Silchar News Today: आज हुई असम कैबिनेट की बैठक में सरकार ने शिक्षा और पर्यटन से जुड़े कई अहम फैसले लिए. प्रमुख निर्णयों में मेधावी छात्रों के लिए स्कूटर का वितरण था। हर साल की तरह इस साल भी 12वीं बोर्ड पास करने वाली मेधावी लड़कियों को स्कूटर दिया जाएगा।
लेकिन इस साल सरकार ने भी पुरुष छात्रों को पीछे नहीं छोड़ने का फैसला किया है. अन्य फैसलों में कैबिनेट ने अगले सत्र की बैठक सिलचर में करने का फैसला किया है।
हर साल की तरह इस साल भी 12वीं कक्षा में ‘फर्स्ट डिविजन’ से उत्तीर्ण मेधावी लड़कियों को स्कूटर दिया जाएगा। इस साल कुल 29,748 लड़कियों को स्कूटर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 6,052 लड़कों को स्कूटर भी मिलेगा। इसके लिए 258.9 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
वितरण इस साल 30 नवंबर से शुरू होगा, पहला लॉट कामरूप और कामरूप मेट्रो के छात्रों को मिलेगा और धीरे-धीरे अन्य जिलों में जारी रहेगा।