Total Area of Assam: असम, भारत के नार्थ ईस्ट का एक बहुत ही खुबसूरत राज्य है. जो की चाय के लिए पुरी दुनिया में प्रशीद्ध है. लेकिन कई बार हमारे मन में यह प्रश्न आता है की असम राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना है? (Total Area of Assam).
इसी प्रश्न का उत्तर आज हम लेकर आए है हमारे इस Total Area of Assam पोस्ट में. जिसमे हमने इस विषय को विस्तार से बताया है. तो आइए अब देर न करते हुए जानते है Total Area of Assam कितना है?
Total Area of Assam कितना है?
असम राज्य वेसे तो नार्थ ईस्ट के बाकी राज्य से काफी बड़ा है. इसके साथ ही असम राज्य में अभी कुल (assam total district 2022) 35 जिले है. जो नार्थ ईस्ट में सात राज्य के सीमा से लगा हुआ है. अरुणाचल प्रदेश, मोनीपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल और दो देश। बांग्लादेश और भूटान।
जिसके वजह से असम का कुल क्षेत्रफल (Total Area of Assam) 78,438 km2 है. यानि असम 30,285 वर्ग मील के क्षेत्र को कवर करता है। जिसमें से 98.4% क्षेत्र ग्रामीण है। असम देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 2.4% हिस्सा साझा करता है और देश की 2.6% आबादी को आश्रय प्रदान करता है।
इस राज्य में दो बड़े बड़े घाटी है. राज्य की अधिकांश आबादी ब्रह्मपुत्र घाटी के 32 जिलों और बराक घाटी के 3 जिलों (कछार, करीमगंज और हाईलाकांदी) में अपनी दो प्रमुख नदी प्रणाली की हरी-भरी घाटियों में रहती है।
हमें उम्मीद है की आपको हमारी Total Area of Assam पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।
अन्य पोस्ट पढ़े –