Voter ID Card और Adhar Card Link करे ऐसे, जानिए आप घर बैठे कैसे कर सकते हैं

Voter id card link with aadhar in hindi: घर बैठे कैसे लिंक होगा वोटर-आधार? पुरे देश में जोरो शोरो से वोटर और आधार कार्ड का लिंक किया जा रहा है. यदि आपने अभी तक अपने या अपने परिवार का वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है तो जल्दी से निचे दिए गए चरणों को फॉलो करे और घर बैठे वोटर और आधार को लिंक करे.

1 अगस्त से देश के सभी राज्य में यह प्रक्रिया चालू हो गई है. अब तक बहुत सारे लोगो ने वोटर और आधार को लिंक कर लिया है. वही वोटर-आधार को लिंक करने के लिए आप किसी भी साइबरकैफ़े से करवा सकते है.

इसके अलेवा वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में मुफ्त में मोबाइल एप्प उपलब्ध है जिसके मदद से आप घर बैठे किसी का भी वोटर-आधार को लिंक कर सकते है.

voter-id-aadhar-link-hindi
voter-id-aadhar-link-hindi

आइये आसान सा स्टेप्स को समझते है की आप अपने मोबाइल से घर बैठे बिना किसी को पैसे दिए कैसे वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते है.

Voter id card link with aadhar in hindi:

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोले और Voter Helpline App को आपका मोबाइल में इनस्टॉल करें. ये एंड्रॉयड और iOS, दोनों ही यूजर्स के लिए मौजूद है.
  2. इसके बाद Voter Registration पर क्लिक करे. फिर Electoral Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें और उसे खोलें. इसके बाद ‘Lets Start’ पर क्लिक करें.
  3. अपना मोबाइल नंबर डालें. नंबर डालने के बाद इस पर OTP आएगा. जो OTP आया है, उसे डालें और फिर ‘Verify’ पर क्लिक करें. फिर ‘Yes I Have Voter ID’ पर क्लिक कर ‘Next’ पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद अपना वोटर आईडी नंबर (EPIC) डालें, अपना राज्य चुनें और ‘Fetch details’ पर क्लिक करें. फिर ‘Proceed’ पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
  5. फिर अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ऑथेंटिकेशन की जगह डालें और ‘Done’ पर क्लिक करें.
  6. आखिरी में आपके फॉर्म 6-B का प्रिव्यू पेज खुलेगा. इसमें अपनी सारी डिटेल्स चेक करने के बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें.
  7. अब आपको एप्लीकेशन सबमिट होने की एक Tracking Code मिल जाएगा इसे मोबाइल से Screenshot लेकर रख ले. हो सके तो एक Print copy रखे जिससे भविष्य में Track करके देख सकते है की Voter और Aadhar Link Success हुआ है की नहीं.

इसे भी पढ़े: Voter-Aadhar Link Status Online कैसे Check करते है?

इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी का भी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मडिया में शेयर अवश्य करे.

अन्य पोस्ट पढ़े

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म