आज देश के कई इलाकों में कुचिधरा के नाम पर हड़कंप मचा हुआ है। किसी भी गली या गांव में अनजान लोगों को देखकर स्थानीय लोग शक की निगाह से देख रहे हैं। कुचिधरा के कारण कई लोगों की जान भी चली गई। अनजान व्यक्ति को देखते ही स्थानीय लोग मारने-पिटने के लिए दौड़ने लगते है।
अगर आप कुचिधरा के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। हम बात करने जा रहे हैं कुचिधरा क्या है और इससे कैसे बचा जाए।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी किसी भी तरह से किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है। वही जानकारी अभी तक सुनिश्चित नहीं है।
आइये कुचिधरा (kuchidhara kya hai) के बारे में जानते है.
कुचिधरा (Kuchidhara) क्या है?
कुचिधरा उन लोगो को बोला जाता है जो किसी इंसान या बच्चे को अपहरण करके किसी शुनशान जगह पर ले जाता है. ऐसी शुनशान जगह पर ले जाने के बाद उसका हत्या करके उसका शरीर का अंग को काटके निकाल लेता है.
सुनने को मिला है की कुचिधरा खासकरके बच्चो को किडनैप करता है. इसके बाद बच्चो के किडनी, दिल, लीवर आदि ऐसी जरुरी चीजें निकाल लेता है और बाकि बचा हुआ मृत बॉडी वही पर छोड़ देता है.
हमारी टीम इस विषय पर अभी तक यकींन नहीं किया है. लेकिन जिस तरह से लोगो के बिच चर्चा हो रही है इसे यकीनन सच माना जा सकता है. वही जिला के डेपुटी कमिश्नर और एस.पि. द्वारा यह सूचना है की लोगो को इस विषय में ज्यादा आतंक नहीं होना है. क्युकी अभी तक किसी भी पुलिस स्टेशन में इस तरह की रिपोर्ट नहीं मिला है.
लेकिन फिर भी लोगो के बिच में बच्चे पकड़ने वाले लोग या कुचिधरा को लेकर हडकंप मचा हुआ है. इन्होने कहा है की यदि ऐसी कोई व्यक्ति नजर आये तो कृपया अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करे. आगे जो भी करना है ये प्रशासन के द्वारा किया जायेगा.
यदि किसी व्यक्ति पर शक है तो उनसे पूछताछ करे, जल्दबाजी करते हुए कानून को अपने हाथ में ना ले. आप से निवेदन है की किसी भी व्यक्ति को मारने-पीटने से बचे क्युकी यदि वह व्यक्ति बेकशुर निकल गया तो आपके ऊपर क़ानूनी कारवाई हो सकता है.
कुचिधरा (Kuchidhara) कैसा दिखता है?
कुचिधरा एक आम आदमी है जो बिल्कुल आपकी और हमारी तरह है। लेकिन ऐसे लोगों का काम यह होता है कि वे इंसानों की किडनी, लीवर, दिल आदि जरूरी चीजें निकाल लेते हैं। सूत्रों से पता चला है कि उनके पास एक बैग है। इसमें एक चाकू, रस्सी और शांत या बेहोश करने वाला इत्र शामिल है।
जानकारी से पता चला है कि ये लोग कभी भिखारियों के वेश में घूमते हैं तो कभी कार लेकर लोगों का अपहरण कर लेते हैं. अभी तक जितनी भी जानकारी प्राप्त हुई है, वह कुचिधरा पुरुष ही हैं।
कुचिधरा (Kuchidhara) से कैसे बचे?
कुचिधरा से बचने का उपाय, अगर आपको लगता है कि यह कुचिधरा सच है तो आप निम्न तरीकों से इससे बच सकते हैं। कुचिधरा से सुरक्षित रहने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान से समझना होगा।
जैसे –
- अगर आपके बच्चे हैं तो उनकी देखभाल करें। बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें। अगर आपके बच्चे कहीं जा रहे हैं तो उसके साथ जा सकते हैं।
- आप बच्चों को स्कूल छोड़ते समय जा सकते हैं ताकि वे सुरक्षित महसूस करें। वही बच्चों को इस बारे में जरूर बताया जाए कि कोई अनजान व्यक्ति पास बुलाएं या कुछ खाने को दे तो वह न लें।
- यदि आप रात में कहीं बाहर जाते हैं तो कृपया घर जल्दी आ जाएं। ऐसे सुनसान रास्तों पर चलते समय अपना ख्याल रखें।
- अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो पहले अपने घर के सदस्य को बता दें। ताकि घर वालों को इस बात की ज्यादा चिंता न करनी पड़े।
इसके अलावा आप जहां भी जा रहे हैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। जरा सी भी देरी हो तो तुरंत खबर ले लें कि क्या हुआ या अभी कहां है. सतर्क रहे और सुरक्षित रहे …
कुचिधरा (Kuchidhara) मिले तो क्या करू?
यदि आपको किसी अनजान व्यक्ति दिखे या किसी व्यक्ति पर शक है तो आपको उनसे पूछताछ करनी है. इसके अलेवा आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित कर सकते है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की कृपया किसी अनजान व्यक्ति पर प्रहार या मार-पिट ना करे.
खबरों से पता चला है की, इस तरह कई लोगो को कुचिधरा समझकर स्थानीय लोग मारने-पीटने लगता है, वही बाद में पता चला की ये व्यक्ति कुचिधरा नहीं है बल्कि पड़ोसी गावं का लड़का है. जिसे कुचिधरा समझकर सभी उनके ऊपर टूट पड़ा मारने के लिए.
Kuchi Dhara Kya Hota Hai in Hindi – कुचिधरा की यह जानकारी सच या झूट, यह अभी तक सुनिश्चित नहीं हुआ है. फिर भी मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि यह जानकारी काम की है तो इसे आगे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.
अन्य पोस्ट पढ़े:
- Ramanuj Gupta College Viral Video News – कॉलेज के 7 स्टूडेंट्स सस्पेंडेड, कक्षा में गले लगाने का वीडियो वायरल
- Silchar News: कालाइन बाजार में ATM लूट की घटना, जानिए कैसे हुई लुट…
- News Update: अंडमान द्वीप में 24 घंटे में 24 बार देखा गया भूकंप, इससे लोग है दहशत में
- Assam News: असम राइफल्स ने 1 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की, जाने कैसे