Data

नामसुजाम उद्दीन लस्कर (Suzam Uddin Laskar)
पितातज़मुल उद्दीन लस्कर (Tazmul Uddin Laskar)
पत्नीफरहाना बेगम लस्कर (Farhana Begum Laskar)
जन्म1 जुलाई 1967
उम्र55 बर्ष
शैक्षिक योग्यता12th, Pre-University Degree
पेशाराजनीति
पदKatlichera, MLA
चुनाव क्षेत्रKatlichera Constituency
पार्टीऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (All India United Democratic Front)
पताMahammedpur Part II, Hailakandi, Assam

Suzam Uddin Laskar की Political Career

Suzam Uddin Laskar असम के एक अखिल भारीतय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के राजनेता है. वह 2016 मे असम विधानसभा चुनाव मे Katlichera निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता गौतम रॉय को हराकर Katlichera विधानसभा के लिए चुने गए थे.

इसके बाद फिर से सुजम उद्दीन लस्कर ने 2021 मे Katlichera निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जित हासिल की है.

2021 मे Suzam Uddin Laskar को 2016 के मुकावले बहुत ही ज्यदा वोट मिला था. उनको कुल 79,769 वोट मिला था.

Suzam Uddin Laskar Net Worth

Suzam Uddin Laskar की कुल Net Worth 99.6 लाख रुपये है. जिसमे चल संपत्ति के रूप मे 65.6 लाख रुपये है और अचल संपत्ति के रूप मे 34 लाख रुपये शामिल है.

अब यदि बात करे उनकी कुल आय की तो उनकी कुल आय 28.6 लाख रुपये है. जिसमे से 23.6 लाख रुपये स्वयं की आय है.

Suzam Uddin Laskar के कुछ रोचक तथ्य

  • Suzam Uddin Laskar 2016 मे असम विधानसभा चुनाव मे Katlichera निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए थे.
  • कांग्रेस नेता गौतम रॉय को हराकर Suzam Uddin Laskar ने Katlichera चुनाव मे विजेता बने थे.
  • फिर 2021 मे Suzam Uddin Laskar Katlichera के MLA चुने गए.
  • 2021 मे Suzam Uddin Laskar को 2016 के मुकावले बहुत ही ज्यदा वोटो मिला था.

FAQs

Q. Suzam Uddin Laskar कोन हैं?

Ans : Suzam Uddin Laskar असम राज्य के Katlichera विधानसभा के विधायक यानि एक MLA है.

Q. Suzam Uddin Laskar कितने वोटो से विजेता हुए थे?

Ans : Suzam Uddin Laskar 79,769 वोटो से विजेता हुए थे.

Q. Suzam Uddin Laskar कोन सी पार्टी से हैं?

Ans : Suzam Uddin Laskar All India United Democratic Front पार्टी से हैं.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Suzam Uddin Laskar Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म