Zubeen Garg असम के मशहुर Singer जानिए उनकी पूरी Bioghraphy यहाँ से

Zubeen Garg असम के एक मशहुर सिंगर है. आज के समय में Singer Zubeen Garg को कौन नहीं जनता है. जानकारी के लिए बता दे जुबीन का पूरा नाम जुबीन बोरठाकुर है लेकिन लोग उन्हें जुबीन गर्ग के नाम से जानते हैं. जुबीन जो हर भाषाओं मे गाने गाते है, जिसके कारण पुरे असम मे जुबीन की गाने की हर कोई देवानी है. वे बचपन से ही गाना गाते आ रहे है.

Zubeen Garg बचपन मे अपने गाव मे छोटे मोटे प्रतियोगीता मे भाग लिया करते थे. जिसमे उन्होंने कोई सारे Trophy और Medal हासिल किए हुए है. जिससे उनको और उत्साह मिला और वे इस सिंगिंग के कला को लोगो तक पहुँचा पाए.

यदि आपको असम के मशहुर सिंगर Zubeen Garg के बारे मे नहीं जानते है तो आप सही जगह मे है. क्युकी हम हमारे इस पोस्ट के द्वारा इनकी पूरी जानकारी देने वाले है.

Zubeen Garg की जीवनी

Zubeen Garg का जन्म 18 नवंबर 1972 मे मेघालय जिले मे स्थित एक बहुत ही खुबसूरत गाव तुरा मे हुआ है. अब यदि बात किया जाए उनके माता और पिता की तो उनके पिता का नाम Mohini Borthakur है. इसके अलावा Mohini Borthakur एक एसीएस अधिकारी भी रह चुके हैं.

Zubeen Garg के स्वर्गीय माता का नाम Ily Borthakur है, जो एक बहुत अच्छी गायिका थीं, इसके साथ ही वे एक Dancer से अभिनेत्री भी बनी थी. लेकिन उन्होंने इन सभी प्रतिभाओं को अपने शौक के रूप में लिया और कभी भी खुद को एक पेशेवर कलाकार में नहीं बदला.

Zubeen Garg Bioghraphy
Zubeen Garg Bioghraphy

Ily Borthakur यानि उनकी माता ने उनको एक बहुत ही बढ़ा सिंगर बनाने के लिए अपनी सारे सपने को पीछे छोड़ कर Zubeen को अपने घर पर ही सारे हुनर सिखाने में दिलचस्पी ली और यही कारण है कि जुबीन हमेशा अपनी माँ को अपना पहला गुरु मानता रहा है. जुबीन का कहना है की आज वे जो कुछ भी है शिर्फ़ उनके माँ के वजह से है.

इसके साथ ही बता दे जुबीन की दो बहुत ही प्यारी बहन भी है. हिसमे से एक का नाम जोंकी बोरठाकुर है. वे भी संगीत जगत की एक बहुत ही बढ़ी और प्रसिद्ध गायिका थीं. जिनकी दुर्भाग्य से 2002 में एक Car दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

दुसरी बहन का नाम Palme Borthakur है, वे फिल्मो मे काम करती है. जो वर्तमान में गुवाहाटी में रह रही एक भरत नाट्यम नर्तकी है.

अन्य पोस्ट के बारे में पढ़े

Zubeen Garg Bio Data

नामजुबीन गर्ग (Zubeen Garg)
पितामोहिनी बोरठाकुर (Mohini Borthakur)
माताइली बोरठाकुर (Ily Borthakur)
बहनपाल्मे बोरठाकुर (Palme Borthakur) और जोंकी बोरठाकुर (Jonky Borthakur)
पत्नीजोंकी बोरठाकुर (Garima Saikia Garg)
जन्म18 नवंबर 1972
जन्म स्थानमेघालय, तुरा
उम्र49 वर्ष
कॉलेजJ.B.College, B. Barooah College
कुल सम्पति279 करोड़
पेशागायक
पताRamchai Hills, Ganesh Nagar, Noonmati, Guwahati, Assam 781004

Zubeen Garg Education Life

जुबीन ने अपनी पर्थामिक शिक्षा असम के अलग अलग स्थानों से की है की जैसे जोरहाट, करीमगंज, बिजनी और तामूलपुर.

इसके अलावा उन्होंने गुरु रोबिन बेनर्जी से तबला शिखा और गुरु रोमोनी राय से असमिया लोक संगीत सीखा. वह जोरहाट के J. B. College मे भी गए और फिर वे अपने परिवार के स्थायी रूप से गुवाहाटी में बसने के बाद विज्ञान स्नातक की पढ़ाई करने के लिए B. Barooah College में गए.

लेकिन उन्होंने अपना स्नातक पूरा नहीं किया क्योंकि उनकी रुचि संगीत में थी. जिसके परीणाम स्वरुप 1992 में आयोजित युवा महोत्सव में अपने पश्चिमी एकल प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया. जो उनके इस उपलब्धि ने एक गायक के रूप में उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया.

Zubeen Garg Wife

जुबीन ने 4 फरवरी 2002 को Garima Saikia Garg से शादी की. Garima Saikia Garg एक पेशेवर रूप से प्रशंसित फैशन डिजाइनर हैं.

जुबीन एक बार अपनी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से शादी से पहले मिले थे। जिसमें गरिमा ने जुबीन के एलबम अनामिका और माया को सुनकर बेहद मधुर गीत लिखा। यह गाना सुनकर जुबीन को बहुत पसंद आया और जुबीन ने गरिमा को फिर से एक और गाना लिखने के लिए कहा।

इस प्रकार उन दोनों मे दोस्ती हूही और एक साथ काम करते करते कब ये दोस्ती प्यार मे बदल गया उन दोनों को पता ही नहीं चला. फिर धीरे धीरे उन्होंने Dating शुरू कर दी और आखिरकार एक दिन जुबीन ने उन्हें प्रपोज किया.

जिस पर गरिमा ने Positive सहमति दी. जैसे हर रिश्ते मे उतार-चढ़ाव होते हैं. वैसे ही उनके रिश्ते भी सहज नहीं थे. गरिमा के माता-पिता खासकर के उनके पिता उनके रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.

जिसके कारण वे दोनों को अलग भी होना पड़ा था. हालांकि समय के साथ वे एक साथ वापस आ गए और गरिमा के परिवार ने भी उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया.

Zubeen Garg Family

Zubeen Garg की बहुत ही खुशहाल परिवार है. इसके साथ ही बात किया जाए उनकी परिवार के लोगो के बारे मे तो उनके परिवार की सभी व्यक्ति गीत की दुनिया से जुड़े हुए है. इसी कारण Zubeen Garg का परिवार हर पल खुशियों से भरा होता है.

जानकारी के लिए बता दे उनके परिवार मे कुल 6 सदस्य है. जिनमे से एक Zubeen Garg और उनके पिता Mohini Borthakur और माता Ily Borthakur है.

इसके साथ ही Zubeen Garg के दो बहन है. एक Jonky Borthakur, दूसरा Palme Borthakur है. अंत में उनके साथ Zubeen Garg की पत्नी Garima Saikia Garg भी रहती है.

अब यदि बात किया जाए Zubeen Garg Child की तो उनकी कोई संतान नहीं है. फिर भी Zubeen Garg ने एक अच्छे पिता होने का फर्ज बखुबी निभायी है. उन्होंने अब तक लगभग 15 बच्चे को गोद लिया है.

Zubeen Garg Age

Zubeen Garg Age 18 नवंबर 1972 के हिसाब से 49 वर्ष है. इसके साथ ही वे आज भी बहुत स्वस्त और Fit है. Zubeen Garg अपनी शारीर का बहुत ही ख्याल रखते है जिसके कारण वे आज भी पहले की तरह उर्जावान है.

Zubeen Garg Awards

Zubeen को उद्योग मे उनके कार्यों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं. इसके साथ ही उन्हें पुरुषोत्तम दास पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

2005 में उन्हें फिल्म दीनबंधु के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन की Categories में 52 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए सम्मानित किया गया था.

उसी वर्ष उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक श्रेणी में फिल्म शुधु तुमी के लिए Bengal Film Journalists’ Association पुरस्कार जीता. इसके साथ ही 2005 में ही जुबीन गर्ग ने फिल्म रंग के लिए Best Male Playback Singer की Prague Cine पुरस्कार भी जीता है.

अब यदि बात किया जाए 2006 मे आई Gangster फिल्म के नया गाना या-अली गीत के बारे में तो उनको इस गाने के लिए भी Best Male Playback Singer की Global Indian फिल्म पुरस्कार मिला.

इसके बाद 2007 में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड, जी सिने अवार्ड, आईफा अवार्ड आदि के लिए Best Male Playback Singer का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही उनको आज भी कई सारे अवार्ड मिलते रहते है.

Zubeen Garg Net Worth

अब यदी बात करे Zubeen Garg Net Woth की तो उनकी कुल सम्पति करीब 3-5 Million USD है यानि भारत मे यह 279 करोड़ रुपये है.

Zubeen Garg के कुछ रोचक तथ्य

  • जुबीन गर्ग ने भारत की लगभग हर भाषा में और कुल 29 फिल्मों में काम किया है।
  • Zubeen Garg करीब 15 बच्चों को गोद ले चुके है.
  • ज़ुबीन ने अपनी पत्नी Garima Saikia Garg से एक पत्र के माध्यम से मुलाकात की थी.
  • एक साथ काम करते करते कब ये दोस्ती प्यार मे बदल गया उनको पता ही नहीं चला.
  • Zubeen Garg के खुद के कोई भी बच्चे नहीं है.
  • उन्होंने अपने जीवन में 56 से ज्यादा अवार्ड्स जीते है.
  • Zubeen Garg की कुल सम्पति करीब 279 करोड़ रुपये है.

FAQs

Q. जुबीन गर्ग ने कितने फिल्मो मे काम किया है?

Ans: जुबीन गर्ग ने करीब 29 फिल्मों मे काम किया है.

Q. जुबीन गर्ग अब तक कितने पुरस्कार जीते है?

Ans: जुबीन गर्ग ने करीब 56 से भी ज्यदा पुरस्कार जीते है.

Q. जुबीन गर्ग की कुल Net Worth कितनी है?

Ans: जुबीन गर्ग की कुल Net Worth करीब 279 करोड़ रुपये है.


मुझे उम्मीद है कि आपको Zubeen Garg Biography जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

अन्य पोस्ट के बारे में पढ़े

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म